Posts

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतेवाली में 106 लोगों ने रक्तदान किया


पंचकूला, बरवाला , 27 अगस्त- शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में 1965 के युद्व में शहीद हुए सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना स्कूल स्टाॅफ, गांव के सरपंच राॅकी राम व गांववासियों के सहयोग से लगाए गए शिविर में 106 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, शहीद पृथवी सिंह के दोस्त सरदारा सिंह जी ने दीप प्रज्जविलत करके किया। इस अवसर पर उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिला रोहिला , जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रही। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।

For Detailed News-


जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है। मानवता के हित के लिए सभी को बढ़चढ़ कर इस महान् कार्य में अधिक से अधिक भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में त्रिवेणी व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया इनकी देखभाल करने को कहा।

https://propertyliquid.com/


उप- निदेशक उर्मिल रोहिल्ला ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में फेस लिफटिंग के काम को देखा तथा प्राथमिक विद्यालय में सिल्वर ओक का पौधा लगाया। विद्यालय प्रशासन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि कोविड की इस महामारी के दौरान रक्त की आवश्यकता बढ़ गई है। ऐसे में युवाओं का उत्साह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई है।

जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया ने विद्यालय व गांववासियों के मानवता को दी इस महान् सहभागिता के लिए सभी का शुक्रिया किया। उन्होंने शहीद पृथ्वी सिंह की फोटो पर श्रद्वासुमन करने के बाद कहा कि देश के सच्चे सपूतों ने जिस प्रकार अपने प्राणों की आहूति देकर मां भारती को अर्पण किया है, ऐसे महान् सपूत को रक्तदान के रूप में सच्ची श्रद्वांजलि है। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में चंपा व आम का पौधा लगाया। प्राथमिक विद्यालय में फेस लिफिटिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।


स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिल रोहिल्ला, जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी की प्रधानाचार्या बिमला श्योराण, बंुगा के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा, खटौली के प्रधानाचार्या रूमा तथा अन्य विद्यालयों के अध्यापकों, गांव के सरपंच राॅकी राम , गांव के युवाओं जिन्होंने मानवता के इस नेक कार्य को सफल बनाया है , का धन्यावाद व अभिवादन किया।

In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला, 13 दिसम्बर-  हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें दूसरी बार हरियाणा विधानसभा में पंहुचने और विधानसभा अध्यक्ष बनने में बरवाला की जनता का पूर्ण सहयोग रहा है और अब वे बड़ी जिम्मेदारी से बरवालासियों की शिकायतों को दूर करेंगे। इसी उद्देश्य के फलस्वरूप इस खुले जनता दरबार का आयोजन किया गया है। 

बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

श्री गुप्ता आज यहां बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में लगाये गए खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। खुले दरबार में जनता की कुल 177 शिकायते सुनवाई के लिए आई थी। जिनमें से कईयों का मौके पर ही शिकायतो का निपटारा किया गया। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे बरवाला खंड की बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं का समाधान 15 दिन के अंदर कर उन्हें सूचित करें ताकि आगामी 14 फरवरी को वे जनता के समक्ष सकारात्मक रूप से जवाब दें सके।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है। जनता ने अपनी समस्याओं के समाधान और विकास के लिये उन्हें चुना है। ऐसे में उनका दायित्व है कि जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे। अधिकारियों के माध्यम से ही जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। अधिकारी चुस्त दुरस्त और कत्र्तव्य की भावना से ओतप्रोत होकर समस्या के समाधान में जुट जाये। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याए तात्कालिक तौर पर सुधारी जा सकती है और कुछ में थोड़ा समय लग सकता है परंतु एक महीना यदि बड़ी परियोजनाओं को छोड़ दें तो कई प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिये काफी है। 

श्री गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दे। उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायतें है कि इलाके में नशा अपने पैर पसार रहा है और इसनें युवाओं को अपनी गिरफत में ले रखा है। वे नशे का व्यापार करने वालों को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगे। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए की वे नशे के व्यापार करने वालो को सलाखों के पीछे डाल दे। छेड़छाड़ संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिये पुलिस को निर्देश दिये कि वे लड़कियों के स्कूलों के सामने पीसीआर की व्यवस्था रखें। उन्होेंने ग्राम पंचायतों, सरपंचों से आग्रह किया कि वे नौजवानों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करें। उन्हें हैल्मेट पहनने और अनुशासन बनाये रखने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभिभावक व समाज के अग्रणी युवकों को शिष्टाचार और महिलाओं को सम्मान करना अवश्य सिखाये ताकि समाज में महिलाओं के प्रति अपराध की घटनायें न हो। इस बारे में पुलिस को और सतर्क होकर महिलाओं की सुरक्षा करनी होगी। 

खुले दरबार में अधिकांश शिकायतें गांव की फिरनी को पक्का करने, बीपीएल, राशन कार्ड बनवाने, खेतों में ट्यूब्वैलों के बिजली कनैक्शन संबंधी थी, जिसके बारे में श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीपीएल व राशन कार्ड बनवाने का कार्य आॅन लाईन चला हुआ है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि फिर भी कोई समस्या है तो दूर करें। 

जिला उपाुयक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का समाधान निर्धारित समय पर कर दिया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बरवाला के सरपंच बलविंद्र गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। 


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन करते हुए विधायक व उपायुक्त।

बरवाला, 24 अगस्त


स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी पंचकूला द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 2 दिवसीय कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओ का उदघाटन विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता तथा उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने किया। स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी द्वारा बरवाला में आयोजित की जा रही 10वीं कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता हैं। जिसमें कबडडी की 24 और रस्साकसी की 6 टीमें भाग ले रही हैं।


विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने इस मौके पर उपस्थित गांववासियों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी युवाओं को नषे जैसी लत से बचाने के लिए प्रति वर्ष शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाती हैं। उन्होनंे कहा कि इन प्रतियोगिताओं से जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्षित करने का अवसर मिलता हैं, वहीं युवा वर्ग नषें जैसी आदतों से दूर रहकर खेल के मैदान के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित होता हैं। उन्होंने कहा कि कबडडी की प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को क्रमषः 51 हजार, 31 हजार और 15 हजार रूपए ईनाम दिए जाएगें। इसी प्रकार बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर और आॅल राउंडर खिलाड़ी के लिए 31 सौ रूपए विषेष प्रोत्साहन ईनाम रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि रस्साकसी में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 7100 रूपए और द्वितीय स्थान हासिल करने वाली टीम को 5100 रूपए का ईनाम दिया जाएगा। विजेता टीमों को 25 अगस्त को पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित करेगंे।

For Sale


उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जहां युवाओं को खेलों से जुड़ने का अवसर मिलता हैं, वहीं कबडडी और रस्साकसी जैसे ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन मिलता हैं। उन्होनंे कहा कि सरकार द्वारा नई खेल नीति के तहत अन्तर्राष्टीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों के आकर्षक ईनाम की व्यवस्था की गई हैं, वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को नौकरियों में भी अवसर दिया जा रहा हैं। उन्होनंे कहा कि गांव स्तर पर व्यायामषालाएं स्थापित की जा रही हैं और प्रत्येक जिला में स्कूल स्तर पर 20-20 खेल नर्सरिया स्थापित की जा रही हैं। उन्होनंे गांववासियांे का आहवान किया कि वे बच्चों की षिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेंलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करें क्यांेकि वर्तमान समय में खेलों में भी बच्चों का बेहतर केरियर हैं। इस मौके पर विधायक और उपायुक्त ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन भी किया।


इस अवसर पर स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, मार्किट कमेटी के चेयरमेन अषोक शर्मा, गांव के सरपंच बलजिन्द्र गोयल, तेजपाल गुप्ता, कैलाष मिततल, सुषील सिंगला, बलसिंह राणा, अमरजीत रैली, ओम प्रकाष सिंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

बरवाला में 1.11 करोड़ के सामुदायिक केन्द्र का लोकार्पण–केन्द्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया व विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने किया उद्घाटन

बरवाला, 10 अगस्त  

केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री व विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने आज बरवाला में 1.11 करोड़ रुपये की लागत से बने सामुदायिक केन्द्र का लोकार्पण किया। इस सामुदायिक केन्द्र में भूतल पर दो कमरे, रसोई, शौचालय और प्रथम तल पर दो वीआईपी रूम, शौचालय इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। सामुदायिक केन्द्र के साथ 30 वाहनो की पार्किंग व चारों ओर खुले स्थान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया, विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस मौके पर पौधारोपण भी किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने अपने स्वेच्छिक कोष से गांव के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रूपये का अनुदान भी दिया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि देश को आतंकवाद व अलगववाद से छुटकारा दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुछेद 370 व 35ए को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केन्द्र व हरियाणा सरकार के प्रयासों से पूरे देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन देकर केन्द्र में दोबारा सत्ता का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की जीत निश्चित है। 

Watch This Video Till End….

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर 2000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई  है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के पूरे हरियाणा का एक समान विकास हुआ है। पंचकूला जिला में गत पांच वर्षों में सडक़ों, पुलिों, बिजली, पानी जैसे वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि विकास की राजनीति का समर्थन करें। उन्होंने गत पांच वर्षों में हल्के में किये गये विकास कार्यों की भी विस्तारपूर्वक चर्चा की।

ग्राम पंचायत ने केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया, विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, पंचायत राज के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार, बीडीपीओ सुमन कादियान, भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, गांव के सरपंच विजेन्द्र गोयल, मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल, मार्किट कमेटी चेयरमैन अशोक कुमार, जिला परिषद सदस्य बंत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

पंचकूला ज़िले के खंड बरवाला के राजकीय वरिष्ठ, माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के सक्षम होने पर खंड स्तर के सम्मान समारोह का आयोजन बरवाला में किया गया।

पंचकूला , 1 अगस्त-

पंचकूला ज़िले के खंड बरवाला के राजकीय वरिष्ठ, माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के सक्षम होने पर खंड स्तर के सम्मान समारोह का आयोजन बरवाला में किया गया। खंड स्तरीय आयोजन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतेवाली की प्रधानचार्य श्रीमती साधना व अध्यापकों को जिला शिक्षा अधिकारी एच ० एस ० सैनी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


प्रधानचार्य श्रीमती साधना के इलावा विद्यालय की गणित, पीजीटी श्रीमती निशु , ईएसएचएम अजय, गणित अध्यापिका सविता , हिंदी अध्यापिका मंजू , संस्कृत अध्यापिका अनीता , जेबीटी अध्यापक प्रदीप ,जसमेर व विनोद को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सैनी ने अध्यापकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अध्यापकों ने विधार्थियों को सक्षम करके विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल करने में विभाग का जो सहयोग किया है , वो अति सराहनीय है। इसी प्रकार सक्षम प्लस में और अधिक मेहनत करके ज़िले को अग्रणी कतार में रखने के लक्ष्य पर केंद्रित करने की जरूरत है। जिससे कि भविष्य में भी पंचकूला जिला बेहतर प्रदर्शन कर पाए।


इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन , खंड शिक्षा अधिकारी, बरवाला , पूनम शर्मा , खंड शिक्षा अधिकारी , रायपुररानी श्री सतपाल , सक्षम के जिला नोडल अधिकारी , असिंदर भी मौजूद रहे ।

Watch This Video Till End….

In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है

पंचकूला, 12 अप्रैल-

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है।

यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि बरवाला तहसली क्षेत्र के किसान 15 से 19 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में सरसों की फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को बरवाला तहसील के गांव मौली, गोलपुरा, टाबर, बागवाली, बागवाला, भगवानपुर व भरैली में, 16 अप्रैल को फतेहपुर, विरान, भगराना, नयागांव, टोडा, नटवाल, जासपुर, ककराली में, 17 अप्रैल को बहबलपुर, बतावड, रिहावड, खटौली, सुखदर्शनपुर, बटवाल, ठंडारड में, 18 अप्रैल को बटवाला, सुल्तानपुर, जलौली, नग्गल, कामी, सुंदरपुर, अलीपुर  और प्लासप गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को बरवाला तहसील के ऐसे किसान जो 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पायेंगे, वे बरवाला मंडी में अपनी फसल बेच सकते है। 

उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे।