Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोविड-19 की हिदायतों की अनुपालना के तहत आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 11 अगस्त।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह जोश के साथ मनाया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर समारोह का दायरा समिति रहेगा और एमएचए की गाइडलाइन की पालना के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कोविड-19 के बचाव संबंधी सभी हिदायतों व उपायों को की दृढता के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

For Detailed News-


एसडीएम सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों बारे उपमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एसडीएम ने समारोह के सफलतपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटियां निर्धारित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में रानियां तहसीलदार जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ऐलनाबाद डॉ. हरप्रीत कौर, डा. नरेश सहारण, थाना प्रबंधक ऐलनाबाद औमप्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी ऋषि कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद के मैदान में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं होगी। कोविड- 19 के संक्रमण के बचाव के लिए स्वतंत्रता  दिवस समारोह के दौरान संबंधित अधिकारी सभी हिदायतों व सावधानियों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।


उन्होंने कहा कि समारोह स्थल व इसके आसपास सजावट तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था के लिए मार्केट कमेटी सचिव तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को जरूरी प्रबंध करने को कहा।


एसडीएम ने सख्त हिदायत देते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर बिना मॉस्क कोई भी न हो। एससमारोह स्थल पर प्रत्येक व्यक्ति, अधिकारी व कर्मचरी मॉस्क अवश्य पहनें हो। कोविड-19 से बचाव संबंधी हिदायतों व सावधानियों की दृढता से पालना करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका सचिव 14 अगस्त को सायं व स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रात: समारोह स्थल को पूर्ण रूप से सेनेटाइज करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी जिम्मेवारी व ईमानदारी से करें। 

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

अब 9355050120 होगा वार्ड 12 के कंटेनमेंट जोन का कंट्रोल रूम नम्बर

ऐलनाबाद, 10 जून।

For Detailed News-


शहर के वार्ड नम्बर 12 में बनें कंटेनमेंट जोन का कंट्रोल रूम नम्बर बदला गया है। अब कंट्रोल रूम नम्बर 9355050120 होगा। इस नम्बर पर संपर्क करके क्षेत्र के लोग आवश्यक वस्तुओं बारे सहायता ले सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


यह जानकारी देेते हुए कंटेनमेंट जोन के ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट राजकुमार ने बताया कि वार्ड नम्बर 12 के कंट्रोल रूम का नम्बर तकनीकी कारणों से बदला गया है। अब कंट्रोल रूम नम्बर 9355050120 होगा। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्र के लोग नम्बर पर संपर्क कर आवश्यक वस्तुओं व अन्य सहायता बारे संपर्क कर सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

लॉकडाउन 0.3 : उप मंडल में दुकान खुलने का दिन व समय निर्धारित, उल्लंघना करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई : एसडीएम

ऐलनाबाद, 4 मई।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन 0.3 को 17 मई तक बढाया गया है। लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा हो इसके लिए विभिन्न प्रकार की दुकानों के खोलने व बंद करने का दिन व समय निर्धारित किया गया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि दूध व डेयरी उत्पाद, मिठाई की दुकानें, चाय की दुकानें, सब्जी व फल, मेडिकल हॉल, किरयाणा, हरा व सुखा चारा, कन्फैक्शनरी, पेस्टीसाईट, बीज, खाद, कृषि यंत्र, किताबें, स्टेशनरी, फोटोस्टेट, वीटा बूथ, ड्राईक्लिनर्स की दुकानें प्रात: 9 से सायं 6 बजे तक खुलेंगी, इनमें वीटा व दुधिया का समय प्रात: 6 से प्रात: 8 बजे तथा सायं 6 से रात 8.30 बजे रहेगा। इसी प्रकार जनरल स्टोर, जूता-चप्पल, कपड़े की दुकानें, रेडिमेंट गारमेंटस, हैण्डलूम, गिफ्ट, खिलौने, फर्नीचर, टाल, ऑटोमोबाईल, ऑटो स्पेयर पार्टस, टायर व टयूब्स, टैंट हाऊस, नाई की दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को प्रात: 9 से सायं 6 बजे तक खुल सकेंगी।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने बताया कि आयरन स्टोर, हार्डवेयर स्टोर, सैनेटरी स्टोर, शटरिंग मेटिरियल, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मेटिरियल, स्टोन, टाईल्स, इलैक्ट्रोनिक एवं इलैक्ट्रोनिक गुडस, मोबाइल, आईटी कम्प्यूटर सेल्स सर्विस स्पेयर्स, ऑप्टिकल, घड़, क्रॉकरी, बर्तन, ज्वैलरी, चाट-पाड़ी स्टॉल मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को प्रात: 9 से सायं 6 बजे तक खुलेंगी। पैट्रोल पंप के खुलने का समय प्रतिदिन प्रात: 7 से सायं 6.30 बजे तक रहेगा।


इसी प्रकार साईकिल विक्रेता व रिपेयर की दुकान, सर्विस स्टेशन तथा टेलर्स की दुकान सोमवार, बुधवार व शुकवार को प्रात: 9 से सायं 6 बजे तक खुलेंगी। खेल के सामान की दुकान, फोटोग्राफर/वीडियोग्राफर, प्रींटिंग प्रेस/कम्प्यूटर डिजाइनिंग की दुकान मंगलवार, वीरवार तथा शनिवार को प्रात: 9 से सायं 6 बजे तक खोली जा सकेंगी।


उप मंडलवासियों व दुकानदारों को इन नियमों का करना होगा पालन


1. दुकानदारों व उपभोक्ताओं के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है।
2. ग्राहक दुकान के बाहर 6 फीट की दूरी बना कर अपनी बारी का इंतजार करेंगे।
3. दुकानदार काउंटर/डेस्क/कुर्सी को दिन में दो बार सैनिटाइज करना होगा।
4. दुकान के सामने वाहन की पार्किंग नहीं होगी।
5. कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कोई उत्पाद / वस्तु / अन्य सामान नहीं रखेगा।
6. पेट्रोल पंप, मेडिकल हॉल और दूध डेयरी की दुकान को छोड़कर अन्य सभी दुकानें रविवार को बंद रहेंगी।
5. एक समय में दुकान (दुकानदार और सहायकों सहित) में पांच से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे।
6. यदि कोई दुकानदार मास्क, दस्ताने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
7. सभी दुकानदार अपने मोबाइल में अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करेंगे तथा ग्राहकों से भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए जागरूक करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने वीरवार को ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में तहसील व एसडीएम न्यायालय के कार्यों का निरीक्षण किया।

ऐलनाबाद, 13 फरवरी।

 हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने वीरवार को ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में तहसील व एसडीएम न्यायालय के कार्यों का निरीक्षण किया।


                हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने वीरवार को ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में तहसील व एसडीएम न्यायालय के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग का सारा रिकार्ड व्यवस्थित ढग से कार्यालयों में रखें और हर कार्य को शीघ्रता से पूरा करे। ऐलनाबाद पहुंचने पर एसडीएम दिलबाग सिंह ने आयुक्त की आगवानी की। इस अवसर पर तहसीलदार हरकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुलिस टुकड़ी द्वारा आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आयुक्त ने तहसीलदार व एसडीएम कार्यालय से जुड़े कार्यों व आमजन को दी जा रही सेवाओं की कार्यप्रणाली की जाच की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।


                    उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से जनता की समस्याएं सुने और जन समस्याओं का त्वरित निपटारा करे। आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें और नियमित रूप से साफ-सफाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कार्यालयों में बिजली-पानी सदुपयोग होना चाहिए। आयुक्त ने कहा रिकार्ड रखने की ऐसी व्यवस्था हो कि रिकार्ड खराब न हो। साथ ही उन्होंने कोर्ट में लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए।


                    आयुक्त ने सरल केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल आयुक्त ने उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय में कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर संतोष प्रकट किया। एसडीएम ने आयुक्त को उनके दिशा-निर्देशानुसार कार्यों को निपटाने का आश्वासन दिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

एसडीएम ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

ऐलनाबाद, 25 नवंबर।

एसडीएम ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

जल बचाओ साइकिल यात्रा गांव-गांव पहुंच कर करेगी आमजन को जागरूक


                 उपमंडल अधिकारी ना. संयम गर्ग ने सोमवार को उपमंडल कार्यालय प्रांगण से जल बचाव साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जल शक्ति अभियान के तहत इस जल बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिरसा द्वारा किया गया।

एसडीएम ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी


                 एसडीएम संयम गर्र्ग ने जल बचाव साइकिल यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा गांव-गांव पहुंच कर ग्रामीणों को जल के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक गांव में लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना है। यात्र के दौरान गांवों में सभाएं की जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में स्कूल कैबिनेट का आयोजन कर विद्यार्थियों को जल के महत्व से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल अनमोल है, दिन प्रतिदिन भूजल स्तर पर भी गिरता जा रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। जल संरक्षण के प्रति आमजन में सजगता नहीं आई तो निकट भविष्य में इसके और भी गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जल बचाओ व संरक्षण में सहयोग करें।


                 उन्होंने बताया कि सोमवार को यह यात्रा गांव किशनपुरा, काशी का बास, नीमला, धोलपालिया, बेहरवाला खुर्द व तलवाड़ा खुर्द, 26 नवंबर को गांव ठोबरियां, मिर्जापुर, अमृतसर खुर्द व कलां, संतनगर जीवन नगर तथा ममेरा कलां, 27 नवंबर को गांव मौजुखेड़ा, पट्टïी कृपाल, हुमायुखेड़ा, शेखुखेड़ा, रत्ताखेड़ा, कुत्ताबढ़, कोटली, केशुपुरा में जाएगी तथा गांव मल्लेकां में जल बचाओ साइकिल यात्रा सम्पन्न होगी।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

जल शक्ति अभियान को लेकर गांवों में होंगी ग्राम सभाएं

ऐलनाबाद,15 जुलाई।

पानी बचाव व इसके संचय को लेकर होगी चर्चा, खंड की 45 ग्राम पंचायतों में 20 जुलाई तक की जाएंगी बैठकें


                      केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए जल शक्ति अभियान के तहत जल सरंक्षण को लेकर प्रदेश सरकार काफी गंभीर है, इसलिए अभियान को सफल बनाने के उद्ेश्य से हर व्यक्ति को इसमें भागीदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी मेंं गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित कर जल सरंक्षण की दिशा में सुधार के लिए चर्चा कर समाधान किया जाएगा। खंड के 45 गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी।


                      जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कूलभूषण बंसल ने बताया कि जल शक्ति अभियान में ग्रामीण स्तर तक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा गिरते भूजल स्तर का समाधान निकालने व इसके लिए सुझाव आमंत्रित करने के उद्ेश्य से ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद खंड के 45 गांवों में 16 से 20 जुलाई तक ग्राम सभाओं की बैठकें होंगी। इन बैठकों में सरपंच, पंच, संस्थाओं के प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण भाग लेंगे।


                      उन्होंने बताया कि इन ग्राम सभाओं में प्राथमिक रूप से ग्रामीणों के साथ जल बचाव व पानी की कमी के के समाधान के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही जल बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों को मनरेगा के माध्यम से करवाने, जल के संचय, तालाबों की सफाई व इनमें पानी डालने आदि बारे चर्चा की जाएगी। 


                      उन्होंने ग्राम सभाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को गांव अमृतसर कलां व खुर्द, भुर्टवाला, बुढीमेड़ी, चिलकनीढाब, दया सिंह थेड़, ढाणी बचन सिंह, ढाणी काहन सिंह, काशी का बास, केशुपुरा, कोटली, कुमथल तथा प्रताप नगर में जनसभाएं की जाएंगी। इसी प्रकार 17 जुलाई को बेहरवाला खुर्द, दमदमा, ढाणी शेरां, धोलपालिया, हिमायुखेड़ा, किशनपुरा, ढाणी जाटान, कुत्ताबढ, मलेकां, मेहना खेड़ा, मौजूखेड़ा व उमेदपुरा में जल शक्ति अभियान को लेकर ग्राम सभा होगी। 


                      उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को गांव धर्मपुरा, हरनी खुर्द, कर्मशाना, खारी सुर्रेना, ममेरा खुर्द, मिर्जापुर, मिठानपुरा, मौजूकी ढाणी, मोसली, नीमला, पोहड़का व रत्न खेड़ा में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि संतनगर, जीवन नगर, ममेरा कलां, मिठीसुरिया, पट्टी किरपाल, शेखूखेड़ा, तलवारा खुर्द व गांव ठोबरियां में 19 जुलाई को ग्राम सभाएं होंगी। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को गांव करीवाला में ग्रामसभा आयोजित कर गांव में जल सरंक्षण की दिशा में सुधार को लेकर चर्चा की जाएगी।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

मीडिया से रुबरु हुए कैप्टन अभिमन्यू

ऐलनाबाद (सिरसा), 14 जुलाई।

ऐलनाबाद क्षेत्र के नाथूसरी चौपटा में हरियाणा के वित्त, राजस्व, आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मीडिया से रुबरु हुए। 

वित्त मंत्री ने कहा कि जनता के सहयोग से फिर से हरियाणा प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और अबकी बार 75 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रदेश की जनता मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवारवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति का अंत हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अपने आपसी विवाद में उलझी हुई है और अपने अध्यक्ष का फैसला नहीं कर पा रही है। 


कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के चंडीगढ़ पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जो लोग राजनीतिक हाशिए पर जा चुके हैं ऐसे लोग इस प्रकार के बयान बाजी करते हैं भाजपा के लिए चंडीगढ़ कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला द्वारा 75 प्रतिशत निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग वो कर रहे है वह हरियाणा की जनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। पहले ही जनता इन्हे नकार चुकी हैं और आगामी चुनाव में भी जनता इन्हे नकार देगी। 

For Sale


उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान शुरु किया गया है। इस कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं व पन्ना प्रमुखों की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगस्त के महीने में संगठन का पूर्ण रुप से विस्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जनमत प्राप्त होगा और एक बार फिर जनता के सहयोग से बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूरी पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास की भावना से बिना भेद भाव के हर हलके का विकास किया है और आगे भी तेज गति से विकास कार्य जारी रहेंगे।


इस मौके पर हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पवन बैनिवाल, मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन व जिला संयोजक अमीर चंद मेहता, डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, पंचायत समिति चेयरमैन वीरेंद्र सहू, नाथूसरी चौपटा के मंडल अध्यक्ष निक्कुराम फौजी, पंचायत समिति चेयरमैन वीरेंद्र सहू, विस्तारक डा. सतबीर, मंडल संयोजक हनुमान जांगड़ा, मंडल सह संयोजक योगेश पूनिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कालूराम जाखड़, हिम्मत सिंह भाटी, मंडल महामंत्री भीम सिंह खेतलान, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा वेदपाल सिंवर, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा संजय इंदौरा, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा विनोद यादव व अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

योग शरीर व मन के स्वास्थ्य के लिए जरूरी : बेनीवाल

ऐलनाबाद, 21 जून।


               अनाज मंडी में विधानसभा स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पवन बेनीवाल ने कहा कि आज योग देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। भारत आज अंतर्राष्ट्रीय पटल पर योग का नेतृत्व कर रहा है। 

हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पवन बेनीवाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर हल्कावासियों के साथ किया योग


               वे आज अनाज मंडी में उप मंडल प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित योग साधकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने योग साधकों के साथ योग प्रोटोकोल की सभी योग क्रियाएं की। इस अवसर पर मंडल अधिकारी नागरिक अमित गुलिया, मार्केट कमेटी चेयरमैन अमीरचंद मेहता, बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग, नगर परिषद सचिव सुरेंद्र शर्मा, मार्केट कमेटी सचिव हीरा लाल, नायब तहसीलदार कुलवंत शर्मा, बीएम नागर, शिव प्रकाश जोशी, डॉ. मदन, डॉ. अनिता वधवा, नरेश कुमार, डा. कनुप्रिया, डीसी भांभू, ओम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा कार्यकर्ता तथा आमजन मौजूद थे। इस अवसर योग प्रशिक्षकों द्वारा मौजूद सैंकड़ों योग साधकों को योगा यास करवाया गया और प्रत्येक योग क्रिया के महत्व व सावधानियों की बारीकी से जानकारी दी।

For Sale


               चेयरमैन पवन बेनीवाल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल योग ही है जो प्रत्येक व्यक्ति को शांति व आनंदमय की पूर्ण अनुभूति करवा सकता है, क्योंकि योग मन, आत्मा, शरीर को एक लय के अन्दर लाकर उस अदृश्य शक्ति ईश्वर के साथ जोड़ कर समाधि में स्थापित कर सकता है। योग ऋतु परिवर्तन का प्रभाव सहने की शक्ति प्रदान करता है, योग विश्व स्वास्थ्य व कल्याण का सीधा और सरल साधन सिद्ध हो सकता है, योग जीवन जीने का बहुत बड़ा दर्शन शास्त्र है।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं ने भी पूर्ण सहयोग दिया। 


               उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए तन, मन और आत्मा का स्वस्थ होना अति आवश्यक है। यदि हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बना ले तो हम बीमार नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि आज के प्रदूषित वातावरण में योग एक ऐसी औषधि है जिसका कोई साईड ईफेक्ट नहीं है बल्कि योग के कई आसन जैसे शवासन उच्च रक्तचाप को सामान्य करता है तथा कपालभाति प्रणायाम मन को शांत करता है, वक्रासन हमें अनेक बीमारियों से बचाता है। उन्होंने कहा कि फीट रहने के साथ ही योग हमें सकारात्मक ऊर्जा भी देता है।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

मंडियों में हुई 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 8 मई। 

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 11 लाख 33 हजार 646 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 10 हजार 98 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 6 लाख 43 हजार 911 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 16 हजार 716 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 62 हजार 921 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 30 हजार 946, सिरसा मंडी में एक लाख 22 हजार 78 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 93 हजार 526, कालांवाली मंडी में 82 हजार 676, चौटाला मंडी में 63 हजार 900, रानियां मंडी में 47 हजार 886, बणी मंडी में 40 हजार 125, जीवन नगर मंडी में 29 हजार 750, डिंग मंडी में 25 हजार 672, गंगा मंडी में 25 हजार 557, नाथूसरी चौपटा मंडी में 25 हजार, खारियां मंडी में 24 हजार 60, अबूबशहर मंडी में 22 हजार 501, मल्लेकां मंडी में 21 हजार 614 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

ऐलनाबाद का बूथ 9 पिंक व 145 बनेगा मॉडल बूथ : एसडीएम

ऐलनाबाद, 6 मई। 

विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 833 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विधानसभा क्षेत्र ऐलनाबाद में 217 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 179 ग्रामीण तथा 38 शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। विधानसभा सैग्मेंट में एक मॉडल व एक पिंक बूथ बनाया गया है। क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 833 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अमित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को विधानसभा ऐलनाबाद सैग्मेंट में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। क्षेत्र के बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाओं को पूर्ण कर लिया गया है।  क्षेत्र में 217 बूथों पर मतदान किया जाएगा। इनमें 179 ग्रामीण तथा 38 शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 95 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, इनमें 101213 पुरूष तथा 88618 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 117 दिव्यांग व 170 सर्विस वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों को मॉडल व पिंक बूथ बनाया जाएगा। इन बूथों पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने व आकर्षित करने के उद्ेश्य से विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। विधानसभा क्षेत्र के न्यू अनाज मंडी डबवाली के बूथ नम्बर 9 को पिंक बूथ बनाया जाएगा, जबकि भारूखेड़ा के बूथ नम्बर 145 को मॉडल बूथ के रूप में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिंक बूथ पर सुरक्षा से लेकर चुनाव प्रक्रिया के संचालन में लगी अधिकारी व कर्मचारी सभी महिलाएं होंगी। इसी प्रकार मॉडल बूथ पर भी विशेष सुविधाएं रहेंगी। ये बूथ मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। 

उन्होंने बताया कि चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 जोनल मजिस्टे्रट, 8 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 14 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा सी-विजिल एप पर निगरानी के लिए 2, फ्लाईंग स्क्वायड में 3, स्टेटिकल सर्विलॉंस टीम में 9, वीडियो सर्विलांस टीम में एक तथा वीडियो व्यूविंग टीम में 2 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। इन सभी बूथों पर सुरक्षा हेतु पुख्ता  इंतजाम किये जाएंगे। उन्होंने विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 12 मई को प्रात: 7 से सांय 6 बजे तक अपने संबंधित बूथ पर पहुंच कर मतदान करें। उन्होंने बताया कि 23 मई को मतगणना की जाएगी। 

मतदान के लिए 12 दस्तावेज निर्धारित : 

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, किसी भी बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्रीय, राज्य या पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए पहचान पत्र, पैनकार्ड, पासपोर्ट, फोटो लगी पैंशन बुक, स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा स्कीम के तहत जारी किया गया बीमा स्वास्थ्य कार्ड, एमपी या एमएलसी द्वारा जारी कार्यालय पहचान पत्र आदि को मतदाता अपनी पहचान के लिए दिखा सकता है। इसके लिए उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अनिवार्य है।