Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

जल शक्ति व पौधारोपण अभियान को लेकर एसीएस आलोक निगम ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से की समीक्षा

सिरसा 31 अगस्त।


               जल शक्ति व पौधारोपण अभियान को लेकर वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 


                 एसीएस आलोक निगम ने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत जिन जिलों का लक्ष्य पूर्ण हो चुका है वे अपना लक्ष्य और बढाए। यदि मुख्यालय स्तर पर किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो उनके संज्ञान में लाएं। उन्होंने जिलेवार पौधगिरी अभियान व जल शक्ति अभियान के तहत पौधारोपण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जिले की हर ग्राम पंचायत में अभियान चला पौधे लगाए जाए। इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में 500 पौधे लगाए जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के प्रति आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करें तथा उनकी रेखरेख के लिए भी प्रेरित करें ताकि उन्हें जीवित रखा जा सके। इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा तथा जिला हरा-भरा बनेगा। पेड़ ज्यादा होंगे तो पानी की भी कमी नहीं होगी और लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में मनरेगा का भी सहयोग लें ताकि कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि देश के 259 कम भूजल स्तर वाले जिलों में जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है तथा इसकी रैंकिंग भी की जा रही है।

For Sale


                 लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में सीईओ जिला परिषद जयवीर यादव ने बताया कि जिला में मॉनसून सीजन के दौरान 175000 पौधारोपण का प्राप्त हुआ था, विभाग द्वारा अबतक 169767 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लक्ष्य को बढा दिया गया है, अब 70 हजार पौधे और भी रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पौधगिरी अभियान के तहत जिला के सभी सातों ब्लॉकों में 82392 तथा जल शक्ति अभियान के तहत 87375 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि वे मॉनसून सीजन के दौरान बढे हुए लक्ष्य को प्राप्त करें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि जिला हराभरा नजर आए। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी राम कुमार, डीआरडीए से संजय, एबीपीओ हरीष भी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

डीजीपी ने किया पुलिस लाइन पंचकूला में पौधारोपण

पंचकूला 30 जुलाई .

हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने आज यहां पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया।

Watch This Video Till End….  

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने चाहिए ताकि भावी पीढी को स्वच्छ व शुद्ध वातावरण मिल सके। उन्होने कहा कि पौधारोपण के बाद उसे एक वृक्ष के रुप में विकसित करने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कर्मियों से सभी शुभ दिनों में एक पौधा लगाने का भी आग्रह किया ताकि प्रदेष में ग्रीन कवर को बढ़ाया जा सके।


पुलिस लाइन में पौधारोपण अभियान शुरू करने की पहल की सराहना करते हुए श्री यादव ने इसे सफल बनाने के लिए सभी से आगे आकर भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया। पौधारोपण अभियान में भाग लेने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा लगभग 800 पौधे लगाए गए।


  इस अवसर पर एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नवदीप सिंह विर्क एडीजीपी सीआईडी श्री अनिल राव पुलिस आयुक्त पंचकुला श्री सौरभ सिंह एसपी टेलीकॉम श्री पंकज नैन और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पर्यावरण संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी : सीईओ जयवीर यादव

सिरसा, 21 जुलाई। 

   जल शक्ति अभियान के तहत गांव ढांणी भरोखां में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित       

    जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयवीर यादव ने कि पर्यावरण संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी है। पौधे और वर्षा एक दूसरे के पूरक हैं। जितने अधिक पेड़ पौधे होंगे उतनी ही वर्षा की संभावनाएं बढेंगी। एक पौधा लगा कर न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रख सकेंगे बल्कि गिरते भूजल स्तर को भी बचा सकेंगे।     

वे आज जिला के गांव ढाणी भरोखां में जल शक्ति अभियान के तहत सेवा परमों धर्म वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ उपरांत ग्रामीणों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।    

 श्री जयवीर यादव ने ग्रामीणों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा 15 सितंबर तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज हमें पानी की कमी महसूस होने लगी है लेकिन यदि हमने जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में जल संकट की समस्या और अधिक गहरा जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा वे अपने बच्चों को जल के महत्व के बारे में बताए और कहीं भी व्यर्थ में जल न बहने दे। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन पौधरोपण के लिए उत्तम होता है। वन विभाग द्वारा जिला की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 500-500 पौधे रोपित किये जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे वन विभाग द्वारा लगवाए जाने वाले पौधों का संरक्षण करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना दायित्व पूरा करें।   

ग्रामीणों ने ली अधिक से अधिक पौधारोपण की शपथ

  सेवा परमों धर्म वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा जिला के 20 गांवों में 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज गांव ढाणी भरोखां से की गई है। इस अवसर पर बच्चों से पौधे लगवाए गए और उन्हें पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बताया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की शपथ भी ली।     

Watch This Video Till End….

कार्यक्रम में सरपंच गांव ढाणी भरोखां रेखा देवी, सरपंच गांव भरोखां शीशपाल सुथार, लेखाकार इंद्रजीत, एबीपीओ सुनील कुमार, संदीप हंस व रामदास पंच, एनजीओ सेवा परमो धर्म के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा सेंट विवेकानंद स्कूल एचएमटी पिंजौर में पौधागिरी कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करते हुए।

पंचकूला, 16 जुलाई-

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा सेंट विवेकानंद स्कूल एचएमटी पिंजौर में पौधागिरी कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करते हुए।

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बच्चों को आह्वान किया कि वे पौधागिरी कार्यक्रम में लगाये गये पौधों की बड़े होने तक देखभाल करें। उन्होंने कहा कि ये पौधे न केवल पर्यावरण सुरक्षा में मददगार साबित होंगे बल्कि बच्चों के लिये भी जीवनभर एक यादगार के तौर पर स्थापित रहेंगे।

श्रीमती शर्मा आज सेंट विवेकानंद स्कूल एचएमटी पिंजौर में पौधागिरी कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करने उपरांत विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर छठीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियांें को अपने घर आंगन में पौधे लगाने के लिये वन विभाग की ओर से पौधे भी वितरित किये।

विधायक ने कहा कि विकास के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी जरूरी है और पर्यावरण की सुरक्षा का सबसे बेहतर माध्यम अधिक से अधिक पौधारोपण हैं। पौधों से जहां वातावरण हरा भरा रहता है वहीं ओद्यौगिक विकास, बढते परिवहन के कारण पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा को बढ़ने से भी रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के साथ बच्चों को जोड़ने के लिये पौधागिरी कार्यक्रम आरंभ किया गया है और उसके काफी सार्थक परिणाम भी आये है। 

इस कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन, स्कूल के प्रिंसीपल पीयूष कुंज, स्कूल के अध्यापक, वन विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज स्थानीय जनता भवन में स्वर्णपरी संस्था की अध्यक्षा एवं नगर पार्षद सुमन शर्मा ने पौधारोपण किया

सिरसा, 5 जून।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज स्थानीय जनता भवन में स्वर्णपरी संस्था की अध्यक्षा एवं नगर पार्षद सुमन शर्मा ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि धरती का तापमान दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा पर्यावरण प्रदूषण भी बढ रहा है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन का एक मात्र उपाय पौधारोपण ही है। 


                       उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के जन्म दिवस, सालगिराह या किसी विवाह उपलक्ष्य पर पौधारोपण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पौधारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मात्र एक रुपये में भिन्न भिन्न प्रजातियों के पौधे दे रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हमें अपने घरों व साथ लगते पेड़ पौधों पर में पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध अवश्य करें।