Posts

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

‘गगन में थालÓ नाटक मेें दिखेगा गुरू नानक का जीवन चित्रण, प्रकाशोत्सव पर होगा आयोजन

सिरसा, 1 अगस्त।


गुरू नानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में जहां श्रद्धालु नानक जी की गुरबाणी से निहाल होंगे, वहीं रंग बिरंगी लाइटों व मधुर संगीत से रचाबसा ‘गगन में थालÓ नाटक की रंगत भी देखेंगे। यह मंचन 4 अगस्त को सुबह प्रदर्शनी स्थल और शाम को समारोह स्थल मंच पर लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर उच्च स्तर की तैयारियां की जा रही है। समारोह को भव्य व आकर्षित बनाने के उद्ेश्य से समारोह में 4 अगस्त को सुबह और सायं के समय लाइड एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन समारोह स्थल पर लगी प्रर्दशनी पर सुबह और मुख्य मंंच पर सांय को होगा। यह कार्यक्रम बड़ा ही प्रेरक व उपदेशक रहेगा, जिसमें गुरू नानक जी के जीवन का संजीव चित्रण प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाएगा।


Watch This Video Till End….

उन्होंने बताया कि लाइड एंड साउंड कार्यक्रम में ‘गगन में थालÓ नामक नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक का आयोजन समारोह स्थल पर लगी प्रदर्शनी पर सुबह और मुख्य मंच पर सांय को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाटक का निर्देशन केवल धालीवाल करेंगे। उनके निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक में कुल 17 कलाकार (महिला व पुरूष)अलग-अलग किरदार निभाकर गुरू नानक जी के जीवन चित्रण को संजीव रूप देने का काम करेंगे। 

केवल धालीवाल के निर्देशन में 17 कलाकार देंगे प्रस्तुति


निर्देशक केवल धालीवाल ने नाटक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह नाटक पूरी तरह से गुरू नानक जी के जीवन चित्रण पर आधारित होगा, जोकि साध संगत के लिए बड़ा ही प्रेरणादायी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि नाटक में जाने-माने 17 कलाकारों की टीम अपनी प्रस्तुति देगी,जिसमें महिला व पुरूष दोनों कलाकार होंगे। उन्होंने बताया कि नाटक में गुरू नानक जी के जन्म, एक ओंकार की शिक्षा, सच्चा सौदा, दा कॉन्सैप्ट ऑफ तेरा-तेरा, पंजा साहिब साखी, भूमिया चोर साखी, बाबर ऐपिसोड तथा गुरू नानक जी की करतारपुर साहिब की अंतिम यात्रा को बड़े ही सहज रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को इस नाटक को अवश्य ही देखना चाहिए, क्योंकि ऐसा अवसर बार-बार नहीं मिलता है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गुरू नानक जी के जीवन चित्रण को पर्दे पर देखने का सौभाग्य प्राप्त करें और उनके प्रेरणादायी उपदेशों को सुनने का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

तय समय सीमा में पूरी करें समारोह की तैयारियां : सरो

सिरसा 31 जुलाई।

डीपीआर समीरपाल सरो ने राज्य स्तरीय प्रकाशोत्सव समारोह स्थल का निरीक्षण कर लिया तैयारियोंं का जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश 


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने बुधवार को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। 


श्री सरो ने कहा कि समारोह की तैयारियों में किसी भी तरह की कोताही न बरतें और सभी कार्य तय समय सीमा में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर सभी द्वारों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी की सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए व सीवरों की जल्द सफाई करवाई जाए ताकि बरसाती पानी जमा न हो।

Watch This Video Till End….

महानिदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के लिए समारोह स्थल पर अलग से ग्रीन हाऊस बनाया जाए और अन्य वीवीआईपी के लिए विश्राम स्थल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के लिए मंच के साथ मीडिया सेंटर बनाया जाए और एलईडी के अलावा कम्प्यूटर व लैपटॉप की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि समारोह में आने के लिए मीडिया के लिए अलग से गेट बनाया जाए। 


हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि 4 अगस्त को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएं। दूसरे जिलों से सिरसा आगमन की मुख्य सड़कों पर समारोह स्थल पर जाने के सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं। समारोह में श्रद्धालुओं के लिए लंगर व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Watch This Video Till End….