Posts

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

मतगणना स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण

पंचकूला 18 मई

लोक निर्माण विश्राम गृह में मतगणना स्टाफ को प्रशिक्षण देते हुये एस.डी.एम पंकज सेतिया व उपस्थित अधिकारी और स्टाफ।

लोकसभा चुनाव के लिये हुये मतदान की मतगणना करने के लिये तैनात किये गये अधिकारियों और कर्मचारियों को आज लोक निर्माण विश्राम गृृह में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अघ्यक्षता एस.डी.एम पंकज सेतिया और कालका की एस.डी.एम श्रीमती मनिता मलिक ने की।

एस.डी.एम पंकज सेतिया ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि व मतगणना सम्बधित सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर ले। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतो का पालन करते हुये मतगणना के कार्य को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ करे। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना सूपरवाजिर, सहायक और माईक्रों पर्यवेक्षक अपने कार्य को पूरी तरह से आश्वस्त होकर करे तथा जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या के लिये सहायक रिटर्निग अधिकारी से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये तैनात किये गये सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रातः 5 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंच जाये।

उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये एक टेबल पर सुपरवाईजर, एक सहायक और एक माईक्रो आॅबर्जवर की डयूटी लगाई गई है। मतगणना बूथ अनुसार होगी और मतगणना केंद्र में निर्वाचन आयोग व सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्तिओं को ही प्रवेश करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ई.वी.एन से परिणाम लेने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच वी.वी.पैट के माध्यम से पर्चियों की भी गणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना डयूटी पर तैनात स्टाफ को भी मोबाईल सहित कोई भी सामान साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस मौके पर नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला की सीमा में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया है।

पंचकूला, 10 मई-

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला की सीमा में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया है।

जारी किये गये आदेशों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने तथा नागरिकों और संपत्ति की सुरक्षा हेतू ये आदेश जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और चुनाव आचार संहिता की अवधि संपन्न होने तक प्रभावी रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि इन आदेशों के तहत कोई भी व्यक्ति अपने साथ किसी भी प्रकार का अग्नि अस्त्र, तलवार, लाठी, बरछा, कुलहाड़ी व हथियार की श्रेणी में आने वाला कोई भी सामान लेकर नहीं चल सकेंगे। उन्होंने बताया कि सिखों द्वारा धार्मिक चिन्ह के रूप में ग्रहण की जाने वाली कृपाण तथा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को इन आदेशों से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा बैंकों, ज्वैलरी शाॅप व अन्य व्यवसायिक संस्थानों में तैनात किये गये सुरक्षा गार्ड अपने संस्थान बैंक और दुकान के सामने ही खुले तौर पर हथियार रख सकते है। उन्होंने कहा कि ऐसे सुरक्षा गार्डों को अपने हथियार घर से संस्थान तक ले जाते समय ढककर रखने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाही की जायेगी।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

राजकीय विद्यालय सेक्टर-19 में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने की शपथ दिलवाते हुए रेडक्राॅस कर्मी।

पंचकूला, 9 मई-

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियां चलाई जा रही है। सोसायटी द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-19 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और विद्यार्थियों को संदेशवाहक के रूप में भूमिका अदा करने के लिये प्रेरित किया गया। 

इस कार्यक्रम में रेडक्राॅस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीलम कौशिक ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे 12 मई को अपने माता पिता व आस पास के अन्य मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि एक विद्यार्थी पांच मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करता है तो बच्चों के माध्यम से शहर के अधिकतर मतदाताओं तक मतदान करने का संदेश पंहुचाया जा सकता है। इस मौके पर स्कूल के पिं्रसीपल महेंद्र सिंह चैहान ने भी विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ व रेडक्राॅस के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है

पंचकूला, 9 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 8 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 50991 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि तक बरवाला अनाजमंडी में 22980 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 9379 टन तथा रायपुररानी अनाजमंडी में 18632 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद हैफेड  और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। हैफेड द्वारा 8 मई तक 35415 टन गेहूं खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा भंडारण निगम द्वारा इस अवधि तक 9379 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि खरीदे गये अनाज को मंडियों से साथ की साथ उठवाया जा रहा है और अब तक 42995 टन गेहंू का उठान किया जा चुका है। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

देश के भविष्य के लिये 12 मई को हर मतदाता करें मतदान-उपायुक्त

पंचकूला, 9 मई-

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पंचकूला वासियों को मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने की। इन बच्चों ने यह मानव श्रृंखला नो वोट लैफ्ट बिहाइंड, डिस्ट्रिक्ट इलैक्शन आॅफिसर पंचकूला, लेट्स वोट ओन 12 मई, वोट फाॅर नेशन आकार में खड़े होकर तैयार किये और इस श्रृंखला में बच्चें पीले, हरे, लाल, सफेद, नीले सहित अलग-अलग रंग की ड्रैस में शामिल हुए। 

उपायुक्त ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए पंचकूला वासियों से अपील की कि वे 12 मई को देश के भविष्य के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष के लिये देश के भविष्य निर्धारण के लिये प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिये एक घंटे का समय अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर लंबी लाईने न लगे, इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा 12 मई को मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों व जान पहचान के अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने परिजनों व जान पहचान के लोगों को इस बात के लिये भी प्रेरित करें कि वे किसी लालच अथवा दबाव में मतदान करने की बजाय स्वैच्छा से अपने पसंद के उम्मीदवार के लिये मतदान दें। उन्होंने कहा कि यदि उनके ध्यान में मतदाताओं को लालच देने जैसी कोई गतिविधि आती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दी जा सकती है। 

विद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश ने इस मौके पर बताया कि विद्यालय में रंगोली बनाकर भी अभिभावकों को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा इस विद्यालय में 12 मई को होने वाले मतदान के लिये चार मतदान केंद्र स्थापित किये गये है तथा विद्यालय परिसर में मतदाताओं के आकर्षण के लिये सैल्फी प्वाईंट भी बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला में अलग-अलग रंग के परिधानों में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सैनी, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया, प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश व अन्य अधिकारी और अध्यापक मौजूद रहे। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उपायुक्त एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी न केवल समाज सेवा की गतिविधियों के लिये समर्पित

पंचकूला, 8 मई-

उपायुक्त एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी न केवल समाज सेवा की गतिविधियों के लिये समर्पित है बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिये सेवाभाव का प्रेरणा स्त्रोत भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साधन संपन्न व्यक्ति को समाज सेवा में अपना सहयोग देना चाहिए। 

उपायुक्त आज रेडक्राॅस सोसायटी सेक्टर-15 पंचकूला में विश्व रेडक्राॅस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर रेडक्राॅस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समाजसेवा के साथ साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भी सहयोग करें और रेडक्राॅस द्वारा संचालित आरोग्यम मोटरबाईक का इस्तेमाल इन जागरूकता कार्यक्रमों के लिये किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्रों तक परिवहन सुविधा के लिये भी यह वाहन काफी कारगर सिद्ध हो सकता है।

इससे पूर्व उन्होंने सर जीन हैनरी डोनाॅट के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की और रेडक्राॅस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को वस्त्र और फल भेंट किये। उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही समाज सेवा, चिकित्सा सुविधाओं व अन्य गतिविधियों की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी और 2020 में यह संस्था अपना शताब्दी वर्ष पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी विश्व स्तर पर समाज सेवा, जरूरतमंद लोगों की सहायता सहित अन्य गतिविधियों में एक अग्रणी संस्था के रूप में पहचानी जाती है। 

जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने उपायुक्त को पंचकूला में रेडक्राॅस के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियोें की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा वृद्धाश्रम चलाया जा रहा है, जिसमें 28 वरिष्ठ नागरिक आश्रय ले रहे है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा मोरनी क्षेत्र में आरोग्यम मोटरबाईक एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जा रही है और दुर्गंम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कलाम एक्सप्रेस वैन परियोजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से जिला के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनके घरद्वार पर भौतिक चिकित्सा व शिक्षा की सुविधाये प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर 10 लोगों ने रेडक्राॅस की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। 

इस अवसर पर रेडक्राॅस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, रेडक्राॅस के आजीवन सदस्य राकेश संगर, संदीप बाता, नीलम कोशिक, प्रभाशारदा, श्रीपाल गर्ग, रेणुका ध्याणी सहित रेडक्राॅस सोसायटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।  

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पंचकूला विधानसभा में चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण- उपायुक्त, और एस.डी.एम ने दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

पंचकूला 7 मई-

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये तैनात किये गये कर्मचारियों को आज मतदान से जुड़े सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। इन्द्रधनुष आॅडीटोरियम सेक्टर 5 में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आज मंगलवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के स्टाफ को प्रातः व सांयकालीन सत्र में इस तरह का प्रशिक्षण दिया गया। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने उपास्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेहतर कार्यप्रणाली के लिये सम्बधित कार्य का सही ज्ञान होना जरूरी है, चुनाव में तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है, सब को अपना दायित्व अच्छे से निभाकर चुनाव को सम्पन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि मतदान केद्रों पर तैनात कर्मचारी निष्पक्षता से कार्य करे और उनके व्यवहार में निष्पक्षता नजर भी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल की मेहमान नवाजी स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि यह सूनिश्चित करे कि चुनाव आरम्भ होने से पहले माँक पोल जरूर होना चाहिए और बैल्ट यूनिट पर अंकित सभी प्रत्याशियों को माँक पोल के दौरान वोट डालकर जरूर देखे और यहा पूरी प्रक्रिया विभिन्न पार्टियों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में होनी चाहिए। उन्होने चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान अपने हर सदेंह का निवारण करे ताकि उन्हे मतदान के दिन कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि यदि कही कोई दिक्कत आती है तो तुरंत सैक्टर आॅफिसर या जोनल मैजिस्ट्रेट से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों के सहयोग के लिये प्रशासन के सभी अधिकारी तत्पर व उपलब्ध रहेगें। एस.डी.एम पंकज सेतिया ने बताया कि तैनात किये गये सभी कर्मियों को प्रथम चरण के प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया तथा ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की विस्तृृत जानकारी दी जा चुकी है और अब द्वितीय चरण में उसी प्रक्रिया को दौहराया जा रहा है ताकि कही भी गल्ती की गुंजाईश न रहे। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने मतदान आरम्भ करवाने से पूर्व किये जाने वाले माँक पोल, मतदान के दौरान टैंडर वोट, चैलेंज वोट, मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ई.वी.एम को सील करने, पीठासीन अधिकारी द्वारा फाॅर्म 17 सी में दी जाने वाली जानकारी, मतदान समाप्ति पर भरे जाने वाले दस्तावेज सहित पूरी मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृृत जानकारी दी गई। इसके अलावा अलग-अलग समूहों में ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की व्यवाहरिक जानकारी भी गई।

इस कार्यक्रम में एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका मनीता मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

खर्च पर्यवेक्षक डाॅ. मनदीप सिह लोकसभा चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच करते हुये।

पंचकूला 6 मई।

अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के खर्च पर्यवेक्षक डाॅ. मनदीप सिह ने लोकसभा चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच की। उन्होंने खर्च निरीक्षण प्रक्रिया में शामिल न होने के कारण चार प्रत्याशियों को नोटिस जारी किये गये है। डाॅ. मनदीप सिंह ने बताया कि जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है उनमें कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के अरूण कुमार, निर्दलीय अरूण कुमार बेटा मामचन्द रत्तुवाला और सूरजभान शामिल है। यह निरीक्षण 4 से 6 मई तक यह निरीक्षण लोक निर्माण विश्राम गृृह सैक्टर 1 में किया गया है। उन्होंने बताया इससे पहले प्रथम चरण के निरीक्षण में यमुनानगर में प्रत्याशियों का खर्च जांचा जा चुका है और तीसरे चरण में यह निरीक्षण अम्बाला में 9,10 व 11 मई को किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि चुनाव लड रहे प्रत्याशियों को अपने चुनावी खर्च  का ब्यौरा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नियमित रूप से तीन बार देना अनिवार्य है। इसके तहत दूसरी बार पंचकूला के लोक निर्माण विभाग में सभी गठित टीमों ने चुनावी खर्चे का निरीक्षण किया। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति एक रूपया प्रति पेज के हिसाब से नोडल खर्च सेल से किसी भी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के चुनावी खर्च के बारे में जानकारी ले सकते है, यह खर्च सी.ई.ओ हरियाणा साईट पर अपलोड कर दिया जायेगा ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्मीदवार का चुनावी खर्च जब चाहे देख सकता है।

उन्होंने बताया कि अम्बाला संसदीय क्षेत्र में गठित टीमों द्वारा रैली, टैंट, कुर्सी, गाड़ियां, जलपान आदि के खर्चे का ब्यौरा वीडियो व्यूविंग टीमों के द्वारा लिया जा रहा है तथा उसे शैडो रजिस्टर में अनुमानित रूप से लिखा जाता है। उसके बाद उम्मीदवार के चुनावी खर्च से मिलान किया जाता है ताकि उम्मीदवार चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार 70 लाख रुपए से अधिक खर्च न कर सके। यदि वह चुनावी खर्च आपस में मेल खाता है तो ठीक है, अन्यथा खर्च अधिक होने की स्थिति में उम्मीदवार को नोटिस जारी किया जाता है। यदि नोटिस का निर्धारित अवधि में जवाब देता है तो उसे चुनाव प्रचार के दौरान बनाई गई वीडियो से संतुष्ट किया जाता है और जवाब न देने की स्थिति में वह चुनावी खर्च में शामिल किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह चुनावी खर्च की दरें एजेंटों की सलाह  से ही तय की जाती है।   

उन्होंने बताया कि अगर यह प्रत्याशी अगली बार भी अनुपस्थित रहे तो यह मान लिया जाएगा कि वह चुनावी खर्च रजिस्टर का रखरखाव नहीं कर रहे। इसके लिए उस पर केस दर्ज कर सीआरपीसी की धारा 171 के तहत उसकी सारी परमिशन वापिस कर ली जाएगी। चुनावी खर्च रजिस्टर का रखरखाव करने में असफल रहने पर उम्मीदवार को 3 साल के लिये चुनाव लडने के अयोग्य घोषित भी किया जा सकता है। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि पंचकूला के नागरिक किसी भी प्रकार की चुनाव संबधी शिकायत सी विजल पर कर सकते है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी  शिकायते की जा सकती है। अब तक संसदीय क्षेत्र में सी विजल पर कुल 2276 शिकायतें आई हैं इनमें से 2203 ठीक पाई गई जिनका 100 घण्टें में समाधान सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि पंचकूला में केवल 64 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 48 सही पाई गई। पंचकूला के नागरिक सी विजल का कम प्रयोग कर रहे हैं।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

लोकतंत्र के महापर्व को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में किया गया

पंचकूला, 3 मई

लोकतंत्र के महापर्व को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में किया गया।जिसमें 67 रक्तदाताओं ने मानवता के लिए यह योगदान दिया। रक्तदान शिविर में ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एस0सैनी व खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा विशेष तौर पर रक्तदाताओं को प्रोत्साहन करने पहुंचे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एच0एस0सैनी ने रक्तदाताओं से कहा कि मानव रक्त का कोई अन्य विकल्प अभी तक विज्ञान से संभव नहीं हो पाया है।इसलिए मानवता को बचाने के लिए इसे सर्वोत्तम दान माना गया है। उन्होंने गांव के सरपंच रौकी राम द्वारा इस महान कार्य मे दिये योगदान की सराहना की, और कहा कि पंचायत द्वारा इस प्रकार से सहयोग देना अन्य पंचायतों को भी समाज में कुछ करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व हरियाणा में 12 मई को होगा। दोनों का मकसद समाज मे सुधार लाना है।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा ने कहा कि रक्दान शिविर में बेशक 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लीग की ही योगदान दे सकते हैं , परन्तु विद्यालय स्तर पर इनका आयोजन करने से विद्यार्थियों में भी मानवता की सेवा करने की प्रेरणा विद्यालय की प्रधानाचार्या व अध्यापकों से मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान की महत्ता के बाटे में बताते हुए कहा कि रक्त देने के पश्चात वो रक्त 24 घण्टे में पूरा हो जाता है और नुआ रक्त का नाड़ियो में संचार होता है। लोकतंत्र के महापर्व से जोड़कर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना व उनके स्टाफ ने जो कार्य किया है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
इस अवसर पर पीजीआई की डॉ गुरप्रीत के नेतृत्व में आयी 8 मेम्बरी टीम ने यहां शिविर में रक्त एकत्रित किया, पर इससे पूर्व डॉ गुरप्रीत ने छात्र छात्राओं को रक्त कितनी प्रकार का होता है, के बारे बताया।उन्होंने बताया कि रक्त 18 से 70 वर्ष की आयु तक के स्वस्थ लोग दे सकते हैं।

इस अवसर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने ज़िला शिक्षा अधिकारी एच0एस0सैनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम शर्मा, पीजीआई की टीम, गांव के सरपंच श्री रौकी राम , विद्यालय के स्टाफ सदस्यों व आस पास के विधायलयों से रक्तदान करने औए अध्यापकों, व विभिन्न गांव के रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रक्त देने से पहके जांच की जाती है, जिससे हमें हेमोग्लोबिन का पता चलता है। अगर हेमोग्लोबिन कम हो तो उसका मतलब की हम एनीमिक है । हेमोग्लोबिन को पूरा करने के लिये हमें चुकन्दर , अनार ब हरी सब्जियों का अधिक सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 12 मई को गांव का हर व्यक्ति जिसकी वोट बनी हुई है, वो वोट का इस्तेमाल करे । वोट देना अधिकार भी है और कर्त्तव्य भी। प्रधानाचार्य श्रीमती साधना ने सभी अतिथियों व रक्तदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व से सम्बंधित निमंत्रण पत्र भी दिए।
इस अवसर ज़िला शिक्षा अधिकारी एच0एस0सैनी ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पतंजलि पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नेचर कैंप, गांव थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में

भारत स्वाभिमान न्यास, चंडीगढ़ ट्रिसिटी अपने सभी जिला प्रभारियों की एडवांस योग एवं प्रबंधन पर नेचर कैंप, थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 मई -2019 को करने जा रहा है|  इस कार्यशाला में खरड़-कुराली, डेराबस्सी, जीरकपुर, मोहाली, चंडीगढ़ एवं रायपुररानी, MDC मनीमाजरा, पिंजौर -कालका एवं पंचकूला से लगभग 60 पतंजलि के विभिन्न संगठनों के प्रभारी प्रतिभागिता करेगें| 

सोशल मीडिया राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल जी ने जानकारी प्रदान की कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अपने प्रभारियों को एडवांस योग एवं संगठन प्रबंधन की जानकारी से अवगत करवा कर संगठन को मजबूती प्रदान करना है| इस कार्यशाला में मुख्य व्यक्ति भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई नविन जी, युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई जनक जी एवं पतंजलि के राज्य प्रभारी श्री विनोद जी तथा भारत स्वाभिमान के सरक्षंक श्री अजब जी प्रतिभागिता करेगें|