Posts

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 1500 नई बसें

सोनीपत:

 हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने के लिये हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शीघ्र ही 1500 नई बसें शामिल की जाएंगी तथा प्रदेश में किलोमीटर योजना को भी बेहतरीन तरीके क्रियान्वित किया जाएगा।

शर्मा ने आज यहां जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी सूरत में अवैध खनन स्वीकार नहीं किया जाएगा और राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए ई-रवाना योजना लागू की गई है। ई-रवाना योजना के बिना माल लेकर चलने वाले वाहनों को पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनने के मामले में अब तक करीब 1700 डंपरों को पकड़ा गया है।

एक प्रश्न पर परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार बनेगी। हर आदमी विकास चाहता है जिसके लिए भाजपा लोगों की पहली पसंद है। निगम के सफाई कर्मियों की ड्यूटी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां नियमानुसार कर्मचारी नहीं लगाये जा सकते, वहां से उन्हें वापिस बुलाया जाएगा। एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि नशा माफिया पूर्ववर्ती सरकारों की देन है जिसे खत्म करने के प्रयास किये जा रहे है। एक सवाल पर उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा सरकार के शासनकाल में अपराध का ग्राफ गिरा है और कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त है। उन्होंने इससे पहले बैठक में सात शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष चार शिकायतों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के गैर सरकारी सदस्यों तथा आम जनमानस की शिकायतों की सुनवाई कर उनका मौके पर ही समाधान किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!