Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पटाखा बैन को लेकर बोले सीएम:-त्योहार को देखते हुए प्रदेश में 2 घण्टे देंगे पटाखे बजाने की इजाजत।

फतेहाबाद (हरियाणा)

For Detailed News-

फतेहाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से की प्रेस वार्ता, पटाखा व्यापारियों को दी राहत, कहा दीपावली पर दो घंटे पटाखे बजाने की लोगों को मिलेगी छूट,

इस से नहीं होगा पटाखा व्यपारियों का नुकसान, कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते सरकार द्वारा पटाखों पर लगाया गया था बैन, सोनीपत में लगातार जहरीली शराब की चलते हो रही मौत के मामले में भी बोले मुख्यमंत्री,

https://propertyliquid.com

कहा सरकार द्वारा इसमे की जा रही है सख्त कारवाई, किसान आंदोलन पर भी बोले सीएम, कहा किसान आंदोलन के नाम पर कांग्रेस द्वारा किसानों को बरगलाने का किया जा रहा है काम, कोंग्रेसी खुद विधानसभा में चर्चा करने से भी गए भाग, फतेहाबाद में पूर्व विधायक बलवान सिंह की भतीजी की शादी में शिरकत करने पहुचेंते थे मुख्यमंत्री।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

मौलवी ने तलाकशुदा महिला को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर किया रैप

फतेहाबाद:

 जिले के टोहाना शहर में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने ढाणी गिल्लावाली निवासी एक मौलवी पर झाड़ फूंक के माध्यम से इलाज के बहाने नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

महिला का आरोप है कि इसके बाद मौलवी लगातार पांच माह से उसे जान से मारने की धमकी देकर उससे दुराचार करता आ रहा है और बदनाम करने की धमकी देकर उससे रुपये भी ऐंठे। महिला की शिकायत पर मौलवी के खिलाफ केस दर्ज करके शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका कुछ समय पूर्व उसके पति से तलाक हो गया था। उसने बताया कि 4 साल पहले उसकी गिल्लावाली ढााणी निवासी मोहम्मद अली से जान पहचान हो गई थी जो झाड़ फूंक का काम करता था।

उसने बताया कि पति से तलाक के बाद वह बीमार रहने लगी थी और 4-5 माह पहले वह मौहम्म्मद अली उर्फ अली के पास झाड़ फूंक के माध्यम से ईलाज करवाने गई थी। मोहम्मद अली ने उसे अपने घर में उसे पीर का प्रसाद कहकर कुछ खाने को दिया, जिसके बाद उसे नशा हो गया और वह बेहोशी की हालत में चली गई।

आरोप है कि मौलवी ने उसके साथ मर्जी के बिना गलत काम किया। जब उसने गलत काम करने पर ऐतराज किया तो आरोपी ने कहा कि वो उसे पसंद करता है उसके बगैर रह नहीं सकता। 

For Sale

महिला के अनुसार बाबा ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वो उसे बदनाम कर देगा तथा जान से मरवा देगा। उसने बताया कि बाबा उससे कई बार डरा-धमकाकर गलत करता रहा तथा बदनाम करने की बात कहकर रुपये भी लेता रहा।

एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि पीडि़त महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ खिलाने, ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त ने किया फतेहाबाद मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिरसा, 17 मई।  

कहा मतगणना संबंधी सभी तैयारियां समय रहते कर लें पूर्ण, मतगणना में लगे हर अधिकारी व कर्मचारी को दें प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने फतेहाबाद के भोडिया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चारों विधानसभा फतेहाबाद, रतिया, टोहाना व नरवाना के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का भी निरीक्षण किया और एक बैठक लेकर संबंधित उपमंडलाधीश एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन किया। 

 उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि 23 मई को प्रात: 8 बजे मतगणना का कार्य आरंभ होगा। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9 विधानसभा आते हैं, जिसमें फतेहाबाद जिला में चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य होगा जबकि सिरसा जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ी जिम्मेवारी एवं महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कत्र्तव्यों का पालन करते हुए बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाएं। 

रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाए, ताकि मतगणना के दौरान किसी कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ी ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए इससे जुड़ा हर अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्ïयूटी कार्य में निपुण व कुशल हो। इसके लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण जरूर दें। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम व सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी प्रशिक्षण लें। उन्होंने संबंधित एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी से कहा कि वे प्रतिदिन कम से कम दो बार मतगणना केंद्र के अंदर बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण करें और सुरक्षा के दृष्टिगत हर गतिविधियों पर नजर रखें। 

इस मौके पर फतेहाबाद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभीता ढाका, फतेहाबाद उपमंडलाधीश सुरजीत सिंह नैन, रतिया उपमंडलाधीश डॉ किरण सिंह, टोहाना उपमंडलाधीश सुरेन्द्र बैनीवाल, नरवाना उपमंडलाधीश जयबीर सिंह, डीआईओ सिकंदर, नायब तहसीलदार चंद्रभान नागपाल आदि मौजूद रहे।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त ने किया फतेहाबाद के स्ट्रॉग रूम व मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

सिरसा, 7 मई। 

अधिकारियों को दिए स्ट्रॉग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिशा-निर्देश

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के पंजीयन अधिकारी एवं सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने भोडिया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में चार विधानसभा क्षेत्रों फतेहाबाद, रतिया, टोहाना और नरवाना के बनाए गए स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार की जा रही ईवीएम और वीवीपैट का निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने डीआईओ को निर्देश दिए कि आज सांय तक सभी स्ट्रॉग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतानुसार उनका बैकअप भी रखा जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे सिविल कार्य समय रहते पूरा कर लें, कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके अलावा स्ट्रॉग रूम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के आदेश भी दिए।

पंजीयन अधिकारी ने स्ट्रॉग रूम के साथ-साथ मतगणना केंद्रों का निरीक्षण भी किया और वहां प्रवेश और निकासी के रास्तों बारे आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी सहायक पंजीयन अधिकारियों से कहा कि वे शांतिपूर्वक मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा अनुसार ईवीएम की तैयारी कर लें और पीओ और एपीओ को पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे गु्रप में उनको प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट का सही तरीके से रखरखाव हो इसके लिए पीओ और एपीओ को विस्तार से बताया जाए। उन्होंने कहा कि पीओ और एपीओ को मतदान से जुड़े हर पहलु की जानकारी होनी चाहिए। मतदान केंद्र के भीतर मतदान की गोपनियता सुनिश्चित होनी चाहिए, इसके बारे में पीओ को स्पष्ट निर्देश दें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत मीडियाकर्मी ही प्रवेश कर सकता है और वह आयोग की हिदायतोंनुसार ही कवरेज कर सकता है। प्रभजोत सिंह ने सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों को समय पर निपटाने और एफएसटी टीम की अपने-अपने क्षेत्र में तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने जिला में बनाए गए सभी नाकों पर 24 घंटे मुस्तैदी रखने को कहा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभीता ढाका, एसडीएम सरजीत नैन, डॉ किरण सिंह, जगदीप सिंह, सुरेद्र बैनीवाल, डीडीपीओ अनुभव मेहता, डीआरओ राजेश कुमार, तहसीलदार चुनाव रामनिवास, नायब तहसीलदार चंद्रभान, डीआईओ सिकंदर मौजूद रहे।