टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में 25 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम किशोर कुमार नाइट के ऑडिशन रविवार को पंचकूला पीर मुछल्ला स्थित होटल मिड टाउन में आयोजित किए गए।
चंडीगढ़। टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में 25 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम किशोर कुमार नाइट के ऑडिशन रविवार को पंचकूला पीर मुछल्ला स्थित होटल मिड टाउन में आयोजित किए गए। इस दौरान हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के गायकों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा।
पिछले लंबे समय से संगीत और गायकी के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को तराशने वाली संस्था सुर संगम के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि रविवार को होटल में मिड टाउन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 60 उम्मीदवारों अपने आवाज का जादू बिखेरा।
डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि संस्था लंबे समय से क्षेत्र में काम कर रही है। विभिन्न फील्ड में काम करने वाले डॉक्टरों इंजीनियर और तमाम फील्ड में काम करने वाले लोगों को गायकी के हुनर को मंच पर लाया जा रहा है। रविवार को डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने परिचित आवाज के साथ किशोर के गीतों से शानदार आगाज किया। इनमें चला जाता हूं और मुसाफिर हूं यारों गीत की शानदार प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम श्रोताओं के लिए यादगार रहा। इस दौरान अंबाला से राजेश किशोर भारतवंशी राजीव वर्मा रानी सुमन शिवानी अभिजीत शर्मा बाल कलाकार के अलावा मुक्तेश दीवान ने अपनी मधुर आवाज के साथ किशोर कुमार के गाने सुनाएं। इसके पहले भी लोग तो बहुत बहुत अपनी संस्था के बैनर तले किशोर कुमार नायक कर चुके हैं। श्री भारद्वाज ने बताया कि कुल मिलाकर 20 गायकों को फाइनल के लिए चुना जाएगा। टैगोर थियेटर में 25 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से संगीत निदेशक दिलीप सेन आएंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि होंगे।