Posts

आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

आयुष विभाग द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ एवम् एल्बम 30 का वितरण करवाया जा रहा है।

पंचकूला 27 जून- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा,, पंचकूला की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ एवम् एल्बम 30 का वितरण करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग त्वरित गति से गुडुची घनवटी का भी वितरण ही नहीं बल्कि लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों को लेने के लिए जागरूक कर रहा है। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ मोनिका माटा ने मंाधना सरपंच वाली गली व मोहल्ला में 69 वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों व डाॅ मनिका शर्मा व डाॅ सुमन गुप्ता ने चंडीमंदिर अहाता मुरारीलाल, शक्ति नगर घाटीवाला , धर्मपुर, सयुरी, शिवकोलानी में 140 वरिष्ठ नागरिकों व नागरिकों को, डाॅ श्रुति व उनकी टीम ने, रायपुर रानी में 119 वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों को आयुष क्वाथ व 89 लोगों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व हलदी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के 1200 से अधिक नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

आयुष विभाग के डाक्टर लोगों को इम्युनिटी बुस्टिंग हेतू औषधियां वितरित करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला 22 मई- महानिदेषक आयुष विभाग  अतुल कुमार,  के आदेशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधी का वितरण  किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी, डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा जिला   में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण करवाया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है।उन्होंने बता या कि डाॅ0 अंजू गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक, आयुष विंग सिविल अस्पताल, सैक्टर-6, पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन हरियाणा, कार्यालय में आर्सेनिक एल्बम-30 (प्उउनदपजल ठववेजपदह) होम्योपैथिक औषधि वितिरत की गई।  वितरित वायल से लगभग 160 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!