Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे गीता जयंती समारोह में दूसरे दिन लोगों का उमड़ा हुजूम

सिरसा, 7 दिसंबर।

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे गीता जयंती समारोह में दूसरे दिन लोगों का उमड़ा हुजूम


              जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन गीता ज्ञान व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रुबरु होने के लिए आमजन का तांता लगा रहा। 7 दिसंबर को अलसुबह ही चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में लोग व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचना शुरु हो गए। समारोह के आयोजन स्थल पर विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों को निहारते हुए जानकारी जुटाते रहे। समारोह की शान बनी सैल्फी स्टॉल पर लगी भीड़ देखते ही बनती थी। हर कोई सैल्फी प्वाइंट पर सैल्फी लेने को आतुर और अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। समारोह में छात्रों द्वारा भगवान श्री कृष्ण व गीता पर आधारित पेंटिंग बनाने का अंदाज व कला देख हर कोई हैरान नजर आया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य संस्थाओं द्वारा हस्त कला से निर्मित वस्तुओं की भव्यता के कारण महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की।


                  गीता महोत्सव के दूसरे दिन गीता ज्ञान व सामाजिक कुरीतियों, नशे पर कटाक्ष से संबंधित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा और छात्रों की दमदार नृत्य प्रस्तुतियों ने लोगों की जमकर तालियां बटौरी। गीता महोत्सव का शुभारंभ श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों द्वार वंदे मात्रम से हुआ। इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की छात्रों ने कृष्ण लीला पर आधारित महारास की दमदार प्रस्तुति दी। सैंट जेवियर सीनियर सैंकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता तो दर्शकों ने भी तालियों की गडग़ड़ाहट से बच्चों का हौसला बढाया। इसके उपरांत सीडीएलयू के प्रोफेसर महेंद्र कुमार, गीता मनीषी योगाचार्य रघुबीर महाराज व हनुमान प्रसाद ने अपने चिरपरिचत अंदाज में दर्शकों को गीता के उपदेशों का अनुसरण करने का प्रभावी संदेश दिया। डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने महिला सशक्तिकरण पर कॉरियोग्रॉफी के माध्यम से समां ही बांध दिया। जैन गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, नितिन एंड पार्टी ने गीता सार पर आधारित लघु नाटिका व लाइव सिंगर एंड रानिनी, राजेंद्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को नशे के दूष्प्रभाव के बारे में बता कर जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महाराज आशुतोष जी के शिष्य स्वामी विज्ञानानंद जी ने गीता सार के विभिन्न पहलुओं से दर्शकों को अवगत करवाया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों की गीता पर आधारित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर की छात्राओं ने हरियाणवी डांस, मोनू एंड सोनू पाटी के अलावा अन्य छात्रों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियों ने महोत्सव की सार्थकता साबित करते हुए न केवल नागरिकों को गीता का संदेश दिया बल्कि अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध भी किया।

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे गीता जयंती समारोह में दूसरे दिन लोगों का उमड़ा हुजूम



                  गीता जयंती महोत्सव की भव्यता व यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंधन किए गए हैं। सीडीएलयू के मुख्य द्वार से लेकर आयोजन स्थल मल्टीपर्पज हॉल तक गीता ज्ञान पर आधारित व भगवान कृष्ण की आकर्षक चित्रों से बनाए गए होर्डिंग लगाए गए हैं। समारोह स्थल मल्टीपर्पज हॉल की विशेष सजावट भी गीता सार के अनुसार आकर्षक पुष्पों से की गई है। हॉल के बाहर एक स्वागत द्वार बनाया गया है और लोगों के मनोरंजन व हमारी प्राचीन संस्कृति से रुबरु करवाने के लिए प्रोफेशनल कलाकारों द्वारा ढोल नगाड़ा कला का आकर्षक प्रदर्शन किया जा रहा है।

उपायुक्त ने किया गीता जयंती महोत्सव में परिवार सहित शिरकत करने का आह्वïान


             उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने नागरिकों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से आह्वïान किया कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन 8 दिसंबर को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे। जिला स्तरीय महोत्सव को सफल बनाने व गीता ज्ञान से रुबरु होने के लिए सभी नागरिक परिवार सहित बढचढ कर हिस्सा लें और गीता ज्ञान से अपने जीवन को आदर्श बनाएं। इसके अलावा जिला के विभिन्न विभागों द्वारा 25 से अधिक प्रदर्शनी स्टॉलें लगाई गई है जिनके माध्यम से आमजन को प्रदेश सरकार व विभागों की योजनाओं व सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

चुनावी प्रक्रिया के सफल संचालन में पीओ व एपीओ की अहम भूमिका : उपायुक्त प्रभजोत सिंह

सिरसा, 30 अप्रैल। 

सीडीएलयू में प्रीजाइडिंग व अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स के लिए मेगा रिहर्सल आयोजित

लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं।

सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने सिरसा प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए की गई व्यवस्था, प्रबंधों व तैयारियों के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने सिरसा संसदीय क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक वोट डालने के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सभी पीओ-एपीओ को लोकतंत्र के पावन पर्व में शामिल होने की बधाई देते हुए कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 21 प्रत्याशी होंगे। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें। 

उपायुक्त ने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए यह भावना रखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण के उपरांत 11 मई को फाइनल रिहर्सल की जाएगी जिसमें सभी पीओ-एपीओ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सा बूथ अलॉट किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि 11 मई को फाइनल रिहर्सल के साथ ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देकर सरकारी वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों तक भिजवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ईवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी वहां की व्यवस्था देखे और सुनिश्चित करे कि मतदान केंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। पोलिंग पार्टियां उसी दिन शाम को पोलिंग एजेंट्स से मुलाकात कर लें और उन्हें बता दें कि 12 मई को सुबह 6 बजे सभी एजेंट मोक पोल के लिए मौजूद रहें। एक बूथ पर एक प्रत्याशी का केवल एक पोलिंग एजेंट ही मौजूद रह सकता है। रात को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर ही सोएगी।

उन्होंने मोक पोल करवाने, उसके पश्चात ईवीएम मशीन आदि को दोबारा मतदान के लिए तैयार करने, पीओ डायरी व अन्य जरूरी फार्म भरने तथा मतदान करवाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के भीतर न तो कोई व्यक्ति हथियार लेकर जा सकता है और न ही मतदान प्रक्रिया की फोटो या वीडियो आदि बनाई जा सकती है। उन्होंने पीओ-एपीओ को एएसडी (अबसेंट, शिफ्टिड व डिलिटिड) सूची, चैलेंज वोट, वीवीपैट टेस्ट वोट, स्टैच्यूटरी व नॉन स्टैच्यूटरी फार्म भरने, मतदान के लिए जरूरी पहचान पत्रों, मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत उसे सील करने और स्ट्रोंग रूम में जमा करवाने के बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ईवीएम मास्टर टे्रनर रमेश पूरी व उनकी टीम ने उपस्थित पीओ व एपीओ को प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार हुड्डïा, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र, तहसीदार चुनाव राम निवास, कार्यकारी अभियंता सीडीएलयू एसके विज, बीडीपीओ ऐलनाबाद कीर्ति सिरोहिवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।