Posts

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ

सिरसा, 26 नवंबर।

संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ


              आज स्थानीय लघु सचिवालय प्रांगण में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा जयवीर यादव ने भारत के संविधान के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमिति और आत्मार्पित किया गया था।

संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ


              उन्होंने भारत के संविधान की उद्देशिका के तहत हम, भारत के लोग, भारत को एक (सम्पूर्व प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठïा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्टï्र की एकता, अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए शपथ दिलवाई।

संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ


              इस अवसर पर जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी राजेंद्र, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक बंसल, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र ढुल, उपायुक्त कार्यालय से अधीक्षक रामचंद्र, धर्मपाल, प्रमोद, सुभाष, नरेंद्र कुमार, लेखाकार मक्खन सिंह, खजाना कार्यालय से नवीन कुमार, सहित अन्य उपायुक्त / अतिरिक्त कार्यालय के कर्मचारी, डीएफएससी कार्यालय, रोजगार विभाग, डीडीपीओ कार्यालय, पुलिस विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती पर पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल जिला पुलिस के जवानों को सैक्टर – 14 थाना में शपथ दिलवातें हुए।

पंचकुला 31 अक्टूबर –  

जिला पुलिस द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। इस दौरान पंचकूला के पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल की अध्यक्षता मे पुलिस थाना सैक्टर-14 में एक स्पेशल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों और देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के प्रति उनके समर्पण को भी याद किया गया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्तालय में तैनात अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण की। सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय देशवाल, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती नुपूर बिश्नोई, सहायक पुलिस आयुक्त श्री सतीश कुमार तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए जिले में शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ एकता का संदेश देती हुई रन फाॅर युनिटी का भी आयोजन किया गया ।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सिरसा वासियों ने लगाई एकता की दौड़, राष्ट्रीय एकता की ली शपथ

सिरसा, 31 अक्तूबर।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन 


            लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम जयवीर यादव ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। मुख्यअतिथि ने स्टेडियम से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। सरदार वल्लभाई भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रन फोर यूनिटी की मैराथन दौड़ में विभिन्न स्कूलों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, कर्मचारियों सहित आमजन ने भाग लिया और एकता की भावना की सुदृढता के लिए एक होकर दौड़ लगाई।


                देशभर में आज पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार वल्लभाई पटेल ने देश की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों को जोडऩे का कार्य किया। उनकी जयंती पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।


                मैराथन को एसडीएम जयवीर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में शहीद भूमनशाह चौक, बाई पास रोड से हुडा कालोनी रोड, हाउसिंग बोर्ड से बरनाला रोड़ होते हुए वापिस स्टेडियम में समापन हुई। एकता की दौड़ में स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों व सरकारी कर्मचारियों के अलावा शहरों की सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं व आमजन ने भाग लेकर जिलावासियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, डीएसपी राजेश कुमार व जगदीश काजला, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल, ईओ एमसी अमन ढांडा, सीडीएलयू से राजेश छिकारा, डीपी राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, हरमन सिंह, हरी सिंह, भूप सिंह, सुखमंदर सिंह, विकास ज्याणी, वरिष्ठï नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचंद गोदारा, पार्षद सुमन शर्मा, प्रदीप रातुसरिया, सुनील बामणिया, भोजराज गुर्जर, कृष्ण यादव, एमएस हांडा, सुरेश कुमार ढोसीवाल, आरके खटक सहित भारी संख्या में खिलाडिय़ों व आमजन ने भाग लिया। 

Watch This Video Till End….

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

राजकीय विद्यालय सेक्टर-19 में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने की शपथ दिलवाते हुए रेडक्राॅस कर्मी।

पंचकूला, 9 मई-

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियां चलाई जा रही है। सोसायटी द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-19 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और विद्यार्थियों को संदेशवाहक के रूप में भूमिका अदा करने के लिये प्रेरित किया गया। 

इस कार्यक्रम में रेडक्राॅस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीलम कौशिक ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे 12 मई को अपने माता पिता व आस पास के अन्य मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि एक विद्यार्थी पांच मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करता है तो बच्चों के माध्यम से शहर के अधिकतर मतदाताओं तक मतदान करने का संदेश पंहुचाया जा सकता है। इस मौके पर स्कूल के पिं्रसीपल महेंद्र सिंह चैहान ने भी विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ व रेडक्राॅस के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।