लोगों के सिर चढ कर बोला गीता महोत्सव का जादू, मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
सिरसा, 6 दिसंबर।
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का जादू लोगों के सिर चढ कर बोल रहा है। गीता महोत्सव के पहले दिन गीता ज्ञान व सामाजिक कुरीतियों, नशे पर कटाक्ष से संबंधित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा और छात्रों की दमदार नृत्य प्रस्तुतियों ने लोगों की जमकर तालियां बटौरी। गीता महोत्सव का शुभारंभ छात्रों द्वार वंदे मात्रम से हुआ। इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी चौपटा की छात्रा ने कृष्ण लीला पर आधारित एकल नृत्य की दमदार प्रस्तुति दी। गीता मनीषी द्रोण प्रसाद कोईराला ने जनसमूह को अपने उद्बोधन के माध्यम से गीता ज्ञान से भाव विभोर किया। राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के छात्रों द्वारा डांडिया नृत्य ने महोत्सव के दौरान समां ही बांध दिया। न्यू सतलुज स्कूल सिरसा की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित कॉरियोग्राफी प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला के छात्रों द्वारा आदर्श ग्राम सभा पर आधारित नाटक और कृष्ण लड्डïा एवं पार्टी व पटियाला ग्रुप एंड पार्टी द्वारा लघु नाटिका नशा एक अभिशाप व नशा एक मीठा जहर की प्रस्तुति ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए और सोचने पर विवश कर दिया।
गीता जयंती महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री जगत गुरु सीबी रमनवज्य जी ने गीता सार के विभिन्न पहलुओं से दर्शकों को अवगत करवाया। समारोह के दौरान मोनू एंड सोनू पार्टी, नगाड़ा एंड पार्टी के अलावा अन्य छात्रों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियों ने महोत्सव की सार्थकता साबित करते हुए न केवल नागरिकों को गीता का संदेश दिया बल्कि अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध भी किया।
एसडीएम ने किया गीता जयंती महोत्सव में परिवार सहित शिरकत करने का आह्वïान
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के ओवरऑल इंचार्ज एवं एसडीएम जयवीर यादव ने नागरिकों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से आह्वïान किया कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में परिवार सहित बढचढ कर हिस्सा लें और गीता ज्ञान से अपने जीवन को आदर्श बनाएं। उन्होंने कहा कि महोत्सव में सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुतियों से नागरिकों को गीता सार व गीता ज्ञान से रुबरु करवाया जा रहा है। इसके अलावा जिला के विभिन्न विभागों द्वारा 25 से अधिक प्रदर्शनी स्टॉलें लगाई गई है जिनके माध्यम से आमजन को प्रदेश सरकार व विभागों की योजनाओं व सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!