Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एडवांस रोटाबलेशन टेक्नोलॉजी से दिल के मरीज का सफल आप्रेशन

बठिंडा, 18 दिसम्बर ( ): फोर्टिस अस्पताल मोहाली के हृदय रोग विभाग के डायरेक्टर व प्रमुख डा. आर.के. जसवाल की अगुवाई में माहिरों की टीम ने बठिंडा के 83 वर्षीय बुजुर्ग कर्नल निरंजन सिंह जूलिया के दिल का सफल इलाज किया है, जिसकी तीनों नाडिय़ां (आरट्रीज) बंद थी।

For Detailed News-


डा. जसवाल ने पत्रकारों को बताया कि दिल की नाडिय़ां बंद होने के कारण मरीज को तीन वर्ष पहले डाक्टरों ने बाई पास सर्जरी (आप्रेशन) की सलाह दी थी, पर उसने सर्जरी नहीं करवाई। इसके बाद मरीज कोविड-19 का शिकार हो गया तथा कमजोर हो गया। मरीज कैंसर रोग से भी पीडि़त था, इसलिए ऐसी हालत में उसकी बाईपास सर्जरी संभव नहीं थी।


डा. आर.के. जसवाल ने अपने अनुभव से रोटाब्लेशन टेक्नोलॉजी से मरीज का इलाज करने का फैसला लिया। इसलिए उनके दिल को खून भेजने वाली नाडिय़ों को रोटेशनल अथरेकटोमी तकनीक से खोला।

https://propertyliquid.com


डा. जसवाल ने बताया कि यह इलाज फोर्टिस अस्पताल मोहाली में ही संभव है, जिसको बोस्टन साइंटेफिक ने सर्वोत्तम केंद्र (सेंटर आफ एक्सीलेंस) घोषित किया हुआ है। डा. जसवाल ने बताया कि जब उनके पास यह मरीज आया तो उसकी हाल बहुत गंभीर थी। उनकी बंद नाडिय़ों में जमा हुआ पथरी नुमा पदार्थ तोडक़र स्टेंट डाले गए तथा मरीज अब बिल्कुल ठीक-ठाक है तथा उसको स्वस्थ होने बाद छुट्टी दे दी गई।


इस टेक्नोलॉजी के बारे बताते हुए डा. जसवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से दिल की बीमारियों के माहिर अपने अनुभव व मरीज की हालत को ध्यान में रखकर इलाज का फैसला लेते हैं तथा वह फोर्टिस अस्पताल मोहाली को दिल के रोगों के इलाज का एडवांस सेंटर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (पंजाबी) द्वारा सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

बादल परिवार की “बहू” हरसिमरत के समक्ष बठिंडा लोकसभा सीट पर जीत की चुनौती

बठिंडा:

बादल परिवार की “बहू” हरसिमरत के समक्ष बठिंडा लोकसभा सीट पर जीत की चुनौती

बादल परिवार की बहू एवं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर को बठिंडा लोकसभा सीट को तीसरी बार जीतने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

उनके परिवार के गढ़ रहे इस निर्वाचन क्षेत्र में उनका मुकाबला दो मौजूदा विधायकों तथा आम आदमी पार्टी के एक बागी से है।

पारंपरिक रूप से बठिंडा सीट अकाली दल का गढ़ रही है क्योंकि इसके उम्मीदवारों ने यहां से आठ मौकों पर जीत दर्ज की है।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने दिग्गज अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल पर बठिंडा सीट से फिर विश्वास जताया है।

हालांकि शुरू में अटकलें थीं कि उन्हें फिरोजपुर सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। अकाली दल संरक्षक और पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपनी बहू के लिए प्रचार कर रहे हैं।

सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इस सीट से गिद्दड़बाहा के मौजूदा विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को तथा आम आदमी पार्टी ने तलबंडी साबो की विधायक बलजिंदर कौर को मैदान में उतारा है।

आप के बागी एवं पंजाबी एकता पार्टी के प्रमुख सुखपाल सिंह खैरा भी यहां से चुनावी मैदान में हैं।

उन्होंने पिछले महीने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2009 के आम चुनावों के साथ की।

इन चुनावों में शिअद से हरसिमरत ने चुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार रनिंदर सिंह को हराया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की थी।

बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीट हैं जिनमें से पांच पर आप का कब्जा है तथा दो सीट शिअद और दो सीट कांग्रेस की झोली में हैं। क्षेत्र में 15.89 लाख मतदाता हैं।