उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना और एन0पी0एस0 की एक बैठक हुई।
पंचकूला, 28 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना और एन0पी0एस0 की एक बैठक हुई।उन्होंनेे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, लघु व्यापारियों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के बारे में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि वे इस योजना का लाभ पहँुचाने के लिए उनके विभागों के अन्तर्गत आने वाले श्रमिकों का पंजीकरण करवाए, ताकि वे प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का लाभ उठा सके।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह योजना छोटे स्तर के व्यापारियों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक पेंशन योजना है। उपायुक्त ने जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह उनके अन्तर्गत पंजीकृत फर्म के मालिक जिनका वार्षिक टर्नओंवर 1.5 करोड़ रूपये से कम हैं, वे सभी व्यापारी अपना पंजीकरण करवाए व इस पैशन स्कीम का लाभ उठाए। उन्होंनेे उक्त दोनो योजनाओ को पचंकूला जिले में कामयाब करने के लिए व भारत सरकार में अन्तोद्य के नारे को साकार करने हेतू सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिक व छोटे व्यापारी डीटीसी सैलस जिला आबकारी एवं कराधान, नगर निगम, विकास एवं पंचायत, जनरल मैनेजर, जिला उद्योग केन्द्र, खाद्य आपूर्ति, मौलिक शिक्षा, प्रंबन्धक कामन सर्विस सेन्टर, सूचना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, योजना अधिकारी, महिला बाल-विकास अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त से संपर्क कर सकते है।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे आगामी 30 नवम्बर, 2019 तक एक-एक पंजीकरण कैम्प अपने-अपने विभागो में पंजीकरण सप्ताह के दौरान लगाए व अधिक से अधिक पंजीकरण करवाए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना की परिपालना बारे एक कमेटी का गठन करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा, डीटीसी सैलस एचआर फुले, डीडीपीओ कवंर दवन सिंह, डीएफएसी नीरज शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सतपाल शर्मा, जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़, जेडी डीआईसी सचिन यादव सहित अनेकों अधिकारी उपस्थित थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें