जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम चना लोन मोहाली के सहयोग से स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि जांच शिविर में 90 दिव्यांग जनों व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया। चना लोन मोहाली से डा. कुमार सिंह और उनकी टीम द्वारा सभी पात्र व्यक्तियों, दिव्यांग जनों व वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन की गई। शिविर में सामान्य अस्पताल से ईएनटी डा. पंकज व ऑर्थो चिकित्सक सौरभ अरोड़ा ने भाग लिया गया। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, पवन राणा, अशोक कुमार व अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-23 15:57:022021-12-23 15:57:12बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित दिव्यांग जांच शिविर में 90 ने करवाया रजिस्ट्रेशन
सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत रविवार को बीडीपीओ कार्यालय डबवाली में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल तथा वरिष्ठï भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और मौके पर पहुंचे पात्र व्यक्तियों से बातचीत भी की। इस मौके पर वरिष्ठï भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, बलदेव सिंह मांगेआना, सतीश जग्गा, विजय वधवा, गौरव मोंगा, विजयंत शर्मा आदि मौजूद थे। मेला में विभिन्न 19 विभागों व बैंकों ने मौके पर पहुंचे पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि गरीब व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की शुरुआत करना प्रदेश में एक सराहनीय कदम है। नि:संदेश इस योजना के लागू होने से गरीब लोगों को एक साथ सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ मिलेगा वहीं, पात्र व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार किसी एक स्कीम से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गरीब व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय कम है, उन्हें योजनाओं का लाभ देकर उनकी आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपये से ऊपर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इन परिवारों की वार्षिक आय में वृद्धि की जाए और इसी उद्देश्य के साथ यह मेले लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मेलों में सभी विभाग तथा बैंक भागीदारी कर रहे हैं ताकि लाभार्थी को मौके पर ही किसी ने किसी योजना के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि पात्र नागरिकों को किसी ने कुछ योजना के साथ जोड़ा जाए और साथ ही उनका कौशल विकास करने का भी लक्ष्य है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-04 16:39:092021-12-04 16:39:15भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल व पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने किया मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला का निरीक्षण
उपमंडल अधिकारी (ना.) राजेश पुनिया ने शुक्रवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय डबवाली में दो दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, तहसीलदार भुवनेश्वर कुमार, एसएमओ एमके भादू, बीडीपीओ रमेश मिठरानी, बीडीपीओ ओढां ओम प्रकाश सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
एसडीएम ने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चिन्हित परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत वो सभी परिवार जिनकी सालाना वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हैं। उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें विभिन्न कौशल विकास योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उत्थान मेला का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने के बाद परामर्श केंद्र पर भेजा जाता है, जहां पर उनकी योग्यता एवं इच्छा अनुसार उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए संबंधित विभाग के स्टॉल पर भेजा गया। बैंकों द्वारा मौके पर इन लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत करने की कार्रवाई की गई। लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना का चुनाव किया जाता है।
आयोजित मेला में 19 विभागों ने स्टॉल लगाई तथा विभिन्न बैंकों ने भी मेले में स्टॉल लगाई। मेला परिसर में ग्रामीण आजीविका मिशन, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, एनआईसी, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, शहरी आजीविका मिशन, बागवानी विभाग, एमएसएमई, कौशल विकास मिशन, पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग, जिला रेडक्रास, महिला विकास निगम, डिजिटल इंडिया, रोजगार विभाग, बाल कल्याण परिषद, मनरेगा, मत्स्य विभाग तथा कौशल रोजगार निगम द्वारा स्टॉल लगाई गई।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-03 16:44:082021-12-03 16:44:12बीडीपीओ कार्यालय में दो दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला शुरु, पात्र लाभार्थियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा सजगता बरतकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसको लेकर एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।
एसडीएम डॉ. विनेश ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आमजन के बीच भय का माहौल न बनने दें बल्कि उन्हें जागरुक करें। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद मनदेव सिंह को निर्देश दिए कि वे करीब दो दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस के संबंध में जागरुकता के फ्लैक्स लगवाएं। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी की सुपरवाईजर सहित अन्य को कहा कि वह भी अपने-अपने कार्यालय व आसपास के क्षेत्र में जागरुकता का अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि इससे डरने की नहीं बल्कि सतर्कता की बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह जरुरी नहीं कि सर्दी, जुकाम या बुखार से पीडि़त मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है। यदि किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ है तो उसकी तुरंत अस्पताल में जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि हाथ मिलाने से बचें और नमस्ते करें। इस मौके तहसीलदार संजय चौधरी, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार मैहता, एसएमओ डॉ. एमके भादू, डीएसपी कुलदीप बेनिवाल, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन तरुण गर्ग, बीईओ सुभाष कुमार, कर्ण सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए बुधवार को महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद के सभी अधिकारियों के साथ-साथ नगर पार्षदों सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नगर पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को एक-एक कर एसडीएम के समक्ष रखा।
एसडीएम डा. विनेश कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नगर पार्षद चुने हुए नुमाइंदें हैं और किसी भी कार्य के लिए आने वाले पार्षद को एक जनप्रतिनिधि का सम्मान देते हुए उनकी बात को गंभीरता से सुने और समस्या का समाधान करने में विशेष रूचि लें। बैठक में शहर की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को सुधारने, मृत पशुओं को उठाने का ठेका देने सहित घर-घर से कूड़ा उठाने, बंदर पकडऩे का ठेका देने के अतिरिक्त कूड़ा निस्तारण व गलियों के पुन: निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई।
एसडीएम विनेश कुमार ने कहा कि उक्त सभी कार्यो के लिए नगर परिषद के अधिकारी तुरंत प्रभाव से टेंडर प्रक्रिया को जारी करें। इसके अतिरिक्त इस बैठक में गलियों की मरम्मत करवाने के लिए प्रत्येक वार्ड को 10-10 लाख रूपये की अनुदान राशि जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की जिन सरकारी विभागों पर प्रोपर्टी टैक्स बकाया है उन सभी विभागों को नोटिस जारी कर प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी करवाने की ओर कदम उठाया जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ एसपी जैन को शहर सीवरेज व्यवस्था को सुधारने की दिशा में तेजी लाने का आदेश दिया। एसडीएम ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को नई सब्जी मंडी को आाबाद करवाने की जल्द कार्रवाही अमल लाने का आदेश दिया तो वहीं मार्केट कमेटी के अधीन आने वाली पुरानी इमारतों का जो वह प्रयोग में नहीं ला रही उन इमारतों को नगर परिषद को सौंपने को कहा ताकि नगर परिषद पुरानी इमारतों का नवीनीकरण कर उन्हें प्रयोग में ला सके। शहर से कूड़ा उठाने के लिए जिन वाहनों की जरूरत है उनकी ारीद करने की प्रक्रिया को अपनाने के आदेश दिए ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारा जा सके। इस बैठक में विशेष रूप से दो फुट ब्रिज व एक अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए एसडीएम ने यातायात पुलिस के प्रभारी व नगर परिषद के अधिकारियों को शहर के विभिन्न बाजारों व चौटाला रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के आदेश दिए तो वहीं गत दिवस निरंकारी भवन के सामने के कट खोलने के आदेश दिए। इस अवसर तहसीलदार अजय चौधरी, सुरेन्द्र मेहता, कृषि विभाग के एसडीओ अजय यादव, पब्लिक हैल्थ एसडीओ एसपी जैन, एएसफओ करण सिंह, मार्केट कमेटी सहायक सचिव शशि मोहन, विद्युत विभाग के जेई गुरब श सिंह, नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी, एक्सियन मनदेव, एमई, जेई सुशील कुमार, नगर पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, युद्धवीर रंगीला, रविन्द्र बिंदू, रविन्द्र बबलू, मधु बागड़ी, बलजीत सिंह, शाम लाल कक्कड़, कृष्ण लाल बॉबी, रेखा, अंजु बाला, आत्माराम, रामकिशन आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-19 17:01:262020-02-19 17:01:30महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।
उपमंडलाधीश डा. विनेश कुमार ने कहा है कि अत्योदय सरल केंद्र पर सेवाओं में और अधिक तेजी लाते हुए कदम बढाए जाएं। पोर्टल पर अपडेट डाटा रखते हुए समयावधि में कमी लाने में सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से करें।
वे अपने कार्यालय कक्ष में अत्योदय सरल केंद्र पर दी जा रही सेवाओं व योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अत्योदय सरल केंद्र में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रयास करें ताकि स्कोर अच्छा बना रहे। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर सक्षम युवाओं की भी सरल केंद्र में सहायता लें। इसलिए संबंधित अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि सेवाएं उपलब्ध करवाने के मामले में सेवा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित समय अवधि में ही सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जो विभाग निर्धारित समय में सेवाएं उपलब्ध करवाता है उस विभाग का स्कोर स्वयं ही बढ़ जाता है।
बैठक में एसडीएम ने एक-एक विभाग से सरल पोर्टल पर लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाने के लिए ईमानदारी से कार्य करें उन्हें शिक्षा मे अव्वल बनाए। इसके लिए शनिवार व रविवार को भी अलग से क्लास लगाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में किसी भी प्रकार की गिरावट न हो, इसके लिए कक्षानुसार लर्निंग लेवल और लेखन कार्य की भी योजना तैयार करें। सभी एबीआरसी सीआरसी व बीईओ समय समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-05 16:07:152020-02-05 16:07:18एसडीएम ने सरल परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों की बुलाई समीक्षा बैठक
उपमंडलाधीश डा.विनेश कुमार ने 71वें गणतंत्र दिवस पर मंडी डबवाली में गुरु गोविंद सिंह खेल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उपमण्डल स्तरीय समारोह में विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति एवं हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें राष्ट्र भावना देखने को बनती थी। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों ने पीटी एवं डंबल का भी शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी की टुकडिय़ों ने भव्य मार्चपास्ट किया।
एसडीएम ने परेड का निरीक्षण किया और कहा कि देशभक्तों के लम्बे संघर्ष, त्याग और महान बलिदानों से हमें आजादी प्राप्त हुई है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि आजादी जो हमें विरासत में मिली है इसकी एकता और अखंड को अक्षुण बनाए रखने के लिए एक जुट होकर कार्य करें। हम उन्हीं अमर शहीदों के कारण ही प्रजातंत्र देश में खुली हवा में स्वतंत्र रूपी सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी नीतियां लागू की है जिनके परिणाम स्वरूप समाज के हर तबके के लिए उतथान एवं जन कल्याण के आयाम खुले हैं।
उन्होंने उपमंडल वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन हमारा देश सबसे बड़ा गणतांत्रिक बना। आज के दिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान बनकर तैयार हुआ और प्रजातंत्र के रूप में कार्य करने लगा। इसी कारण यह दिन गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान से भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त हुआ है। देश के नवनिर्माण में महात्मा गांधी, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तथा अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक राष्ट्रभक्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं कारगिल शहीद आश्रितो सहित कर्मचारी व स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर डबवाली सिविल जज विनय शर्मा, प्रदीप कुमार, डीएसपी कुलदीप सिंह, तहसीलदार रविन्द्र हुड्डा, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, एसएचओ जतिंद्र कुमार, सचिव ऋषिकेश, ओमप्रकाश, राजकुमार, प्रिंसिपल अमीर सिंह, एनसीसी जितेंद्र सिंह, सत्यपाल जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्राध्यापक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-26 17:45:512020-01-26 17:45:54मंडी डबवाली में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी।
उपमंडल रोजगार कार्यालय की ओर से आगामी 19 दिसंबर को प्रात: 9 बजे चौटाला रोड़ स्थित गुरु जम्भेश्वर धर्मशाला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों के नियोजक भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में डीसीएम सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंसी सर्विस इंडिया लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर जालंधर, जमैटो, आरके मैन पावर सप्लाई मंडी डबवाली, उज्जवल बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसपीएस होस्पीटल सिरसा, पुनिया होस्पिटल सिरसा, श्री गणपति बायोटेक हिसार, महालक्ष्मी एग्रीकेयर प्राईवेट लिमिटेड हिसार, गर्ग मोटर्स सिरसा व दी टाईम्स प्रिंट मिडिया सिरसा आदि के नियोजक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों की योग्यता दसवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ अपने मूल प्रमाण पत्र व रोजगार कार्यालय द्वारा दिया गया पंजीकरण पत्र साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है, इसलिए जिन प्रार्थियों का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वे अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करवा कर ही मेले में भाग ले सकते हैं।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-16 15:53:272019-12-16 15:53:30उपमंडल डबवाली में रोजगार मेला 19 को
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम विनेश कुमार के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर प्रेम कुमार व विक्की रहेजा ने कर्मचारियों को वीवीपैट के माध्यम से करवाए जाने वाली सावधानियों व पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ईवीएम में वोट डालते ही मतदाता को वीवीपैट मशीन में सात सैकेंड के लिए एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याशी के नाम के सामने का बटन दबाया है उसी प्रत्याशी को उसका वोट मिला है या नहीं। यह केवल सात सेकंड ही देखा जा सकेगा। उसके बाद यह पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि मशीनों के संचालन में कोई समस्या होती है तो संबंधित कर्मचारी तुरंत इस बारे संबंधित अधिकारी को बताएं। प्रशिक्षण में मताधिकार के बारे में बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपेट के बारे में बताया तथा उपस्थित सदस्यों से मॉकपोल करवाया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रीतपाल, स्टैनों सुरेश कुमार मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-20 12:47:372019-09-20 12:47:39विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का दिया प्रशिक्षण
चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने की रहेगी जिम्मेवारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जोन अनुसार जोनल मजिस्ट्रेट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सैक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की है। विधानसभा वाईज जोन बनाकर इन सभी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला के डबवाली विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए केन्द्रीय कॉटन अनुसंधान संस्थान सिरसा के हैड दलीप मोंगा तथा जोन दो के लिए राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा के सहायक प्रो. मिलकराज कंबोज को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 14 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। एक डयूटी मजिस्ट्रट तथा दो सैक्टर ऑफिसर को रिजर्व रखा गया है।
उन्होंने बताया कि जहां जोन के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी चुनाव को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन करवाने की रहेगी, वहीं सैक्टर ऑफिसर संबंधित बूथों पर चुनाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं बारे किए जाने वाले प्रबंधों को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सैक्टर ऑफिसर समय-समय पर बूथों पर जाकर बूथों के रखरखाव व अन्य प्रबंधों की जानकारी लेंगे।
जोन नम्बर-एक
जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डबवाली के जोन एक में टाउन डबवाली के बूथ नम्बर 1 से 17, 20 व 21 के लिए सीडीएलयू के सहायक प्रो. डा. रोहताश कुमार, टाउन डबवाली के बूथ नम्बर 18 से 19 तथा 22 से 38 के लिए सीडीएल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पन्नीवाला सहायक प्रो. पुनित चावला को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक सुखविंद्र सिंह को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार जोन नम्बर एक में गांव जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, फुल्लो, च_ïां, तिगड़ी, नौरंग के लिए बीआर अंबेडकर कॉलेज डबवाली से राकेश कुमार भट्टïी को तथा गांव खोखर, पाना, माखा, हस्सु, असीर, जगमालवाली, पिपली के लिए राजकीय बहुतकनीति संस्थान सिरसा (लड़के) के लैक्चरर संजय पूनिया को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालांवाली के प्रिंसिपल पीएस कौशिक को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गांव हेबुआना, मांगेआना, सावंतखेड़ा, गांव डबवाली, दिवानखेड़ा के लिए राजकीय नेशन महाविद्यालय के सहायक प्रो. डा. गुरनाम सिंह को तथा गांव नीलांवाली, पन्नीवाला रुलदु, टप्पी, मिठड़ी, खुईयां मलकाना, मलिकपुरा, किंगरे, चोरमार खेड़ा, जंडवाला जटान, सालमखेड़ा के लिए बीआर अंबेडकर कॉलेज डबवाली के सहायक प्रो. सुनील कुमार को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि राजकीय नेशनल महाविद्यालय डबवाली के प्रिंसिपल केएल गुप्ता को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गांव रत्ताखेड़ा, राजपुरा, नुईयांवाली, ओढां, घुंकावाली के लिए सीडीएल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पन्नीवाला सहायक प्रो. संजय को तथा गांव रामपुरा बिश्रोईयां, रामगढ माजरा, रिसालियाखेड़ा, बनवाला के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. मुकेश कुमार गर्ग को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम डबवाली के कार्यकारी अभियंता डीआर वर्मा को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जोन नम्बर-दो
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डबवाली के जोन दो में गांव अलीकां, लक्खुआना, गोबिंदगढ, मसितां, मौजगढ के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. संजीत कुमार को तथा गांव लंबी, गिदडख़ेड़ा, गोरीवाला, झु_ïीखेड़ा, मटदादू, चकजालु, मुन्नांवाली के लिए राजकीय नेशनल महाविद्यालय के सहायक प्रो. विवेक गोयल को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार राजकीय महिला महाविद्यालय रानियां के सहायक प्रो. राजेश मेहता को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गांव सक्ताखेड़ा, शेरगढ, ढाणी राजपुरा माजरा, अबूबशहर, लोहगढ, जोतांवाली, सुकेराखेड़ा के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. धर्मबीर सिंह को तथा गांव आसाखेड़ा, तेजाखेड़ा, चौटाला, ढाणी शिखोन वाली के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. बलबीर चंद को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के सहायक प्रो. केके डूडी को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गांव गोदिकां, कालूआना, अहमदपुर दारेवाला, बिज्जुवाली के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. रविंद्र पूरी को तथा गांव भारुखेड़ा, जंडवाला बिश्रोईयां, गंगा, मोढी के लिए सीडीएलयू सिरसा से डा. राज कुमार को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार सीडीएलयू लॉ विभाग के सहायक प्रो. डा. जेएस जाखड़ को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि बीआर अंबेडकर महाविद्यालय डबवाली के एसोसिएट प्रो. डा. दिलराज सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, आईटीआई ओढां के वाईस प्रिंसिपल राज कुमार व महिला तकनीकि संस्थान सिरसा के एचओडी डा. हरजिंद्र सिंह को सैक्टर ऑफिसर के तौर पर रिजर्व रखा गया है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-19 08:42:242019-09-19 08:42:33विधानसभा डबवाली के लिए 2 जोनल मजिस्ट्रेट, 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 14 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त