Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले 136 संस्कृति मॉडल स्कूलों की की स्थापना

भिवानी


शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले 136 संस्कृति मॉडल स्कूलों की की स्थापना
आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक इन स्कूलों में सुविधाओं के साथ अंग्रेजी मीडियम से पढ़ा सकेंगे बच्चें
संस्कृति मॉडल स्कूलों की मान्यता होगी सीबीएसई से, पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरू
भिवानी जिला में सात स्कूल बने संस्कृति मॉडल स्कूल
शिक्षा विभाग की प्राईवेट स्कूलों को टक्कर देने की पहल
मॉडल स्कूल में चयन होने के बाद अब लगेंगी अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं
आगामी सत्र 2020-21 में दाखिले किए जाएंगे आरंभ

For Detailed News-


भिवानी, प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा देने के लिए योजना तैयार की गई है, जिसके तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खंड स्तर पर सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की थी, जिसके तहत भिवानी के सेठ किरोड़ीमल राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल का चयन मॉडल स्कूल के रूप में चयन हुआ है। इस योजना के तहत अब प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दे सकेंगे। इसके तहत प्रदेश के सभी 136 खंडों में संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए हैं। इसके तहत भिवानी जिला के सात खंडों में कुल सात स्कूलों को संस्कृति मॉडल स्कूल बनाया गया हैं। इन स्कूलों को मान्यता भी सीबीएसई से दिलवाई जाएगी। कि नियम 134 के तहत विशेष आरक्षण का प्रावधान भी इन विद्यालय में होगा। बताया कि अब मॉडल स्कूल में आगामी सत्र 2020-21 में दाखिले आरंभ कर दिए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

निजी स्कूलों के विरोध के बावजूद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा से सम्बन्धित विद्यालयों को जुर्माना राशि भरने का एक मौका और दिया

भिवानी: 

For Detailed News-

निजी स्कूलों के विरोध के बावजूद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2019 एवं वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 से सम्बन्धित विद्यालयों को जुर्माना राशि भरने का एक मौका और दिया है। यह जुर्माना राशि पहले 5 जून तक भरी जानी थी लेकिन निजी स्कूलों द्वारा राशि के भुगतान का ऐलान करने के बाद अब बोर्ड ने 10 जून तक बढ़ा दिया है। इस मामले पर न ही शिक्षा बोर्ड और न ही प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन पीछे हटने के मूड़ में दिखाई नहीं दे रही है। यहां उल्लेखनीय होगा कि बोर्ड प्रशासन ने इन निजी स्कूलों का रिजल्ट रोकने की धमकी भी दी थी। वीरवार को यहां जारी बयान में बोर्ड के चेयरमैन डा.जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि मार्च-2019 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा ड्यूटी पर अनुपस्थित रहे पर्यवेक्षकों के निजी विद्यालयों से पांच हजार रूपये जुर्माना राशि जमा करवाई जानी थी। इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए जिन विद्यालयों द्वारा आन्तरिक मूल्यांकन / आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाईन नहीं भरे थें उनसे पांच सौ रूपये प्रति परीक्षार्थी एवं अधिकतम पांच हजार रूपये जुर्माना राशि बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने के लिए गत 20 मई से 25 मई तक का समय दिया गया था।   कुछ विद्यालयों द्वारा निर्धारित समय में पांच हजार रूपये जुर्माना राशि नहीं भरी एवं आन्तरिक मूल्यांकन / आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाईन नहीं भरे, उनको 5 जून से 10 जून 2020 तक जुर्माना राशि एवं अंक ऑनलाईन भरने हेतु बोर्ड वैबसाईट पर दिए गए लिंक पर जुर्माना राशि भर सकते हैं। जिस भी विद्यालय से समय पर जुर्माना प्राप्त नहीं होगा उनके विरूद्व सम्बद्वता विनियमों के अन्तर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं इस मामले में प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार शर्मा का कहना है कि वे इस मामले में किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश भर में सक्रिय सभी प्राईवेट स्कूलों के संगठनों को एक मंच पर एकत्रित कर संघर्ष किया जाएगा। आगामी दो-तीन दिन के दौरान भिवानी में प्रदेश स्तरीय बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी प्राईवेट स्कूल न तो जुर्माना भरेगा और जिस स्कूल द्वारा पहले जुर्माना भरा जा चुका है, उसे बोर्ड से वापिस जुर्माना राशि दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पहले ही बोर्ड की नीतियों को लेकर मोर्चा खोल चुकी है। उन्होंने कहा कि आगाती दो-तीन दिन के दौरान होने वाली बैठक में कई आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कोविड-19 महामारी के चलते डी.एल.एड. इण्टर्नशिप होगी ई-लर्निंग/ऑन-लाईन

भिवानी, 02 जून, 2020 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2019-2021 प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष 2018-2020 द्वितीय वर्ष की इण्टर्नशिप निर्धारित शैडूलय अनुसार अपै्रल माह में करवाई जानी थी। कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बन्द होने पर इण्टर्नशिप नहीं हो सकी थी, जिसे अब 08 जून, 2020 से ई-लर्निंग/ऑन-लाईन के माध्यम से करवाया जाना है।

For Detailed News-


इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण डी.एल.एड. इण्टर्नशिप निर्धारित शैड्यूल पर नहीं हो सकी थी। अब शिक्षा बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2019-2021 प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष 2018-2020 द्वितीय वर्ष के छात्र-अध्यापकों द्वारा अपने घर पर ही रहकर विद्यालय मेंटर की सहायता तथा सरकार द्वारा शिक्षण हेतु लगाए गए एजुसेट के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न टी०वी० चैनलों पर प्रतिदिन प्रसारित शिक्षण कार्यक्रम के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जानी है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2016 द्वितीय वर्ष, प्रवेश वर्ष-2017 प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2018 प्रथम वर्ष के छात्र-अध्यापक किन्ही कारणवश निर्धारित अवधि में विद्यालय इण्टर्नशिप कार्यक्रम पूर्ण नहीं कर सके थे। ऐसे छात्र अध्यापक भी पूर्व में आबंटित विद्यालय में इण्टर्नशिप पूर्ण कर सकेगें। उन्होंने बताया कि किसी भी छात्र-अध्यापक को विद्यालय कार्यग्रहण के सम्बन्ध में किसी प्रकार की भी समस्या आती है तो वह संबंधित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी/खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।


उन्होंने यह भी बताया कि डी.एल.एड. विद्यालय इण्टर्नशिप कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी संबंधित शिक्षण संस्थाओं को प्रेषित कर दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना महामारी के चलते डी.एल.एड. विद्यालय इण्टर्नशिप कार्य करते समय नियमों को ध्यान में रख कर समाजिक दूरी का पालन करते हुए पूर्ण करवाया जाना है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा राज्य की आई.टी.आई. में पढऩे वाले सभी छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं कक्षा की समकक्षता प्रदान की गई है।

सिरसा, 25 जुलाई। 


              हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा राज्य की आई.टी.आई. में पढऩे वाले सभी छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं कक्षा की समकक्षता प्रदान की गई है। इस निर्णय से आई.टी.आई. के विद्यार्थियों को अब नौकरी तथा उच्च शिक्षा के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। 

 बोर्ड के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्षों में आई.टी.आई. से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रशिक्षु 10वीं व 12वीं कक्षा की समकक्षता पाने हेतु अंग्रेजी व हिन्दी भाषा के विषय का पेपर देने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पोर्टल http://www.bsehexam2017.in/OpenReappear/login.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त, 2019 है।
                उन्होंने बताया कि 10वीं स्तर के आई.टी.आई. व्यवसायों के विद्यार्थियों को दो वर्षीय कोर्स पूर्ण करने उपरान्त 12वीं स्तर की समकक्षता प्राप्त करने हेतु 12वीं स्तर की हिन्दी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी होगी। यह समकक्षता एक वर्षीय 10वीं स्तर के आई.टी.आई. कोर्स व दूसरे वर्ष की अप्रैन्टिसशिप करने उपरान्त भी विद्यार्थियों को उपलब्ध रहेगी।

Watch This Video Till End….

 इसी प्रकार, 8वीं स्तर के आई.टी.आई. व्यवसायों के विद्यार्थियों को दो वर्षीय कोर्स पूर्ण करने उपरान्त 10वीं स्तर की समकक्षता प्राप्त करने हेतु 10वीं स्तर की हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं की परीक्षा देनी होगी। यह समकक्षता एक वर्षीय 8वीं स्तर के आई.टी.आई. कोर्स तथा दूसरे वर्ष की अप्रैन्टिसशिप करने उपरान्त भी विद्यार्थियों को उपलब्ध रहेगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा में इस बार बीजेपी ने इतिहास रच दिया है,यहां बीजेपी सभी 10 सीटों से आगे चल रही

पंचकुला:

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों (Haryana Election Results 2019) पर मतगणना हो रही है!हरियाणा में इस बार बीजेपी ने इतिहास रच दिया है! 

हरियाणा में मोदी मैजिक साफ नजर आ रहा है! रुझानों में यहां बीजेपी सभी 10 सीटों से आगे चल रही है!वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है! लेकिन यहां पल-पल समीकरण बदल रहे हैं!

कांगेस के दीपेंद्र हुड्डा और भाजपा के अरविंद शर्मा के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है! लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं!

2014 में मोदी लहर के बावजूद  दीपेंद्र हुड्डा ने जीत हासिल की थी! हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से संजय भाटिया आगे चल रहे हैं! वह ढ़ाई लाख वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं!

हरियाणा में कांग्रेस और आईएनएलडी का सफाया हो सकता है!

यहां कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगता दिख रहा है!

हरियाणा की 10 सीटों में किस सीट पर किस का कितना जीत का मार्जिन चल रहा है देंखे।

  1. अंबाला
    रत्नालाल कटारिया कुमारी सैलजा से 1 लाख 84 हजार वोट से आगे
  2. भिवानी 
    धर्मवीर श्रृति चौधरी से 2 लाख 95 हजार वोट से आगे चल रहे है
  3. फरीदाबाद
    कृष्णपाल गुर्जर अवतार भढ़ाना से 2लाख 56 हजार वोट से आगे
  4. गुरूग्राम 
    राव इन्द्रजीत सिंह 2 लाख 79 हजार वोट से कैप्टन अजय यादव से आगे चल रहे
  5. हिसार
    बिजेन्द्र सिंह दुष्यंत चौटाला से 2 लाख 48 हजार वोट से आगे
  6. करनाल
    संजय भाटिया कांग्रेस के कुलदीप शर्मा से 4 लाख 48 हजार वोट से आगे
  7. कुरूक्षेत्र
    नायब सैनी निर्मल सिंह से 2 लाख 84 हजार वोट से आगे
  8. रोहतक
    अरविंद शर्मा अब दीपेन्द्र हुडा से 15 हजार वोट से आगे चल रहे है
  9. सिरसा
    सुनीता दुगल अशोक तंवर से 1 लाख 28 हजार वोट से आगे

10. सोनीपत 
रमेश कौशिक भुपेन्द्र सिंह हुडडा से 1 लाख 38 हजार वोट से आगे

 

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

धर्मवीर सिंह – कांग्रेस सत्ता सुख के लिए मतदाताओं को कर रही है गुमराह

भिवानी:

 महेंद्रगढ़-भिवानी के निवर्तमान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने कहा कि भिवानी सत्ता के सुख के लिए कांग्रेस पार्टी व उनके नुमाइंदे अक्सर जनता के बीच में आकर झूठा दिखावा व ढकोसला करके मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं।

उनकी नीति केवल एक ही है कि घर भरो और राज करो, जिसके लिए कांग्रेस किसी भी स्तर तक जाने के लिए तैयार है। कांग्रेस नेता जनता के बीच में जाकर झूठे वादे के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

जब जनता के बीच उनकी पोल खुलती है तो वह मगरमच्छ के आंसू बहाकर सहानुभूति बटोरने लग जाते हैं। वे गुरुवार को प्रचार-प्रसार अभियान के तहत महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। 

भाजपा प्रत्याशी ने लोहारू विधानसभा के खंड सिवानी के गांव ढाणी धीरजा, बल्हारा, हुणात, खेड़ा व धुलकोट में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभाओं को संबोधित किया।

सांसद धर्मवीर सिंह जनता से आह्वान कि किया जिस तरह वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता की कमान सौंपकर कांग्रेस के झूठ का नकाब उतारा था। उसी प्रकार वर्ष 2019 में भी नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता को एकजुट होकर मतदान करना होगा।

मोदी के नेतृत्व में आज देश उन शक्तिशाली देशों में शामिल हो गया जिसकी कभी काफी वर्षों तक सत्ता में राज करने वाले लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी।

जो केवल उन लोगों के लिए एक सपना मात्र था, लेकिन उस सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सच कर दिखाया और आज भारतवर्ष का लोहा पूरा विश्व मानता है।

सांसद धर्मवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रुप-डी की भर्तियों को लेकर भाई भतीजा वाद भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करके दिखाया है।

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि यदि आप के होनहार बच्चे सरकारी नौकरियों में अपनी काबिलियत के बल पर नौकरियां प्राप्त कर सकें तो सत्ता में भाजपा की सरकार को लाओ।

अगर केंद्र में भाजपा की सरकार होगी तो उसका फायदा प्रदेश की भाजपा सरकार के माध्यम से आमजन को होगा। उन्होंने कहा कि जो पूर्व की सरकारी अपनी सत्ता में नहीं कर सके वह इस वर्तमान सरकार ने करके दिखाया।

इस अवसर पर भाजपा नेता जेपी दलाल, नगर पालिका चेयरमैन सुरेश खटक, मार्केट कमेटी के चेयरमैन अनिल झांझरिया, उमेद पूर्व पार्षद, प्रदीप सुभाष, संजय शर्मा, रविंद्र मंडोली, मंडल अध्यक्ष बेल रामकुमार, मंडल अध्यक्ष जीवनी सोमवीर सांगवान, गोविंद बंसल पारस, रणधीर सांगवान व रोहतास श्योराण सहित अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।