Posts

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

डीसी ने चुनाव अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सिरसा 20 मई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कैंप कार्यालय में मतगणना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद डा. सुभीता ढाका, सीटीएम जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री सहित मतगणना से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

7.59 बजे तक पहुंचने वाले ईटीपीबीएस बैलेट पेपर को ही गणना में किया जाएगा शामिल


उपायुक्त ने कहा कि 23 मई को 7.59 बजे तक पहुंचने वाले इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स सिस्टम (ईटीपीबीएस) बैलेट पेपर को ही गणना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात पहुंचने वाले ईटीपीबीएस बैलेट पेपर को मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना प्रात: 8 बजे शुरु होगी। उन्होंने कहा कि ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की गणना के लिए 9 स्केनिंग टेबल लगाई जाएगी। इन स्केनिंग टेबल पर प्रशिक्षित कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई जाएगी। ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की गणना के कार्य को संबंधित विधानसभा के एआरओ स्वयं मोनिटरिंग करेेंगे। 

उन्होंने कहा कि सभी ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की स्केनिंग उपरांत उनकी गिनती की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संबंधित कर्मचारियों को पूर्ण प्रशिक्षण दें ताकि गणना के समय दिक्कत न आए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करें तथा केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को ही मतगणना केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति रहेगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। 
इस बैठक में एसई बिजली निगम रणबीर सिंह, एसई पब्लिक हैल्थ प्रदीप कुमार, उप निदेशक कृषि बाबूलाल, खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।