हरियाणा बजट 2019 : सरकार ने नहीं लगाया कोई नया टैक्स
चुनावी साल में हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने अपना आखिरी बजट आज पेश किया।
सोमवार को वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने साल 2019-20 का बजट पेश किया।
क्योंकि इसी साल हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं इस वजह से सरकार ने बहुत ही सोच समझकर बजट पेश किया है।
सरकार की कोशिश रही है कि मतदाताओं पर किसी भी तरह का कोई दबाव न बने। इसी लिए सरकार ने किसी भी तरह का अतिरिक्त कर नहीं लगाया है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कुल 1 लाख 32 हजार 165 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है।
इस बजट में महिला एवं बाल विकास के लिए 1504.98 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
SYL के लिए 100 करोड़ का बजट और जरूरत पड़ी तो SYL के लिए बजट बढ़ाया जाएगा.
आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए 223 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
इसके अलावा विकास एवं पंचायत विभाग के लिए 5194.16 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
बिजली विभाग के लिए 12988.62 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ है।
विशेषज्ञों की माने तो इस साल हरियाणा का बजट चुनाव को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
कुल मिलाकर ये बजट एक चुनावी बजट रहा। क्योंकि प्रदेश सरकार ने कोई भी नया कर नहीं लगाया है।
साथ ही सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई।