Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

प्रो जय प्रकाश कांत को मिला राष्ट्रीय युवा रतन -2020 अवार्ड

News 7 World:

प्रो जय प्रकाश कांत को मिला राष्ट्रीय युवा रतन -2020 अवार्ड

अमृतसर स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट में नवोदय क्रांति की ओर से इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, सेक्टर 42 D, चंडीगढ़ के प्रोफेसर जयप्रकाश कांत को प्रेरणादायक निरंतर समर्थन और इमानदारी से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को लेकर सरकारी शिक्षक संघ की ओर से राष्ट्रीय युवा रतन 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रो जय प्रकाश कांत को मिला राष्ट्रीय युवा रतन -2020 अवार्ड

यह पुरस्कार देश के विभिन्न सरकारी अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके नवाचार और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है इस अवार्ड को मिलाकर प्रोफेसर कांत को वर्तमान सत्र में चार राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य देश की सरकारी शिक्षा को बेहतर से और बेहतर बनाना है जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कांत को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा रत्न अवॉर्ड 2020 से भी 20 जनवरी को सम्मानित किया जा चूका है | इन राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों को प्राप्त करने पर प्रोफेसर कांत ने अपने परिवार, छात्रों, संस्थान और चंडीगढ़ प्रशासन के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया|

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!