Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग साधकों व स्कूली बच्चों ने किया योग

करनाल:

 5वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर गुरुवार को नई अनाज मंडल में पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने भी रिहर्सल में उपस्थित साधकों के साथ योग किया।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार 21 जून को प्रात: 6 बजे नई अनाज मंडी परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में करनाल के सांसद संजय भाटिया मुख्य अतिथि होंगे।

For Sale

उपायुक्त ने कहा कि आज पायलट रिहर्सल के अवसर पर जो भी योग क्रियाएं की गई हैं, मुख्य कार्यक्रम में भी सभी क्रियाएं ऐसे ही होंगी।

मुख्य स्टेज से जैसे क्रियाएं की जाएं वैसे ही अन्य को भी करनी चाहिए, गलत क्रिया करने से भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। 

डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी तक जो व्यवस्था शेष रह गई हैं उनको समय से पूरा करें।

कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव व  जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजबीर लांग्यान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

Delhi-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम सुहवना

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम सुहवना हो गया। साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है।

सुबह-सुबह हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। 

वहीं, इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी।

मौसम की इस मेहरबानी के कारण 40 पार चल रहा तापमान 35.6 डिग्री आ पहुंचा। यह बीते तीन साल में 14 मई का सबसे कम तापमान रहा है। 

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में अगले दो-तीन घंटों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली से सटे हुए इलाकों में मौसम राहत दे सकता है।

दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के हिसार, जींद, रोहतक, कैथल, गोहना, पानीपत, करनाल, सोनीपत और गुरुग्राम में भी मौसम बिगड़ने की संभावना है।

अगले दो दिन से तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है।

इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र पर होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई को हल्की बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं। अगले 2 दिन में उत्तर पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानों में धूल उड़ाती हवाएं चलने की संभावना है।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सरकारी सेवाओं का एक ही छत के नीचे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सरल केन्द्र

करनाल:

 आम जनता को सरकारी सेवाओं का एक ही छत के नीचे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सरल केन्द्र अब सप्ताह में दो दिन के बजाए पांच दिन खुलेगा।

यह ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। इसके सफल रहने के बाद इसे नियमित कर दिया जाएगा।

करनाल के एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक ने शनिवार को बताया कि जनता के लिए अप्वांइटमेंट की अवधि को बढ़ाया जा रहा है।

पहले, सप्ताह में इसके लिए दो दिन मंगलवार व गुरुवार निर्धारित थे, जो अब पांच कार्यदिवस- सोमवार से शुक्रवार तक कार्य करेगा। 

फिलहाल यह सुविधा ट्रायल बेस पर शुरू करेंगे, जो 18 मार्च से 22 तक रहेगी। यदि यह सफल रहा, तो आगे भी जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हर रोज सैकड़ों व्यक्ति विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाओं के लिए यहां आते हैं। इसके लिए आवेदक केवल मंगलवार और गुरुवार को ही अप्वाईंटमेंट ले सकते थे।

इन दो दिनों में व्यक्ति को सोमवार से शुक्रवार के बीच जिस भी दिन की अप्वाईंटमेंट मिल जाती है। 

दूसरी ओर लघु सचिवालय स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के डीआईओ महीपाल सीकरी और एडीआईओ परविन्द्र सिंह का कहना है कि सरल केन्द्र में जनता के लिए करीब 500 अपॉइंटमेंट यानी समयादेश उपलब्ध हैं, इनमे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 190, वाहन पंजीकरण के लिए 135 तथा जन्म-मृत्यु, राशन कार्ड बनाने जैसे विभागों के साथ-साथ राजस्व व मार्किटिंग इत्यादि विभागों से जुड़ी 175 सेवाएं शामिल हैं।