Posts
हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उमंग अभिव्यक्ति मंच की फाउंडर कवियत्री श्रीमती नीलम त्रिखा की पुस्तक मेरी बेटी मेरा अभिमान काव्य संग्रह का विमोचन अपने निवास स्थान पंचकूला में किया।
/0 Comments/in Chandigarh, Haryana, Mohali, Panchkula, Punjab, Sirsa, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 13 नवंबर- हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उमंग अभिव्यक्ति मंच की फाउंडर कवियत्री श्रीमती नीलम त्रिखा की पुस्तक मेरी बेटी मेरा अभिमान काव्य संग्रह का विमोचन अपने निवास स्थान पंचकूला में किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद श्री सी बी गोयल, रजनीश चंद्र त्रिखा, जीएस चहल के साथ-साथ स्थानीय निवासी व उमंग अभिव्यक्ति मंच के सदस्य भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी इस पुस्तक की सराहना करते हुए बधाई दी है और मंगल कामना की है कि वे इस तरह की पुस्तके जो बेटियों के लिए जागरूकता का काम करती है, आगे भी लेकर आएंगी। उन्होंने कहा कि समाज में बेटा और बेटी में भेद नही होना चाहिए। लड़कियां समाज का अह्म हिस्सा होती है। देश को आगे बढ़ाने में वे अपना काफी सहयोग देती है। आज देश में कोई भी ऐसा कार्य नहीं हो जो लड़किया न कर सके। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम के आरंभ में रजनीश चंद्र त्रिखा, दृष्टि त्रिखा व नीलम त्रिखा, शिखा श्याम राणा ने मंच के सदस्यों के साथ फूल माला व गुलदस्ता भेंट करके अध्यक्ष का सम्मान किया और उसके बाद पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के पश्चात सभी का मिठाई व लड्डू से मुंह मीठा कराया गया।
नीलम त्रिखा ने बताया की उनकी पुस्तक मेरी बेटी मेरा अभिमान की सभी कविताएं बेटियों के गौरव गान पर लिखी हुई हैं। समाज में बेटा और बेटी में कोई भेद न हो, इसके लिये लोगों को जागरूक किया गया है। इसमें बताया गया है कि बेटिया किसी से कम नहीं है। उन्होंने संदेश दिया है कि अपनी बेटियों को आगे बढ़ाएं और भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध ना करें। उनकी सारी कविताएं बहुत ही सरल भाषा में लिखी हुई है। उन्होंने बेटियों के गौरव गान के साथ-साथ आम जीवन में भी भेदभाव के कारण बेटियों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस विषय में भी कविताओं के माध्यम से बताया है। उनका ऐसा मानना है कि ऐसा कोई कार्य नहीं है जो बेटियां नहीं कर सकती। अपने मंच के माध्यम से भी वह बेटियों व नारी के लिए अनेक तरह के जागरूक अभियान पहले भी करती आई हैं।
Watch This Video Till End….
मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज डिजिल लिंक के माध्यम से पंचकूला जिला की 705 करोड़ रुपये की लागत की 3 विकास परियोजनाओं का शिलांयास किया।
/0 Comments/in Chandigarh, Haryana, Mohali, Panchkula, Punjab, Sirsa, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 12 सितंबर-
मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज डिजिल लिंक के माध्यम से पंचकूला जिला की 705 करोड़ रुपये की लागत की 3 विकास परियोजनाओं का शिलांयास किया। इन परियोजनाओं का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग हरियाणा के सहयोग से 25 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई 17 कलाकृतियों का अनावरण भी किया। यह कलाकृतियां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिल्पकारों द्वारा आधुनिक मूर्तिकला प्रशिक्षण शिविर के दौरान तैयार की गई और मूर्तियों के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का कलात्मक प्रदर्शन किया गया है।
सेक्टर-1 पंचकूला के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूूजा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक महेश्वर शर्मा, शहरी विकास प्राधीकरण से महावीर कौशिक, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ एमएस यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, भाजपा नेता कुलभूषण गोयल सहित अन्य अधिकारी व भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने आज करनाल जिला से करनाल, जींद और पंचकूला जिला की 1363 करोड़ रुपये की 64 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है, जिनमें पंचकूला जिला की 4 परियोजनाएं भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने जिला की जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी व खडक मंगोली के झुग्गीवासियों के पुर्नवास के लिये 650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7500 मकान, शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 20, 21 व 24, 26 को जोड़ने वाली सड़क और घग्गर नदी पर पुल निर्माण से संबंधित 50.37 करोड़ रुपये की विकास परियोजना तथा इसी विभाग द्वारा सेक्टर 31 पंचकूला में 4.42 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थापित की गई 17 मूर्तियों को अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल लिंक से करनाल, पंचकूला व जींद जिला के लोगों, जन प्रतिनिधियों और प्रशासन को इन परियोजनाओं की मुबारकबाद दी।
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिला को 705 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने और गरीब लोगों की आवास संबंधी पूरानी मांग को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में पंचकूला जिला की विकास के मामले में अनदेखी की गई है लेकिन वर्तमान सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में अकेले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर कार्य पूरे होने के नजदीक है और शेष का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचकूला को आयुष विश्वविद्यालय के साथ-साथ नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फैशन डिजाइनिंग जैसे दो विश्व विद्यालय दिये है, जिनसे क्षेत्र के लाखों युवाओं के कौशल में निखार आयेगा और लोगों को आयुष की बेहतर सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से पंचकूला से यमुनानगर तक फोर लेन की परियोजना को पूरा किया जा रहा है और इससे पूरे क्षेत्र की उन्नति होगी। इसके अलावा उन्होंने पंचकूला जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से किये जा रहे विकास कार्यों का भी विस्तार पूर्वक जिक्र किया।
Watch This Video Till End….
स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर पंचकूला के संदेश पर रविवार को होगी मेगा वाकाथाॅन- ज्ञानचंद गुप्ता
/0 Comments/in Chandigarh, Haryana, Himachal Pradesh, Mohali, Panchkula, Punjab, Sirsa, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 18 जुलाई-
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 21 जुलाई को प्रातः 6 बजे काॅम स्केयर सेक्टर-5 पंचकूला से मेगा वाकाथाॅन का आयोजन किया जायेगा। इस वाकाथाॅन का आयोजन नगर निगम के माध्यम से तथा जिला ओलंपिक एसोसियेशन व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के सहयोग से किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि इस वाकाथाॅन में हजारों की संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे और पंचकूला वासियों को स्वचछ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अति वशिष्ठ मेहमान शहरवासियों व प्रतिभागियों का उत्साहवर्जन करेंगे। उन्होंने बताया कि वाकाथाॅन का आयोजन मनोरंजक तरीके से किया जायेगा।
Watch This Video Till End….
ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि नगर निगम पंचकूला द्वारा 21 जुलाई को प्रातः 6 बजे काॅम स्केयर सेक्टर-5 पंचकूला से वाकाथन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
/0 Comments/in Chandigarh, Haryana, Himachal Pradesh, Mohali, Panchkula, Punjab, Sirsa, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 16 जुलाई-
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि नगर निगम पंचकूला द्वारा 21 जुलाई को प्रातः 6 बजे काॅम स्केयर सेक्टर-5 पंचकूला से वाकाथन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला ओलंपिक एसोसियेशन और स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले इस वाकाथन का विषय स्वच्छ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पंचकूलावासी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से विशिष्ठ अतिथियों को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वाकाथन में शामिल हजारों प्रतिभागी शहरवासियों को पंचकूला शहर को स्वच्छ रखने, शहरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा पंचकूला की सुंदरता को और अधिक बढ़ाने का संदेश देंगे।
Watch This Video Till End….
पर्यावरण सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति लगाये पौधे- ज्ञानचंद गुप्ता
/0 Comments/in Chandigarh, Haryana, Himachal Pradesh, Mohali, Panchkula, Punjab, Sirsa, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 16 जुलाई-
पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-7 से जिला में पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं भी स्कूल परिसर में पौधा लगाया और बच्चों को पौधारोपण करने और लगाये गये पौधों की देखभाल के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चें प्रतिदिन नहाने के बाद लगाये गये पौधे में पानी डालना न भूले और पौधों के साथ सेल्फी खिचवायें।
उन्होंने कहा कि बढ़ रहा पर्यावरण प्रदूषण विश्व के लिये एक बड़ी चुनौति के रूप में सामने आया है और इसका एकमात्र समाधान अधिक से अधिक पौधारोपण है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे व्यक्ति को जीवन से लेकर मृत्यु तक किसी न किसी रूप में सहयोग करते है और पर्यावरण में फैली हुई जहरीली गैसों को स्वयं ग्रहण करके मानवता को शुद्ध आक्सीजन देते है।
जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी ने इस अवसर पर बताया कि मुख्यमत्री मनोहरलाल द्वारा पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिये स्कूली बच्चों के लिये पौधागिरी कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को घर आंगन में पौधे लगाने के लिये निशुल्क पौधे दिये जाते है। बच्चों द्वारा पौधों के साथ सेल्फी भी ली जाती है और पौधों की बेहतर देखरेख करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा पौधागिरी कार्यक्रम के तहत पंचकूला जिला के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्याार्थियों को लगभग एक लाख पौधे निशुल्क वितरित किये जायेंगे।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, सहायक वन मंडल अधिकारी यशपाल जागंड़ा, शिक्षा विभाग के इको क्लब इंचार्ज नरेंद्र बलहारा, प्रिंसीपल सतीश कुमार सहित अन्य अध्यापक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
विधायक ज्ञानचंद गुप्ता राजीव कालोनी व अभयपुर में विकास कार्यों का उदघाटन करते हुए।
/0 Comments/in Chandigarh, Haryana, Himachal Pradesh, Mohali, Panchkula, Punjab, Sirsa, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 6 जुलाई-
विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला नगर निगम के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगभग 65 लाख रूपए के विकास कार्यों का उदघाटन किया। उन्होंने वार्ड नंबर 13 अभयपुर में आशियाना फलैटस में 18.50 लाख रूपए की लागत से बनाए गए शैड का उदघाटन किया। इसके उपरांत सेक्टर 12ए में स्थित सामुदायिक केन्द्र में अतिरिक्त कक्ष और नर्सरी शैड का उदघाटन किया। इस कक्ष और शैड के निर्माण पर 9.50 लाख रूपए की राशि खर्च की गई। विधायक ने वार्ड नंबर 11 राजीव व इंदिरा कालोनी में 10 लाख रूपए की लागत से लेबर चैंक, गुरूद्वारा और मीट मार्किट के समीप बनाए गए फुट ब्रिजों का उदघाटन भी किया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 20 गांव अलीपुर में 27 लाख रूपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक केन्द्र का लाकार्पण भी किया।
विधायक ने इन स्थानों पर उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी है और पिछले लगभग पांच वर्षों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था को बेहतर करने तथा सुरक्षा तंत्र को सुदृढ बनाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। पंचकूला स्वच्छता के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ रहा है और इस वर्ष के राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचकूला को 71वां स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता और स्वच्छता स्तर को देखते हुए प्रत्येक नागरिक चण्डीगढ की बजाए पंचकूला में रहने को प्राथमिकता दे रहा है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अंत्योदय की भावना से समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना ही सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आई है और यही कारण है कि लोकसभा चुनावों में जहां राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा पहले से अधिक बहुमत के साथ सत्ता में आई है वहीं हरियाणा में भी दस की दस लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। उन्हांेने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा नेतृत्व में 75 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है और जनता के सहयोग से यह लक्ष्य हासिल करके भाजपा पुनः पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे विपक्ष का जनाधार समाप्त हो चुका है और उनकी भ्रष्टाचार व झूठ की राजनीति को जनता ने ठुकरा दिया है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी क्षेत्र की कोई सामुहिक समस्या शेष नहीं रहेगी।
इस अवसर पर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री गौतम राणा व संदीप, मार्किट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा, उपमण्डल प्रभारी सुशील सिंगला, मण्डल महामंत्री बलबीर शर्मा, अमरीक सिंह अलीपुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम लाल संजू व सोहन लाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….
पंचकूला के ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट के टेंडर जारी- शीघ्र होगा इस परियोजना का शिलान्यास- ज्ञानचंद गुप्ता
/0 Comments/in Chandigarh, Haryana, Himachal Pradesh, Mohali, Panchkula, Punjab, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 26 जून-
स्वच्छता में नगर निगम पंचकूला का बेहतर प्रदर्शन-चंडीगढ़ से बेहतर है निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था- लतिका शर्मा
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में ठोस कूड़ा प्रबंधन की समस्या के स्थाई समाधान के लिये में कूड़ा प्रबंधन प्लांट लगाने के टेंडर जारी किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा और इसके उपरांत शहर का स्थाई स्तर और अधिक बेहतर होगा।
श्री गुप्ता आज रेड बिशप पर्यटक स्थल पंचकूला में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती लतिका शर्मा भी विशेषतौर पर उपस्थित रही और दोनों विधायकों ने नगर निगम के सभी 20 वार्डोंं के सफाई कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि नगर निगम पंचकूला ने देशभर में स्वच्छता संरक्षण में 71वां स्थान हासिल किया है और हरियाणा में जिला का तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुधारने में सफाई सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और जिला के रैंक में और अधिक सुधार के लिये हर नागरिक को भी इसमें अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, 14 स्थानों पर वाईफाई सुविधा तथा अन्य उपलब्धियों का भी विस्तारपूर्वक जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को पंचकूला में स्वच्छ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला विषय पर एक बड़े स्तर की मैराथन का आयोजन किया जायेगा।
विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विकास के साथ साथ स्वच्छता भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस विषय की ओर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता स्तर में सुधार के लिये सफाई कर्मियों के सहयोग की सराहना की और कहा कि सामुहिक प्रयासों से स्वच्छता के मामले में पंचकूला जिला चंडीगढ़ से बेहतर स्थिति में पंहुचा है। उन्होंने स्वच्छता रैंक में और अधिक सुधार के लिये सभी से अपील की और कहा कि स्वच्छता को हर नागरिक अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये।
इस मौके पर नगर निगम के अधिकारियों ने स्वच्छता और विकास संबंधि कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ उनके मेधावी बच्चों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता हैं।
इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ लीजा जोशी, स्वच्छ भारत मिशन के लिये पंचकूला की ब्रांड अंबेस्डर सुधा शर्मा, मेघा सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Watch This Video Till End….
14.6 करोड़ रुपये की राशि की 12 परियोजनाओं की आधारशिलायें रखी – ज्ञानचंद गुप्ता
/0 Comments/in Chandigarh, Haryana, Mohali, Panchkula, Punjab, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 10 मार्च-
पंचूकला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लगभग 14.6 करोड़ रुपये की राशि की 12 परियोजनाओं की आधारशिलायें रखी, जिसमें 4 करोड़ 16 लाख 42 हजार रुपये की राशि से बनाने वाली 3 परियोजनाओं की आधारशिला शहरी क्षेत्र में तथा करीब 10 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाली 9 परियोजनाओं की ग्रामीण क्षेत्र में आधारशिला रखी। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड चैक के नजदीक 22.42 लाख रुपये की राशि से बनने वाले पंचकूला सिटी एंट्री गेट, सेक्टर 7/8 डिवाडिंग के पास 2 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि से शहर में बनने वाले 53 बस क्यू शैल्टर तथा सेक्टर-19 में 1 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि से बनने वाली रेहड़ी मार्किट की आधारशिला रखी।
विधायक ने गांव रामगढ़ में 1 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि से 21 गांवों में बनने वाले प्रवेश द्वार के निर्माण, गांव रामगढ़ में 35 लाख रुपये की राशि से श्मशानघाट के नवीनीकरण तथा 47 लाख रुपये की राशि से देवी तालाब के रिटेनिंग वाॅल की आधारशिला गांव मान्क्या व निचला भानू में 42-42 लाख रुपये की राशि से नदी पर बनने वाले पुलों की आधारशिला रखी। इसी प्रकार गांव दबकौरी में 90 लाख रुपये की राशि से बनने वाले सामुदायिक केंद्र व 20 लाख रुपये की राशि से बनने वाले तालाब की रिटेनिंग वाॅल, आसरे वाली में 1 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि से नाले पर काजवे तथा गांव बरवाला में 4 करोड़ 23 लाख रुपये की राशि से पानी की निकासी के लिये बनाई जाने वाली ड्रेन्स की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर उन्होंने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा करके किसानांें को भी लाभान्वित करने का कार्य किया है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत जैसी अनुठी योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया है। इस प्रकार केन्द्र व हरियाणा सरकार ने जनहितैषी निर्णय लेकर किसानों के लिये खुशहाली एवं समृद्धि के द्वार खोलने का कार्य किया है। इसके अतिरिक्त असंगठित कर्मकार श्रमिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना शुरू की है।
उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इसके तहत पहली किश्त किसानों के खाते में भेजने का कार्य प्रधानमंत्री ने उतर प्रदेश के गोररखपुर से कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के लगभग पौने दो लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित किया है। इस राशि से किसान खाद, बीज व अन्य कीटनाशक दवाईयां आसानी से खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का ब्यौरा पीएम वैबपोर्टल पर किया गया है उसकी सूची गावं के सार्वजनिक स्थलों पर भी चस्पा की गई है। यदि कोई किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो वे संबधित खण्ड कृषि अधिकारी व उपायुक्त कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर आवेदन कर सकता है। उन किसानों को भी शीघ्र ही इस योजना की पहली किश्त की राशि भेजने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों की भलाई के कार्य किए है। इसीलिए सरकार की नित्य लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में धन की कोई कमी नहीं है तथा सरकार ने पंचकूला के हर गावों में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए है।
मुख्य सचेतक ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा हेतू स्कूलांे को अपग्रेड करने के अलावा पीएचसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ौतरी करने का कार्य किया है। इसके अलावा सड़कों का जाल बिछाकर पहाडी क्षेत्रों में भी सीधे आवागमन को सुगम बनाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के अधिकांश गांवों को पुल के माध्यम से जोडने दिया गया है। अब शायद ही कोई गांव होगा जिसमें नदी व नालों को पुलों से नहीं जोड़ा गया है। इस दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक का फूल मालाओं के साथ जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, भाजपा के जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन उमेश सूद ने भी जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, युवा प्रधान योगेंद्र शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, जेई राजेश चैहान, महामंत्री वीरेंद्र राणा, मार्किट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा , बरवाला के बलसिंह राणा, मण्डल अध्यक्ष सुशील सिंगला, महामंत्री अमरीक सिंह, रामपाल राणा, रतेवाली के सरपंच रोकी राम, सरंपच बरवाला बलजिन्द्र सिंह, राजबीर राणा, परमजीत राणा, बलबीर शर्मा, रवि भूषण, बलवीर, कमल, राजेश, मुकेश, राजकुमार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
संत शिरोमणि गुरू रविदास का संदेश सभ्य समाज के निर्माण मे सहायक-नायब सिंह सैनी
/0 Comments/in Chandigarh, Haryana, Mohali, Panchkula, Punjab, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला 20 फरवरी।
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास के दिखाए मार्ग पर चलते हुए केन्द्र व हरियाणा सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने के साथ बिना भेदभाव के आर्थिक व सामाजिक विकास की दिशा में कार्य कर रही है।
श्री सैनी जिला सैक्टर 1 स्थित जिला सचिवालय के सभागार में अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संत गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने निर्णय लेकर सराहनीय प्रयास किया है कि प्रदेश में संत महापुरूषों की जंयतियों को सरकारी स्तर पर मनाया जाए और यह कार्य प्रदेश में भली भांति किया जा रहा है ताकि अपने पूर्वजों के द्वारा दी गई शिक्षाओं का संदेश आम नागरिकों तक पहंुच सकें। इन्हीं महापुरूषों के प्रकाश उत्सव एवं जयंतियों के माध्यम से हमारे समाज में अच्छा संदेश जा रहा है।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि जो समाज अपने पूर्वजों को सदैव याद रखता है वह समाज प्रगतिशील बनकर आगे बढता है। इसके साथ साथ जो समाज अपने पूर्वजों को भूला देता है वह तरक्की कर कभी आगे नहंी बढ सकता। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हमारी संस्कृति एवं धरोहर को दिवसों का याद करने से भावि पीढियों को उनके इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने जो संदेश लगभग 600 साल पहले दिया वह आज भी प्रासांगिक है तथा पूरा समाज उसका अनुसरण कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी महान संतो के प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करते हुए देश में गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना को लेकर आए है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं और वे अपनी बीमारी का ईलाज सरकारी अस्पतालों के साथ साथ पैनल पर रखे गए किसी भी प्राईवेट अस्पतालों में भी करवा सकतंे है। यह योजना क्रियान्वित करके प्रधानमंत्री ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की सोच को मूर्तरूप दिया है। उन्होंने जिलावासियों व प्र्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे संत रविदास के अपनाए हुए मार्ग को अपनाकर एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना सहयोग दें।
समारोह को सम्बोधित करते हुए अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के संासद रतन लाल कटारिया ने कहा कि संत गुरू रविदास का संदेश समस्त मानव जाति के लिए था और उन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत कर समाज को नई दिशा देने एवं बराबरी का दर्जा देने की दिशा में शिक्षा एवं संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मनुष्य जन्म लेता है तो उसकी कोई धर्म एवं जाति नहीं होती। संत रविदास ने अपना समस्त जीवन समाज को समतामूलक समाज में बांधने का कार्य किया। उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने संविधान में सभी को बराबर का हक दिया। संविधान में जो गरीब लोगों केा हक दिए गए हैं वे उन्हें अवश्य मिलने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर कि उन्होनें संत रविदास जंयती पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके माध्यम से संत गुरू रविदास का संदेश भी बेहतर ढंग से जाएगा।
इस मौके पर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रदेश एवं देशवासियों को संत गुरू रविदास जंयती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें गुरू रविदास जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर जाति पाति से उपर उठकर समानता लाने का कार्य करना चाहिए। ऐसा करके उस महान आत्मा के सपने को साकार करने में कारगर सिद्ध होंगें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकारी स्तर पर संत गुरू रविदास जंयती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यह कार्यक्रम भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने महापुरूषों की जंयती मनाने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने यह निर्णय लेकर समाज के लोगों को महापुरूषों के जन्म दिन मनाने की सौगात देकर बड़ा अनुकरणीय कार्य किया।
समारोह में अपने स्वागतीय भाषण में उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं एवं संदेश को जीवन में अपनाना चाहिए ताकि समाज व राष्ट्र का सामरिक दृष्टि से बिना भेदभाव के निर्माण किया जा सके।
कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्री ने सैक्टर 15 स्थित गुरू रविदास सभा को 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व उन्होंने गुरू रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके साथ सांसद रतनलाल कटारिया व विधायक गुप्ता ने भी संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। श्रम एंव रोजगार मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सैक्टर 19 के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने संत रविदास के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, डीईईओ उर्मिल बांगड, के एस कटारिया, बी एस रंगा, वीपी चैधरी, अशोक रंगा, डी पी पुनिया सहित कई गणमान्य नागरिक, अधिकारी व स्कूली छात्र मौजूद रहे।
Wind: 3km/h W
Humidity: 88%
Pressure: 1018.96mbar
UV index: 0
21°C / 11°C
19°C / 10°C
Latest News
- *Mayor releases MC Calendar-2025*January 1, 2025 -
- युवा पर्वतारोहीयों में एकता की भावना को करेगा प्रबल – राजेश जोगपालJanuary 1, 2025 -