Posts

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा चण्डीगढ़, गीता जंयती की थीम पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है।

पंचकूला, 7 दिसंबर- निदेशक, सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा चण्डीगढ़, गीता जंयती की थीम पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है। सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा संवाद सोसाइटी के कर्मचारियों और अधिकारियों को छोड़कर सभी प्रोफेशन फोटोग्राफर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। सभी शीर्षक मुख्य थीम अंतराष्ट्रीय गीता जंयती 2019 कुरूक्षेत्र से जुड़े हुए होने चाहिए। एक विषय पर तीन से ज्यादा फोटो नहीं भेज सकते। फोटोग्राफस भेजने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर होगी। फोटोग्राफी के लिए प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिए जाएगें। प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम पुरस्कार 21000 रूपये 1 को, द्वितीय पुरस्कार के लिए 11000 रूपये 3 को, ततीृय पुरस्कार 5100 रूपये 5 को  और 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 रूपये दिए जाएगें। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में खरीददारी करते लोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम, प्रदर्शिनया, मन्दिर, भीड़ का दृश्य, सांध्यकालीन दृश्य, सांध्यकालीन आरती, उगते हुए सूरज और डूबते हुए सूरज का दृश्य, कार्यक्रम के धार्मिक परिवेश के भावपूर्ण चित्र, अन्य कोई बेहतरीन दृश्य जो गीता जयंती महोत्सव से जुड़ा हो। 

सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा चण्डीगढ़, गीता जंयती की थीम पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है।

इसमें नियम एवं शर्ते  सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा संवाद सोसाइटी के कर्मचारियों और अधिकारियों को छोड़कर सभी प्रोफेशनल फोटोग्राफर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। परिवृष्टि ऊपर दिए गए विषयों पर ही आधारित होगी। एक प्रतिभागी एक विषय पर तीन से ज्यादा फोटोग्राफस नहीं भेजेंगे। प्रतिभागी अपनी फोटोग्राफस के ऊपर वाटर मार्क नहीं डालेगा यानि फोटोग्राफस के ऊपर कुछ नहीं लिखेगा। फोटोग्राफस की बैकसाईड पर भेेजने वाले प्रतिभागी का नाम, मोबाईल नं0ध् पता और विषय स्पष्ट लिखा जाए। इसके लिए केवल स्कैच पैन अथवा मार्कर का प्रयोग किया जाएं बाॅल पैन का नहीं। फोटोग्राफस भेजने की अन्तिम तारीख 12 दिसम्बर 2019 होगी। सभी परिवृष्टियां एक निर्धारित प्रोफाॅर्मा में भरकर सूचना, जन सम्पर्क एव भाषा विभाग हरियाणा एस.सी.ओ नं0 200-201, सैक्टर- 17सी, चण्डीगढ़ कार्यालय में 12-12-2019 को सांय 5 बजे तक भेजें। इसके बाद कोई भी परिवृष्टि मान्य नहीं होगी। प्रतियोगिता की नियम, शर्ते, प्रोफाॅर्मा का प्रारुप इत्यादि सभी दस्तावेज विभागीय वैबसाइट पीआरहरियाणाडाॅटजीओवीडाॅटइन से डाउनलोड किए जा सकते हैं। सभी फोटोग्राफस हाई रिसोलुशन में हो और नीचे उल्लेखित कैप्शन के साथ तकनीकी दृष्टि से सुदृढ़ होनी चाहिए। जो फोटो विभाग को जमा करवा दी जाएगी, वी सरकार की सम्पति मानी जाएगी और सरकार उन फोटोग्राफस को कहीं भी प्रयोग करने में स्वतन्त्र होगी। फोटो भेेजने वाले प्रतिभागियों का इस पर कोई अधिकार नहीं रहेगा। फोटो में फोकस कलर इत्यादि सही हो और वे उपरोक्त विषय पर आधारित हो। फोटो आॅरिजनल क्रिटीशन पर आधारित होनी चाहिए और कोई भी फोटो काॅपीराइटड नहीं होनी चाहिए। प्रतिभागी पर आयु और राष्ट्रीयता की कोई पाबन्दी नहीं है परन्तु विषय गीता जयंती सम्बधित होना चाहिए। सभी फोटोग्राफस पर प्रतिभागी के हस्ताक्षर होने चाहिए और फोटोग्राफस का साईज 12‘‘ एक्स 15‘‘ होना चाहिए। प्रतिभागी द्वारा फोटोग्राफस की सीडी जेपीजी फाईल मे भेजी जाए तथा इसके साथ-साथ यह फोटोग्राफस ई-मेल डीआईपीआरफिल्डएटदीरेटजीमेलडाॅटकोम पर भी भेजी जाएं। भेजे जाने वाली सभी फोटोग्राफस प्रतिभागी द्वारा स्वयं खींची जाएं और इन फोटोग्राफस का पूर्व में प्रकाशन व प्रदर्शन न हुआ हों। प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रविष्टियां व्यक्तिगत ई-मेल से उपरोक्त ई-मेल पर भिजवाएं ( प्रत्येक फोटो जेपीजी/जेपीइजी र्फोमेट में अपलोड की जाए और इसका साइज 10 एमबी से ज्यादा ना हो। प्रतिभागियों द्वारा अपनी फोटोग्राफस हस्ताक्षरित एवं पूर्ण भरे रजिस्टेशन और डीकलेरशन फाॅर्म के साथ भेजी जाए। एक बार प्रविष्टियां मेल द्वारा भेजे जाने के बाद उसमें बदलाव/निरस्तीकरण/जोड़ना मान्य नहीं होगा। सूचना जन संम्पर्क एवं भाषा विभाग,हरियाणा के पास बिना किसी कारण अथवा स्पष्टीकरण के किसी भी प्रतिभागी की प्रविष्ट को अयोग्य और निकालने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। प्रविष्टियों में कोई भी व्यवसायिक सामग्री नहीं होनी चाहिए जो किसी भी उत्पाद या सेवा का बढ़ावा दें। बिना पूर्व सूचना के आवश्यकता पड़ने पर आयोजक के पास उपरोक्त प्रतियोगिता के पुरस्कार में परिवर्तन और नियमों में संशोधन करने का अधिकारी सुरक्षित रहेगा। फोटोग्राफस का चयन कमेटी के द्वारा किया जाएगा उनका निर्णय अंतिम निर्णय होगा। यह प्रक्रिया गोपनीय रहेगीं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!