Posts

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।

विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।

 पंचकूला, 28 नवंबर,   विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था। अमनीत पी कुमार, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन. राज्य स्तरीय समारोह की मुख्य अतिथि थी। अमनीत पी कुमार ने परिवार नियोजन (एंड्रॉयड आधारित) पर मोबाइल ऐप लॉन्च किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ, एस.बी. कम्बोज, महानिदेषक स्वास्थ्य सेवाएॅं, हरियाणा, डॉ, उषा गुप्ता, स्वास्थ्य सेवाएं-परिवार कल्याण, निदेषक स्वास्थ्य सेवाएॅं ने की। समारोह के दौरान निदेशक, राज्य कार्यक्रम अधिकारी, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। विश्व पुरुष नसबंदी दिवस का विषय है “पुरषो की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागेदारी।

विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।

अमनीत पी कुमार, एमडी, एनएचएम ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “विश्व पुरुष नसबंदी दिवस (डब्ल्यूवीडी) बातचीत शुरू करने के बारे में दुनिया भर में एक आंदोलन है, पुरुषों और उनके परिवारों को उनकी पसंद के बारे में अधिक जानकारी देने में मदद करने, व्यक्तियों को ट्रेन प्रदाताओं की मदद करने के लिए तैयार करना, परिवार शिक्षित करना, और अपने प्रियजनों के लिए कदम बढ़ा रहे पुरुषों को सेवाएं प्रदान करते हैं। अंतर्निहित लक्ष्य पुरुषों को परिवार नियोजन के निर्णयों में शामिल करना और उन्हें जन्म नियंत्रण की जिम्मेदारी लेने के सरल तरीके के रूप में पुरुष नसबंदी के बारे में शिक्षित करना था। परिवार नियोजन ऐप, सेवा प्रदाताओं के ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा और ग्राहकों की काउंसलिंग में मदद करेगा, जिसके परिणामस्वरूप सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। 

विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।
विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।

डॉ. एस.बी. कम्बोज ने आगे कहा, पुरुष नसबंदी या स्थायी गर्भनिरोधक के लिए नसबंदी एक शल्य प्रक्रिया है। परिवार नियोजन समुदाय ने काफी हद तक पुरुषों की अनदेखी की है, लेकिन जब सटीक और सम्मोहक जानकारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है, तो कई पुरुष परिवार नियोजन की जिम्मेदारी साझा करेंगे। जिनके परिवार पूरे हैं, और जो अपनी पत्नियों और बच्चों का स्वेच्छा से पुरुष नसबंदी करवाना चाहते हैं, हम मानते हैं कि परिवार नियोजन समुदाय को अप-टू-डेट जानकारी और गुणवत्ता प्रक्रियाओं के साथ जवाब देने की आवश्यकता है। विश्व पुरुष नसबंदी दिवस विभिन्न प्रकार के परिवार नियोजन विकल्पों के बारे में पुरुषों और महिलाओं को शिक्षित करने का अवसर देता है। 

डॉ. उषा गुप्ता, डीएचएस-एफडब्ल्यू ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा, “हरियाणा राज्य के सभी जिलों में 21 नवंबर से 4 दिसंबर, 2019 तक पुरुष नसबंदी दिवस / पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें पर्याप्त प्रचार के साथ गुणवत्ता पुरुष नसबंदी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। स्वास्थ्य सुविधाओं में ग्राहक, परिवार कल्याण सेवाओं में पुरुष भागीदारी पर जागरूकता पैदा करने के लिए जिले में स्लम क्षेत्रों में ई-रिक्शा रैली निकाली गई। जोड़ों के प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में पुरुष की भागीदारी महत्वपूर्ण है। विश्व पुरुष नसबंदी दिवस पखवाड़े ने पुरुष नसबंदी के बारे में जागरूकता बढ़ाई है और इस तरह समुदाय में इसकी बेहतर स्वीकार्यता है।

Watch This Video Till End….

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

Panchkula: गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

News 7 World Exclusive:

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था इस लड़की ने गुरु जी नाल आये सिखों लंगर पानी खिलाया था जिससे गुरु जी को प्रसन्न किया था गुरु जी तुरन समय लड़की नू वर दिया था कि तेरे नाम में तेरी याद में पहले मन्दिर बनेगा, फिर हमारा स्थान बाद में बनेगा, जो प्रेमी इस स्थान ते आकर सुखना सुखेगा फिर उसकी मनोकामना पुरी होगी।


गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

News 7 World Live :

Watch This Video Till End….

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

पंचकुला: हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, पंचकुला के 110 सदस्यों ने आज यहां एक होटल में ओजस अस्पताल द्वारा आयोजित फेफड़ों की समस्याओं से कैसे बचा जाए पर हेल्थ टॉक में भाग लिया

पंचकुला, 16 जून – 

पंचकुला : हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, पंचकुला के 110 सदस्यों ने आज यहां एक होटल में ओजस अस्पताल द्वारा आयोजित फेफड़ों की समस्याओं से कैसे बचा जाए पर हेल्थ टॉक में भाग लिया।

For Sale


हेल्थ टॉक के दौरान बोलते हुए , डॉ सनी विरदी कंसल्टेंट-पल्मोनोलॉजी, ओजस हॉस्पिटल ने फेफड़ों की पुरानी समस्याओं से निपटने के तरीके बताए, जो समय पर इलाज न होने पर जानलेवा हो सकती हैं।


धूम्रपान करने वालों की जिंदगी गैर-धूम्रपान करने वालों की तुलना में 10-वर्ष तक कम हो जाती है। प्रत्येक सिगरेट 11 मिनट तक का जीवन कम करता है। धूम्रपान के एक कश में 7000 रसायनों और 69 प्रकार के कैंसर करने वाले तत्व होते हैं।

Watch This Video Till End….

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

‘‘सत्संग में बच्चों को जोड़ने से आती है घर में सुख शान्ति‘‘- श्री नरपाल सिंह जी


पंचकुला में सम्पन्न हुआ जोनल लेवल निरंकारी बाल समागम

पंचकुला 15 जून – सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शिवाद से स्थानीय सैक्टर 9 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पंचकुला में जोनल स्तर बाल समागम का आयोजन किया गया। जिसमें चण्डीगढ जोन की 38 ब्रांचों के सैक्ड़ों बच्चों ने भाग लिया । जिसकी अध्यक्षता पानीपत के संयोजक श्री नरपाल सिंह जी ने की।

उन्होंने बच्चों को सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का आर्शिवाद देते हुए कहा कि जो बच्चे बचपन से ही आध्यामिकता के साथ जुड़ जाते हैं वो देश के अच्छे नागरिक बनते हैं, जो बच्चों को सत्संग सेवा सुमिरण के साथ जोड़ते है वो माता-पिता भी खुद भी सुख पाते हैं और संसार को भी सुख प्रदान करते हैं।
निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए और बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जीवन के बचपन के उदाहरण देते हुए श्री सिंह ने आगे कहा कि गुरूमत के रास्ते पर चलना गुरूसिख का कर्तव्य है। इससे गुरूसिख के मन में विशालता आती है जिससे उसके लिए सभी एक समान हो जाते हैं आज के बच्चे ही कल डॉक्टर, वकील, कवि के साथ-साथ मिशन के रोशन मीनार कहलायेंगे। यह समागम हर साल की तरह गर्मीयों की जब छूटिटयां होती है तो बच्चे इधर उधर मस्ती करके अपना समय व्यतीत करते हैं जबकि निरंकारी साध संगत के बच्चे सालों साल से इस तरह के रूहानियत भरे माहौल में बाल समागम की तैयारी करते हैं।


इस समागम में बच्चों द्वारा तैयार की गई मर्यादा व अनुशासन पर आधारित कोई संदेश, सम्पूर्ण हरदेव बाणी, मर्यादित होगा अगर बालपन, सहज सुखी होगा फिर जीवन, बाल जीवन मेें सीेखें मर्यादा के गुण आदि विषयों पर स्किट, कवि दरबार, समुह गान के साथ-साथ हरदेव वाणी की गायन प्रतियोगिता की गई। जिसमें चंडीगढ़ जोन के सभी ब्रांचों से बच्चों ने बहुत उत्साह पूर्वक भाग लिया।

For Sale


अन्त में चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0 के0 कश्यप जी ने आए हुए मुख्य अतिथि श्री नरपाल सिंह जी का व चंडीगढ़ जोन ने आई हुई सभी ब्रांचों के बच्चों के साथ आई हुई संगतों का धन्यवाद व स्वागत किया और कहा कि बच्चे देश, समाज व मिशन के कर्मधार हैं और जो बच्चे सत्गुरू और निरंकार के साथ जुड़ जाते हैं उनको जीवन में कभी भी कोई कठिनाई नहीं आती यदि आ भी जाए तो वह उसको निरंकार की रजा मानते हैैं। इस समागम में स्थानीय संयोजक श्री कुलदीप सिंह जी ने अपनी सारी टीम के साथ समागम को कामयाब करने के लिए पूर्ण सहयोग दिया।

Watch This Video Till End….

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

पंचकुला में पथरी के मुफ्त आपरेशन का कैंप लगाया

पंचकुला:

अग्रवाल जन आरोग्य ट्रस्ट, पंचकुला की अोर से रविवार को किडनी और गॉल ब्लेडर की पथरी का लेज़र लेप्रोस्कोपी दूरबीन से फ्री ऑपरेशन का कैम्प आयोजित किया गया। इसमें ट्रस्ट की तरफ से 100 ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन संस्था के पास 200 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी हैं। ट्रस्ट ने सभी लोगों का ऑपरेशन कराने का फैसला किया है। 


कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत संघ चालक पवन जिंदल, पंचकूला के विधायक व राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता, अम्बाला विधायक असीम गोयल, डॉक्टर पुष्पा मोहन गर्ग, एमएल गर्ग, प्रोफेसर एमके गुप्ता विशेष अतिथि रहे।

ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह ट्राइसिटी का पहला ऐसा निशुल्क ऑपरेशन कैम्प लगाया गया है । इसमें क्वालीफाइड डॉक्टरों की टीम की अाेर से लेज़र, लेप्रोस्कोपी से ऑपरेशन किए जाएंगे। ये सभी ऑपरेशन ओजस अस्ताल, पारस अस्पताल, धवन अस्पताल, गोकुल अस्पताल, अमरावती अस्पताल में किए जाएंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के अनुसार अस्पताल आवंटित किए जाएंगे। ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट का नींव पत्थर 40 दिन पहले ही रखा गया है जिसका उद्देश्य मरीजों को गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए उनको आर्थिक मदद देना है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, मनोज लाहोरीवाला, कोषाध्यक्ष अशोक जिंदल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, संरक्षक विनोद बंसल, राम अवतार बंसल, महासचिव नितिन अग्रवाल, संयोजक अमित जिंंदल, तकनीकी सलाहकार संजय राय, कानूनी सलाहकार सीए संजय अग्रवाल, आरोग्य सलाहाकार डॉ. पवन गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य विठल रूंगटा, बालकृष्ण बंसल, सज्जन जिंदल, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, रोहित अग्रवाल, केशव अग्रवाल, पूर्णिमा अग्रवाल, ईश्वर जिंदल, किशोरी लाल जिंदल आदि मौजूद रहे।

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

कांग्रेस के न्याय से हार रही है भाजपा, सत्ता खिसकने की बौखलाइट में पीएम मोदी स्वर्गीय राजीव गांधी को बना रहे हैं निशाना

प्रचार के अंतिम चरण में झोंकी पूरी ताकत, कहा भाजपा की जनविरोधी नीतियों से कांग्रेस दिलाएगी निजात, पुरजोर समर्थन का किया आग्रह 

पंचकुला। अम्बाला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने वीरवार को  प्रचार अभियान आखिरी चरण में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर वार किए। सैलजा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को अब हार साफ नजर आ रही है। तभी तो वे पूर्व पीएम राजीव गांधी को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे उनकी बौखलाहट साफ दिख रही है। हार का डर उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है। सत्ता खिसकने के डर से वे विकास की बजाय ऐसे मुद्दों पर बोलकर देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जिनका कोई औचित्य नहीं है। सैलजा ने वीरवार को पंचकुला व कालका विस क्षेत्र में करीब एक दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनका हर जनसभा में लोगों ने फूलमालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। 

रायपुर रानी से शुरु हुआ प्रचार 

राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने वीरवार को अपना प्रचार रायपुररानी के मुख्य बाजार से शुरु किया। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सैलजा ने यहां अपने संबोधन में कहा कि मैं पहले दस साल तक इस क्षेत्र से सांसद रही। मैंने इस इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ की बड़ी योजनाओं से मैंने विकास के मामले में अति पिछड़े इस इलाके की तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मगर यूपीए सरकार के सत्ता से हटते ही इस इलाके के बुरे दिन शुरु हो गए। लोगों ने भाजपा के जिस प्रत्याशी को यहां से सांसद बनाकर लोकसभा में भेजा था मगर वह यहां दोबारा लौटकर  नहीं आया। सिर्फ थोथे प्रचार में पांच  साल निकाल दिए। सैलजा ने कहा कि मेरे कार्यकाल की अधूरी योजनाओं को भी सांसद ने पूरा करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसकी वजह से इलाका विकास के मामले में पूरी तरह पिछड़ गया। सैलजा लोगों को विश्वास दिलाया कि सांसद बनते ही इस इलाके का नए सिरे से विकास करवाया जाएगा। इसके बाद सैलजा ने मांडवाला में ग्रामीणों से वोट मांगें। उन्होंने कहा कि वे लोगों के विश्वास पर खरी उतरने में कोई कसर नहीं छोडेंगी। मांडवाला के बाद सैलजा ने सैक्टर एक में बार एसोसिएशन के वकीलों से बात की। चुनाव में उनसे वोट देने का भी आग्रह किया। इसके बाद रामगढ़,पंचकुला के सेक्टर-6, 20 व 15 में जनसभाओं के जरिए प्रचार किया। उन्होंने आने वाली 12 मई को कांग्रेस के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाने का आग्रह ताकि झूठी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाए। 

कांग्रेस के न्याय की होती जीत 

सैलजा ने कहा कि इस बार कांग्रेस के न्याय की जीत होगी। देश के 25 करोड़ लोगों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो न्याय योजना बनाई है उससे इनकी तकदीर बदलेगी।पांच करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं के खाते में हर साल 72 हजार रुपए जमा करवा जाएंगे। 22 लाख सरकारी नौकरियों के खाली पद एक साल में भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्जदार किसान को कर्ज से मुक्ति मिलेगी।युवतियों को बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा व दूसरी सुविधाएं मिलेंगी। सैलजा ने कालका के वाल्मीकि समुदाय के लोगों की हर समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

ज्ञान चंद गुप्ता : अपनी हार देख कर कांग्रेस बौखला गयी

पंचकुला:

पंचकुला में आज भाजपा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें भाजपा की तरफ से पंचकुला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विचार सांझा किए।

आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होने कटारिया और सैलजा के बीच कड़े मुयाबले की बात को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देख कर बौखला गयी है। और उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रायोजित ढंग से गुंडा गर्दी पर भी उतर आई है।

गुप्ता ने लोक तंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात करने कि आज़ादी कि बात कि और कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि वह दूसरों कि सभाओं में अपने दो चार आदमी भेज कर हुड़दंग मचवाती है ओर फिर विडियो बना कर उसे वाइरल करवा देती है। गुप्ता के अनुसार यह लोकतंत्रिय प्रणाली नहीं है।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कुमारी सैलजा पर आरोप लगते हुए कहा कि

  • पिछले 16 सालों में पंचकुला कि उन्नति के लिए उन्होने कौन से कार्य किए हैं?
  • पिछले 6 साल के अंदर कुमारी सैलजा राज्यसभा कि सांसद के तोर पर सांसद निधि के 30 करोड़ रुपयों में से पंचकुला के विकास पर क्या खर्चा?
  • सांसद निधि का 95% उन्होने सिरसा और हिसार के लिए इस्तेमाल किया तो वह अब पंचकुला किस मुंह से वोट मांगने आयीं हैं?

अंत में उन्होने सैलजा के झूठ से पर्दा हटाते हुए कहा कि जिस NIFT का सैलजा जी श्रेय ले रहीं हैं वह समृति ईरानी जी के कार्यकाल में पास हुआ और उन्होने ही उसका शिलान्यास किया लेकिन सैलजा इसे अपने खाते में गिनवा रहीं हैं।

बेशक पिछले 2014 लोकसभा चुनाव में कटारिया को 50 फीसदी से भी अधिक वोट मिले थे। मगर पिछले चुनावों में सैलजा चुनावी मैदान में नहीं थीं। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वर्ष 2004 के चुनाव में कुमारी सैलजा ने कटारिया को मात दी थी। तब चुनाव में सैलजा को 4,15,264 मत मिले थे जबकि कटारिया को 1,80,329। इसी तरह 2009 चुनावों में सैलजा को 3,22,258 मत पड़े थे जबकि कटारिया को 3,07,688। वहीं 2014 के चुनाव में रतनलाल कटारिया को 6,12,121 मत पड़े जबकि उनके खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस के राजकुमार वाल्मीकि को 2,72,047 मत मिले थे।

अंबाला लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को ज्यादा सफलता मिली है। एक-एक बार जनता पार्टी (1977) और बसपा (1998) ने जीत हासिल की है। दो प्रत्याशियों भाजपा के सूरजभान (1967, 1977, 1980 व 1996) और कांग्रेस के रामप्रकाश (1971, 1984, 1989 व 1991) को जीत मिली। कांग्रेस के चुन्नी लाल (1951 व 1962) और कुमारी सैलजा (2004 व 2009) और भाजपा के के रतनलाल कटारिया (1999 व 2014) भी दो-दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल कर चुके हैं।

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

100 स्मार्टसिटी बनाने के नाम पर भी पीएम् मोदी ने देश के लोगों से कोरा झूठ बोला, बेनकाब होने के बाद अब राष्ट्रवाद के नाम पर मांग रहे हैं वोट- सैलजा

पंचकुला-

भाजपा सांसद कटारिया पर बोला हमला, कहा अगर जनता के लिए कुछ किया होता तो हर जगह विरोध का सामना न करना पड़ता, वोट की चोट से जनता सिखाएगी सबक

प्रचार अभियान के अंतिम चरण में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को सैलजा ने पंचकुला में एक दर्जन से ज्यादा धुआंधार जनसभाएं की। हर जगह उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे देश की जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने झूठ बोलने के तमाम रिकार्ड तोड़ दिए। दूनिया में अगर कहीं झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो गोल्ड मेडल हमारे प्रधानमंत्री को ही मिलेगा। भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया पर भी सैलजा ने तीखा हमला किया। सैलजा ने कहा कि अगर हमारे सांसद में कोई काबलियत होती तो यह संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में न पिछड़ता।

स्मार्टसिटी के नाम पर बोला कोरा झूठ

सैलजा ने बुधवार को अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मौली गांव से शुरु की थी। यहां अपने संबोधन में सैलजा ने स्मार्टसिटी योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। सैलजा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में 100 स्मार्टसिटी बनाने का ऐलान किया था। मगर दुख की बात है कि पांच साल तक वे केवल स्मार्टसिटी के नाम पर कोरा झूठ बोलते रहे। उन्होंने कहा कि न तो सिटी स्मार्ट बन पाए न ही उनका बुनियादी विकास हो पाया। उन्होंने कहा कि सभी शहरों की हालत खस्ता है। टूटी सड़कें, बिगड़ी व्यवस्था से शहरों के बुनियादी ढांचे का आंकलन हो सकता है। उन्होंने कहा कि पांच साल में सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दे पाई। नोटबंदी व जीएसटी से भी देश के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है।

झूठ बोलने की मिल रही है सजा

सैलजा ने सांसद रतनलाल कटारिया पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सांसद बनते ही कटारिया संसदीय क्षेत्र से गायब हो गए। वे न ता केंद्र सरकार से कोई योजना ला पाए न ही लोगों के दुख सुख में शामिल हो पाए। इसी वजह से संसदीय क्षेत्र में हर जगह उनका विरोध हो रहा है।  अपने काम की बजाय वे मोदी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता उनकी जुमलेबाजी में फंसने वाली नहीं है। चुनाव में उन्हें इसकी सजा मिलेगी। जनता कांग्रेस को वोट देकर इस सरकार के इरादों पर चोट करेगी। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना देश के 25 करोड़ लोगों का भविष्य बदलेगी। उन्होंने कहा कि नया रोजगार शुरु करने वाले लोगों को बिना शर्त तीन साल तक रोजगार करने का मौका मिलेगा। साथ ही खाली पड़े 22 लाख पदों को कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद भरेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तो किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई। मगर कांग्रेस अपने इस वायदे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों से जो वायदा पूरा किया है वह हर हाल में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि  इसकी वजह से उन्हें लोगों का भरपुर प्यार मिल रहा है।

हर जगह हुआ शानदार अभिनदंन

पंचकुला के मौली गांव से शुरु हुआ सैलजा का प्रचार अभियान खटौली पहुंचा। इसके बाद पिंजौर, कालका, बीड़ घग्गर से होता हुआ सकेतड़ी व बाद में पंचकुला पहुंचा। उन्होंने कालका व पंचकुला में चार जनसभाओं को संबोधित किया। हर जगह सैलजा का भारी जनसमूह ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखने लायक था।

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

सैलजा ने कहा कि अब जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है, न्याय योजना के दम पर कांग्रेस सत्ता संभालेगी

पंचकुला।

कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा की अगुवाई में नारायणगढ़ के वार्ड नंबर- 6 सेे पार्षद प्रवीण नामदेव व वार्ड नंबर-9 से पार्षद राखीदेवी वीरवार का कांग्रेस मेंं शामिल हो गए। उधर आम आदमी पार्टी को भी सैलजा ने करारा झटका दिया है। यमुनानगर से आप केे जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मणविनायक भी साथियों के साथ कांग्रेेस में शामलि हो गए। वीरवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा न  पंचकुला में धुआंधार प्रचार किया। करीब एकदर्जन छोटी बड़ी जनसभाओं के जरिए सैलजा ने एक बार फिर भाजपा सरकार परहमला किया। सैलजा ने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के विकास कोगति दी होती तो उन्हें सेना के नाम पर वोट मांगने की जरुरत न पड़ती।उन्होंने कहा कि यही स्थिति भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया की है। वे पांचसाल तक तो क्षेत्र से गायब रहे। अब अपने करवाए विकास कार्यों की बजायपीएम मोदी के नाम पर लोगों से हाथ जोडक़र वोट मांग रहे हैं। मगर वोट कीबजाय अब लोग हर जगह उनका विरोध कर रहे हैं। सैलजा ने कहा कि अब जनताभाजपा सरकार का सबक सिखाने का मन बना चुकी है। न्याय योजना के दम परकांग्रेस सत्ता संभालेगी।

मांधना से हुई प्रचार की शुरूआत

राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने वीरवार को अपने प्रचार अभियान की शुरुआतमांधना गांव से की। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी सेअभिनंदन किया। यहां अपने संबोधन में सैलजा ने कहा कि भाजपा ने पांच सालतक झूठ की राजनीति की। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलकर देशवासियों कोगुमराह किया। सत्ता के लिए पहले देश  की जनता से झूठे वायदे किए। फिर उनवायदों को झुठलाने मेंं पूरा जोर लगाया। सैलजा ने कहा कि भाजपा ने देश कोबांटने का काम किया है। अब फिर भाजपा के नेता देशहित की बजाय हिंदुत्व केनाम पर लोगों को बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता इनके झूठ को समझचुकी है। आम जनता महंगाई से त्रस्त है। पहले नोटबंदी फिर जीएसटी की मारसे व्यापारी सडक़ों पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में कारोबारपूरी तरह तबाह हो चुका है। उन्होंने कहा कि पंचकुला व आसपास के इलाके काभी भाजपा ने सत्ता मेंं आने से पहले औद्योगिक रूप से विकसित करने की बातकही थी। मगर अब तक न तो यहां कोई उद्योग लग पाया है। न ही कारोबारियां कोकोई रियायत मिल पाई है।

मैंने दी थी विकास को गति

सैलजा ने कहा कि 2004 से 2014 तक अम्बाला संसदीय क्षेत्र से मैं सांसदरही। इन दस सालों में मैंने कभी क्षेत्र के विकास की गति रुकने नहीं दी।उन्होंने कहा कि पंचकुला मे 100 करोड़ की लागत से  फैशन डिजाइन संस्थान मैंने स्थापित करवाया था। जिरकपुर से परवाणू तक 412 करोड़ की लागत सेहाइवे का निर्माण मैंने करवाया था। पिंजौर से कालका तक बाइपास का निर्माणमेरे कार्यकाल में हुआ था। कालका स कटरा व कालका से शिंरडी तक स्पेशलट्रेन सेवा मैंने शुरु करवाई थी। एचएमटी पिंजौर को 1083 करोड़ का पैकेजमैंने मंजूर करवाया था। राजीव आवास योजना व आईएचएसडीपी योजना के तहतकरोड़ों रुपए के फंड मैंने उपलब्ध करवाए थे। सैलजा ने कहा कि मौजूदासांसद तो पांच साल तक मेरी योजनाओं का ही श्रेय लेता रहा। उन्होंने कहाकि सांसद को जनता को यह बताना चाहिए कि वह केंद्र साल से पिछले पांच सालमेंं कौन सी योजना मंजूूर करवाकर लाएं हैं। जनता तो इस बात का जबावमांगेंगी।

हर जगह हुआ भव्य स्वागत किया

मांधना के बाद कुमारी सैलजा ने मोरनी के कम्यूनिटी सेंंटर, काजमपुर,रत्तेवाली, पंचकुला के सैक्टर 25 में आयोजित हुई जनसभाओं को संबोधित किया। हर जगह लोगों ने कुमारी सैलजा का भव्य स्वागत किया। साथ ही लोकसभाचुनाव में वोट के साथ उन्हें हर संभव सहयोग देने की भी बात कही। इससेपहले अम्बाला आवास पर कांग्रेस में शामिल हुए आप के जिला उपाध्यक्षलक्ष्मण विनायक को कुमारी सैलजा ने पार्टी में पूरा सम्मान देने की बातकही। लक्ष्मण के साथ राकेश शर्मा, सचिन गंभीर, राजीव  माटा, संजीव शर्मा,प्रवीण लांबा, पारस गांधी, सुरेंद्र विनायक, भारत भूषण, मोहित ओबराय,रसीद अली, संजय कुमार,राजकुमार उप्पल, गुलशन बक्षी, देवेंद्र सिंह, राजीवदत्ता, मारुहफ, हसन, मुकराम, सुलेमान व  पार्षद  प्रवीण नामदेव व राखीदेवी को आश्वस्त किया कि कांग्रेस हमेशा उनके साथ रहेगी।

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

सेक्टर 5 पंचकुला का टाउन पार्क खुले क्षेत्र में जिम से सुसज्जित है, कभी अच्छी स्थिति में था, आजकल जो लोगो के लिए हादसे कारण बन रहा है

ओपन जिम के हालात

लोग सुबह उठकर सैर करने जाते हैं ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहैं लोग नजदीक के पाकॊ मे जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया आज पंचकुला का मशूहर यवनिका पार्क सेक्टर 5 का हैं।सेक्टर 5 पंचकुला का टाउन पार्क खुले क्षेत्र में जिम से सुसज्जित है, कभी अच्छी स्थिति में था, आजकल उसकी स्थिति ठीक नही है।लोग सुबह वर्कआउट करने के लिए आते है,ओपन जिम में मशीने टूटी हुई है, उनका रखरखाव ठीक नही है

सरकार ने जहॉं लाखो रुपये खर्च करके ओपन जिम बनवाया गया था, आज उसके हालात खराब है,

ओपन जिम में मशीने टूटी हुई है, उनका रखरखाव ठीक नही है, जो लगी हुई उनका भरोसा नही है कब टूट जाऐगी। हमारी प्रशासन से ये मॉग हैं कि इनका रखरखाव बहेतर किया जाऐ, यह भी पता करवाया जाऐ कि उसमें उच्च गुणवत्ता की सामग्री लगी है या नही? वहॉं के लोगो से बातचीत मे पता चला कि ओपन जिम में मशीने यहॉं तो वो खराब रहती है या फिर ठीक से चलती नही है इसकी भी जाचं होनी चाहिऐ ? कही कोई हनहोनी न हो जाऐ।