Posts

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

गांव तिलोकेवाला में संत मोहन सिंह मतवाला की 30वीं पुण्यतिथि पर हुआ संत गुरमत समागम

*समागम में देश-विदेश की साध संगत ने पहुंचकर श्रद्वापूर्वक टेका माथा


कालांवाली।

For Detailed News-


गांव तिलोकेवाला में श्री गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब में सचखंड वासी संत बाबा मोहन सिंह मतवाला की 30वीं पुण्यतिथि पर 200 श्री अखंड पाठ व संत गुरमत समागम व संतों के दीवान सजाए गए। समारोह गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समागम में संत महापुरुषों और ज्ञानी रागी व ढाडी जत्थों ने गुरुओं की वाणी का गुणगान किया और तख्त श्री दमदमा साहिब के पंज प्यारों ने अमृत का बांटा तैयार किया। इस समागम में अनेक देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब व संत के पवित्र तप स्थान पर माथा टेककर पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई और संत समागम में आए हुए संतों-महात्माओं के प्रवचन सुनकर श्रद्वापूर्वक गुरू का अटूट लंगर ग्रहण किया।


समागम के दौरान गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने उपस्थित सिख संगतों को निहाल करते हुए बताया कि सिख धर्म को सबसे पवित्र धर्म का दर्जा दिया गया है और श्री गुरुग्रंथ साहिब के विचारों की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। इस ग्रंथ में सिखों के दसों गुरुओं का स्वरूप बसा हुआ है, जोकि श्रद्धालुओं को सीधे सचखंड के साथ जोड़ने का काम करता है। संतों के चरणों से कोई भी स्थान तीर्थ हो जाता है। इसलिए हमें संतों का सम्मान अवश्य करना चाहिए। इसके अलावा श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर साहिब के पूर्व जत्थेदार सिंह साहिब भाई रणजीत सिंह ने गुरू ग्रंथ साहिब की गुरूवाणी का उपदेश बताते हुए बताया कि जो भी इंसान संसार के छोटे-मोटे रसों को त्यागकर गुरूवाणी के रस को ग्रहण करते है, उस इंसान की आत्मा का परमपिता के साथ मिलन हो जाता है। ऐसी आत्मा जन्म-मरण के चक्करों से आजाद होकर प्रभु चरणों में निवास करती है। साथ में उन्होंने बताया कि सिख संगतों को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। स्वार्थी लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए सिख कोम में फूट डाल रहे है। सिख कोम को ऐसे स्वार्थी लोगों से दूर रहना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए। समागम के दौरान लगाए गए दस्तार शिविर में सिख संगतों ने दस्तार सीखी, जोकि समागम दौरान आर्कषण का मुख्य केंद्र बना रहा। समागम में कविशरी जत्थे भीम सिंह ज्योनामोड वाले, भाई सुखविंद्र सिंह स्वतंत्र और ढाड़ी जत्था अजैब सिंह अनखी ने सिख संगत के गुरू वारों से निहाल किया। इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर साहिब के पूर्व जत्थेदार सिंह साहिब भाई रणजीत सिंह, बाबा काका सिंह बूंगा मस्तुआना तख्त श्री दमदमा साहिब, बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी, बाबा अवतार सिंह धूलकोट, एसजीपीसी मैंबर बाबा बूटा सिंह गुरूथड्डी, बाबा दर्शन सिंह दादू, बाबा गुरपाल सिंह चोरमार, बाबा प्रेम सिंह देसूजोधा, बाबा अवतार सिंह बूंगा मस्तुआना, बाबा जीत सिंह रघुआना, बाबा जगदेव सिंह लहंगेवाला, बाबा दर्शन सिंह फत्ता मालोका , बाबा मेजर सिंह, बाबा कुंदन सिंह देसू शहीदां, बाबा निर्मल सिंह फग्गू, किसान सेल के प्रधान गुरदास सिंह लक्कड़वाली, चढूनी गु्रप के ब्लाॅक प्रधान मनजीत सिंह ओढ़ां, मेजर सिंह रोड़ी, बलदेव सिंह सिरसा सहित अनेक सिख संगत पहुंची।

https://propertyliquid.com

कालांवाली एरिया में सिखी के प्रचार के अलावा क्षेत्र में चलाई शिक्षा की लहर


गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने बताया कि सन् 1930 से पहले कालांवाली क्षेत्र में कोई स्कूल नहीं था और क्षेत्र शिक्षा के मामलें में काफी पिछड़ा हुआ था। इस दौरान संत मोहन सिंह मतलवाला ने सिखी का प्रचार कर क्षेत्र में गुरूद्वारा निर्मलसर साहिब सहित कई ऐतिहासिक गुरूद्वारों की स्थापना करने के अलावा गांव तिलोकेवाला में गुरू नानक विद्या भंडार के नाम पर प्राइमरी स्कूल की स्थापना की। इस स्कूल ने कई वर्षो तक क्षेत्र के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की। जोकि वर्तमान में संत मोहन सिंह मतवाला पब्लिक स्कूल के नाम से जाना जाता है। इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद एरिया के लोग बड़े सरकारी पदों पर तैनात होकर अपनी सेवाएं निभा चुके है और कई अपनी सेवाएं निभा रहे है।

मानवता के सच्चे पुजारी थे संत मोहन सिंह मतवाला


संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने बताया कि संत मोहन सिंह मतवाला जी का जन्म समाज में बुराईयों को दूर करने और मानवता की सच्ची सेवा करने के लिए ही हुआ था। संत मोहन सिंह मतवाला ने बचपन से ही सिखी की ललक पैदा होने के बाद लगभग 10 वर्षो तक मुक्तसर साहिब के ऐतिहासिक गुरूद्वारा तंबू साहिब में मुख्य ग्रंथी के रूप में सेवा निभाते हुए सन् 1921 में जैतो के स्वाधीनता मोर्चा में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान बाबा जी ने कनेडियन जत्थे के रूप में भाग लेकर मोर्चे में चल रही गोली में पहले श्री अखंड पाठ का प्रकाश कर इस मोर्चे को विजय दिलाई। इसके बाद संत मोहन सिंह मतवाला ने सन् 1930-31 में गुरूद्वारा निर्मलसर साहिब का निर्माण करवाकर लगभग 70 वर्षो तक कालांवाली एरिया में रहकर गांव कालांवाली, ओढा़ं, पक्का शहीदां, केवल सहित अन्य गांवों में जाकर सिख धर्म का प्रचार किया और लोगों की बुराईयां छुड़वाई। मानवता की सेवा करते हुए संत मोहन सिंह मतवाला 15 जनवरी 1992 को संचखंड जा विराजे। जिसके बाद गुरूद्वारा साहिब की जिम्मेदारी संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को सौंपी गई। जिसके बाद से गुरूद्वारा निर्मलसर साहिब में संत गुरमीत सिंह तिलोेकेवाला लगातार संत बाबा मोहन सिंह मतवाला के पद्चिन्ह्रों पर चलकर क्षेत्र में सिखी का प्रचार कर क्षेत्र के लोगों को आपसी भाईचारा कायम रखने और प्रेम-प्यार से रहने का संदेश दे रहे है।

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

विधानसभा कालांवाली के लिए 2 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 13 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त

कालांवाली,18 सितंबर।

चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने की रहेगी जिम्मेवारी


            जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जोन अनुसार जोनल मजिस्ट्रेट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सैक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की है।


                उपायुक्त ने बताया कि जहां जोन के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी चुनाव को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन करवाने की रहेगी, वहीं सैक्टर ऑफिसर संबंधित बूथों पर चुनाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं बारे किए जाने वाले प्रबंधों को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सैक्टर ऑफिसर समय-समय पर बूथों पर जाकर बूथों के रखरखाव व अन्य प्रबंधों की जानकारी लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए सीडीएलयू के सहायक प्रो. एसएल फुटेला तथा जोन दो के लिए काडा के कार्यकारी अभियंता विजय पाल राठी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 13 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है।  इसके अलावा एक डयूटी मजिस्ट्रट तथा दो सैक्टर ऑफिसर को रिजर्व रखा गया है।


                जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कालांवाली के जोन एक में शहर कालांवाली के लिए बहुतकनीकी संस्थान के प्राध्यापक संदीप गजवाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सहायक प्रोफेसर प्रदीप बिश्नोई को जोन में आने वाले बूथ नम्बर 23 से 38 का सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार डॉ. ऋषि कुमार को गांव देसूमलकाना, तख्तमल, केवल, धर्मपुरा, सिंहपुरा, पक्का, दादू के बूथ नम्बर 1 से 18 के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. डी.एस जाखर को गांव कालांवाली, जलालआना, चकेरियां, गदराणा, तारुआना के बूथ नम्बर 21 व 22 तथा 39 से 51 के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है।


                उन्होंने बताया कि जोन एक में ही गांव तिलोकेवाला, खतरांवा, कमाल, कुरंगावाली, सुचान, भादरा, फग्गु, सुरतिया, रोड़ी के लिए सीडीएलयू के सहायक रजिस्ट्रार कुलदीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। लैक्चरर राजेंद्र कुमार को तिलोकेवाला के बूथ नम्बर 19 व 20, गांव खतरावां व कमाल के बूथ नम्बर 52 से 53, गांव कुरंगावाली के 73 से 75, सुचान के 76 से 78, सूबेवाला के 88 तथा भादड़ा के 89 व 90 नम्बर बूथ के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर तवेंद्र सिंह को गांव फग्गु, सुरतिया, रोड़ी बूथ नम्बर 54 से 69 के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। एसोसिएट प्रो. मदन गोपाल को लकड़ावाली, ख्योवाली, रोहिड़ावाली, आनंदगढ, दौलतपुर, रघुआना व छतरियां के बूथ नम्बर 79 से 87 व 115 से 118 के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर हरदीप कुमार को रोहण, देसूखुर्द, झोरडऱोही, थिराज, मलड़ी, भिवां, बिरुवाला गुढा, बड़ागुढा के बूथ नम्बर 70 से 72, 91 से 98, 102 से 103 तथा 109 व 111 के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जोन एक में पडऩे वाले नागोकी, मतड़, लहंगेवाला, रंगा, अलिकां के लिए लैक्चरर सुभाष चंद्र को बूथ नम्बर 99 से 101, 104 से 106 तथा 127 व 128 के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर कृष्ण कुमार को गांव पनिहारी, मुसाहिबवाला, भरोखां, फरवाई खुर्द, बुर्ज कर्मगढ, हांडीखेड़ा, वैदवाला के बूथ नम्बर 129 व 140, 154, 175 से 177  के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है।


                जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जोन दो में आने वाले नेजाडेला कलां, झोपड़ा, साहरनी, खैरेंका, अहमदपुर, मीरपुर, मीरपुर कालोनी, चतरगढ के बूथ नम्बर 141 से 153 के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज के सहायक प्रो. अविनाश को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है, जबकि झिड़ी, भंगू, डाबां, बप्प, बडागुढा के बूथ नम्बर 107 से 108, 112 से 114 तथा 119 से 126 के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. ईश्वर सिंह को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उपरोक्त गांवों के लिए जीएन कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. बलराज थिंड को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


                उन्होंने बताया कि जोन दो में ही आने वाले गांव रसूलपुर, थेड़ी बाबा सावन सिंह, दड़बी, बरूवाली प्रथम, बाबा भूमणशाह, ढाणी रामपुरा, भावदीन, सिकंदरपुर के बूथ नम्बर 155 से 168 तथा 171 से 174 के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. बलदेव सिंह को सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। गांव मोरीवाला, कोटली, सुचान, मोजूखेड़ा, नरेलखेड़ा, बग्गुवाली, पतली डाबर, ढाणी खुवाली के बूथ नम्बर 169 से 170, 178 से 193 के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नाथुसरी चौपटा के प्रो. राजेंद्र शर्मा को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। साथ ही उपरोक्त गांव के लिए सीडीएम इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा के निदेशक डॉ. वजीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र से डा. दलीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में आरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. सत्यवान व सहायक प्रो. हरविंद्र सिंह को सैक्टर ऑफिसर के तौर पर रिजर्व रखा गया है।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कालांवाली राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा द्वारा शिकायत की गई थी कि स्कूल के इंग्लिश अध्यापक प्रवीण कुमार द्वारा उससे फोन पर अश्लील बाते करने तथा धमकी देते हैं।

सिरसा, 7 अगस्त। 


                   कालांवाली राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा द्वारा शिकायत की गई थी कि स्कूल के इंग्लिश अध्यापक प्रवीण कुमार द्वारा उससे फोन पर अश्लील बाते करने तथा धमकी देते हैं। इस शिकायत के पश्चात उपायुक्त द्वारा एसडीएम तथा जिला शिक्षा अधिकारी की जांच कमेटी बनाई गई। कमेटी की जांच में अध्यापक प्रवीण कुमार संलिप्त पाया गया। 

For Sale


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मुख्यालय द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल कालांवाली के अध्यापक प्रवीण कुमार को नियम 7.2 पंजाब सीएसआर वॉल्युम 1 पार्ट 1 के तहत निलंबित किया गया है तथा निलंबन अवधि के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जींद मुख्यालय में भेजा गया है। निलंबित अध्यापक निलंबन कार्यकाल के दौरान किसी भी तरह के अवकाश पर बिना अनुमति के नहीं जा सकेगा। उपायुक्त ने बताया कि इसी स्कूल के प्राचार्य व एक अन्य अध्यापक की भी इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

उपमंडल स्तर पर धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

कालांवाली, 21 जून।


               प्रशासन की ओर से स्थानीय अनाज मंडी में उपमंडल स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पंतजलि योग सेवा समिति कालांवाली के सहयोग से मनाया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विभागों के अलावा उपमंडल के कई सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों, संगठनों, विभागों के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमैन राम अवतार वाल्मिकी ने मुख्यातिथि के तौर पर जबकि भाजपा नेता राजेंद्र सिंह देसूजोधा, नछत्र सिंह झोरडऱोही, नपा कार्यकारी प्रधान मनीष जिंदल, मार्केट कमेटी के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश वाजपेयी, होमापैथिक मैडीकल आफिसर डॉ. जसमीन चौहान, तहसीलदास नौरंग दास, नायब तहसीलदार रण सिंह, डीएसपी नर सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम दौरान योग शिक्षिक योग पूर्ण नागर, हीरा सिंह, सूरत सिंह पूनियां, रमेश खरां ने योगाभ्यास करवाया। 


               कार्यक्रम दौरान हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमैन राम अवतार वाल्मिकी ने बताया कि केवल योग ही है जो प्रत्येक व्यक्ति को शांति व आनंदमय की पूर्ण अनुभूति करवा सकता है, क्योंकि योग मन, आत्मा, शरीर को एक लय के अन्दर लाकर उस अदृश्य शक्ति ईश्वर के साथ जोड़ कर समाधि में स्थापित कर सकता है। योग ऋतु परिवर्तन का प्रभाव सहने की शक्ति प्रदान करता है, योग विश्व स्वास्थ्य व कल्याण का सीधा और सरल साधन सिद्ध हो सकता है, योग जीवन जीने का बहुत बड़ा दर्शन शास्त्र है। योग व्यक्ति के शरीर, मन, भावना व ऊर्जा के अनुसार उस व्यक्ति पर प्रभाव डालता है और व्यक्ति आत्मिक होता हुआ परमात्मा से जुड़ जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर व विभिन्न गांवों की कई धार्मिक, सामाजिक, शैक्षकिण संस्थाओं ने भी पूर्ण सहयोग दिया। 

For Sale


               एसडीएम मनोज खत्री ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए तन, मन और आत्मा का स्वस्थ होना अतिआवश्यक है। यदि हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बना ले तो हम बीमार नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि आज के प्रदूषित वातावरण में योग एक ऐसी औषधि है जिसका कोई साईडिफेक्ट नहीं है बल्कि योग के कई आसन जैसे श्वासन उच्च रक्तचाप को सामान्य करता है तथा कपालभाति प्रणायाम मन को शांत करता है, वक्रासन हमें अनेक बीमारियों से बचाता है। उन्होंने कहा कि फीट रहने के साथ ही योग हमें सकारात्मक ऊर्जा भी देता है। 


               इस मौके पर नगरपालिका सचिव संदीप सोंलकी, सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला, मार्केट कमेटी सचिव मेजर सिंह सिधू, जनस्वास्थय विभाग के एसडीओ राय सिंह सिधू, जेई रामरखा, एसएमओ डॉ. भूषण गर्ग, बीईओ हरमेल सिंह, एसडीओ पुष्पेंद्र कुमार, प्रिंसीपल जसकरण सिंह, प्रिंसीपल अनिल गुप्ता, प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह, थाना प्रभारी रोहताश कुमार, मोहन लाल जिंदल, राजू सोनी, अजय जैमको, ग्राम सचिव दीपक कुमार बडग़ुर्जर, रेलवे चौकी प्रभारी भूप सिंह, रवि सागर, दिनेश गर्ग जैन सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हम सब की है जिम्मेवारी, वोट डालें सब नर-नारी : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 6 मई। 

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आज कालांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएचओ कालांवाली रोहताश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मार्केट कमेटी कालांवाली के सचिव संदीप सौलंकी व स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर भी मौजूद थे।

एसएचओ कालांवाली रोहताश कुमार ने मतदाता जागरुक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी बच्चों को अपने मत का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

स्वीप के तहत स्कूली बच्चों को किया जागरुक 

स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने स्कूली बच्चों व स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के सभी नौजवान पुरुष व महिलाएं, बुजुर्ग, रिश्तेदार, आसपड़ोस आदि को अपना नैतिक कत्र्तव्य समझते हुए सारे काम छोड़कर बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। अत: सभी अपने मत का प्रयोग अपनी इच्छा व सुविधानुसार करें क्योंकि मतदान करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। यदि कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना हैल्पलाईन नम्बर 1950 पर दें।

स्कूली बच्चों को दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ

इस अवसर पर बच्चों व अध्यापकों को मतदाता जागरुकता की शपथ भी दिलाई। स्कूली बच्चों ने जागरुकता रैली में गलियों एवं सड़कों पर ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दोÓ एवं ‘सिरसा का अभिमान, 100 प्रतिशत मतदानÓ नारे लगा कर गुंजायमान बना दिया। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने मतदाता संबंधी नारे लेखन व भाषण द्वारा अपने विचार रखे। इस मौके पर मतदाता जागरुकता पंपलेट भी बांटे गए। इसके साथ-साथ बच्चों को मतदाताओं को जागरुक करने के लिए गीत सुनाए। इस अवसर पर विद्यालय का प्रवक्ता नवीन जैन एवं कमेटी के सचिव व स्टाफगण ने यह शपथ ली कि इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।

तत्पश्चात नरेश ग्रोवर ने सड़क से गुजर रहे चरवाहों को रोक कर उन्हें 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भाग लेने का संदेश दिया और उन्हें समझाया कि वे अपना मतदान अवश्य करें तथा वे प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक वोट अवश्य डालने जाएंगे। इसमें पुरूष एवं महिलाओं ने अपने अंदाज में कहा कि वे वोट डालने जरूर जाएंगे और दूसरों को भी वोट डालने हेतु प्रेरित करेंगे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

विधानसभा कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली के पीओ व एपीओ को दी गई ट्रेनिंग

सिरसा, 6 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) व अन्य टीमों को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। 

ईवीएम मास्ट्रर ट्रेनरों ने सभी पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह, उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एआरओ एवं एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एआरओ रानियां राजेंद्र कुमार, तहसीलदार नौरंगदास मौजूद थे।

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह ने सिरसा प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए की गई व्यवस्था, प्रबंधों व तैयारियों के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक वोट डालने के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 21 प्रत्याशी होंगे। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें।

उपायुक्त ने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए यह भावना रखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण के उपरांत 11 मई को फाइनल रिहर्सल की जाएगी जिसमें सभी पीओ-एपीओ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सा बूथ अलॉट किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि 11 मई को फाइनल रिहर्सल के साथ ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देकर सरकारी वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों तक भिजवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ईवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी वहां की व्यवस्था देखे और सुनिश्चित करे कि मतदान केंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। पोलिंग पार्टियां उसी दिन शाम को पोलिंग एजेंट्स से मुलाकात कर लें और उन्हें बता दें कि 12 मई को सुबह 6 बजे सभी एजेंट मोक पोल के लिए मौजूद रहें। एक बूथ पर एक प्रत्याशी का केवल एक पोलिंग एजेंट ही मौजूद रह सकता है। रात को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर ही सोएगी।

इस अवसर पर एआरओ एवं एसडीएम डबवाली औम प्रकाश व एआरओ एवं एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार ने चुनाव से संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी और पिछले चुनावों के अपने अनुभव भी सांझा किये। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर रमेश पूरी, प्रीतम सिंह व चुनाव से संबंधित टीमें मौजूद थी। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कालांवाली विस के बीएलओ को वितरण की गई वोटर स्लीप

सिरसा, 4 मई। 

मतदाताओं को न केवल उनके घर द्वार पर ही वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी, बल्कि इस बार मतदाता को उसके बूथ का नक्शा भी वोटर पर्ची पर अंकित हुआ मिलेगा। विधानसभा कालांवाली के सभी बीएलओ को इन वोटर स्लीप का आज स्थानीय पंचायत भवन में वितरण किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के बीएलओज के साथ सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार निर्णय लिया है कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदान से पहले मतदाता  वोटर स्लीप उपलब्ध करवाएंगे, ताकि मतदाता को मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो तथा मतदान  प्रतिशतता भी अधिक हो सके। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार राजनीतिक पार्टियों को उन द्वारा मतदाताओं को वोटर स्लीप ना देने की हिदायत देते हुए प्रशासनिक कर्मचारियों यानि की बीएलओज के माध्यम से मतदाता को वोटर स्लीप उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान पहली बार मतदाता को संबंधित बूथ के नक्शे की छपाई वाली वोटर स्लीप मिलेगी, इससे उसे अपने बूथ पर मतदान करने में सुविधा होगी। 

वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के 78 गांवों में 193 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 117 बूथ ग्रामीण तथा 16 बूथ शहरी इलाकों में बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ के साथ एक बीएलओ की ड्ïयूटी लगाई गई है। इस प्रकार से विधानसभा क्षेत्र में 193 बीएलओ तथा 16 सुपरवाईजर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कालांवाली विस क्षेत्र में कुल एक लाख 74 हजार 669 मतदाता हैं, जिनमें 92 हजार 920 पुरूष तथा 81 हजार 745 महिला मतदाता हैं। इनमें 252 दिव्यांग मतदाता व 445 सर्विस वोटर भी शामिल हैं।

उन्होंनेे बताया कि सभी बीएलओज को हिदायत जारी की गई है कि वे वोटर स्लीप वितरण कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरतते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करे। उन्होंने बताया कि सही वोटर स्लीप वितरण का कार्य मतदान प्रतिशतता बढोतरी में सहायक सिद्घ होगा। इसलिए सभी बीएलओज को  हर मतदाता तक वोटर स्लीप पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

इस अवसर पर बीडीपीओ वेदपाल सिंह, चुनाव कानूनगों अविनाष सहित कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाईजर मौजूद थे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कालांवाली विस के एक लाख 74 हजार से अधिक मतदाता का करेंगे मताधिकार का प्रयोग : वीरेंद्र चौधरी

कालांवाली, 4 मई। 

विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 23 को सखी व 115 को बनाया जाएगा मॉडर्न बूथ 

कालांवाली विधानसभा क्षेत्र की सहायक निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के डेढ लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 92 हजार 920 पुरूष, 81 हजार 745 महिला तथा 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत्ता को बढाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कालांवाली विस क्षेत्र में मार्केट कमेटी कार्यालय में बूथ नम्बर 23 सखी (पिंक) बूथ तथा राजकीय मिडल स्कूल (लेफ्ट विंग) गांव रघुआना के बूथ नम्बर 115 को मॉडर्न बूथ बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के 78 गांवों में 193 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 117 बूथ ग्रामीण तथा 16 बूथ शहरी इलाकों में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कालांवाली विस क्षेत्र में कुल एक लाख 74 हजार 669 मतदाता हैं, जिनमें 92 हजार 920 पुरूष तथा 81 हजार 745 महिला मतदाता हैं। इनमें 252 दिव्यांग मतदाता व 445 सर्विस वोटर भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए कालांवाली विस के लिए 2 जोनल मजिस्टे्रट, 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 13 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा सी-विजिल एप पर निगरानी के लिए 2, फ्लाईंग स्क्वायड में 3, स्टेटिकल सर्विलॉंस टीम में 18, वीडियो सर्विलांस टीम में एक तथा वीडियो व्युयिंग टीम में 2 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।

उन्होंने सिरसा विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 12 मई को प्रात: 7 से सांय 6 बजे तक अपने संबंधित बूथ पर पहुंच कर मतदान करें। उन्होंने बताया कि 23 मई को मतगणना की जाएगी। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कालांवाली का बूथ 23 पिंक व रघुवाना का बूथ 115 बनेगा मॉडल बूथ

सिरसा, 24 अप्रैल।

बूथों पर पुख्ता व्यवस्था बारे सहायक निर्वाचन अधिकारी कालांवाली ने ली स्कूल मुखियाओं की बैठक

लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और वह बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए प्रशासन ने बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। बूथों पर इन सुविधाओं व व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के संबंध में आज सहायक निर्वाचन अधिकारी(कालांवाली)एवं एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी ने क्षेत्र के स्कूल मुखियाओं की बैठक ली। इस दौरान तहसीलदार सिरसा, सचिव मार्केट कमेटी कालांवाली, बीडीपीओ वेदपाल, बीडीपीओ औमप्रकाश,एसडीओ पंचायत राज सुधीर,एसडीओ सतीश मेहता, कानूनगो अविनाश सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

एसडीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अधिकतर बूथ सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। इसलिए स्कूल मुखियाओं की अधिक जिम्मेवारी हो जाती है कि वो बूथों पर बिजली, पानी व शौचालय आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में अपना सहयोग करें, ताकि मतदाता बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 193 बूथ हैं। इनमें से 150 बूथ विभिन्न स्कूलों में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ सभी प्रबंध किए गए हैं, फिर भी कहीं कुछ कमियां हैं, वहां स्कूल मुखिया अपने स्तर पर इनको पूरा करवाएं और लोकसभा आम चुनाव के सफलतम समापन में अपना सहयोग करें।

उन्होंने स्कूल मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने स्कूलों में बने बूथों की सुविधाओं का निरीक्षण करें और जहां भी कोई कमी नजर आती है, उसे अपने स्तर पर पूरा करवाएं। यदि कोई सुविधा किसी अन्य विभाग द्वारा की जानी है, तो उस बारे अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था होना जरूरी है। स्कूल प्रशासन यह देखे कि स्कूल में बने बूथ पर पीने के पानी की व्यवस्था सही हो, ताकि पोलिंग पार्टी या मतदाता को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस कार्य के लिए किसी चुतुर्थ कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं। बूथ पर सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की सुविधा हो। यह भी सुनिश्चित करें कि बूथ केंद्र पर बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे। सभी पावर प्वाईंट चालु हालात में हो। 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव रघुवाना के बूथ नम्बर 115 को मॉडल तथा मार्केट कमेटी कालांवाली के बूथ नम्बर 23 को पिंक बूथ के रुप में स्थापित किया जाएगा। पिंक बूथ व माडल बूथ को पूरी तरह से आकर्षक बनाया जाएगा। पिंक बूथ पर सभी कार्य महिला अधिकारी व कर्मचारी करेंगे। पिंक बूथ पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने से लेकर सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाओं पर होगा। इनमें मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी सहित सुरक्षाकर्मी व अन्य कार्मिक महिलाएं ही होगी।