Posts

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

निरंकारी श्रद्धालुओं ने 80 यूनिट रक्तदान कर मानवता के महायज्ञ में योगदान दिया

पिंजौर , 7 जून

News 7 World

“रक्त नालियों में नही नाड़ियो में बहना चाहिए”    

निरंकारी श्रद्धालुओं ने 80 यूनिट रक्तदान कर मानवता के महायज्ञ में योगदान दिया

For Detailed News-

निरंकारी सतगुरु माता सूदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से स्थानीय  संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का शुभारंभ कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने अपने  कर कमलों द्वारा किया। शिविर में 80 श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर इस महायज्ञ में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जूझ रहा है। ऐसे में ऐसे लोगों जैसे थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की जरूरत और भी बढ़ जाती है। ऐसे में निरंकारी मिशन द्वारा दी जा रही सेवाओं की जितनी सराहना की जाए कम है। निरंकारी मिशन वर्ष भर रक्तदान शिविरों को लगाकर मानव संसार को एक दूसरे के लिए जो प्रेरणा दे रहा है, उसे सभी को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर कालका के संयोजक तारा सिंह जी ने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बाबा हरदेव सिंह जी के संकल्प ” मानव रक्त नालियों में नही नाड़ियों में बहना चाहिए”- को चिरतार्थ करने की प्रेरणा दे रही हैं। 

पंचकूला के क्षेत्रीय संचालक करनैल सिंह ने कहा कि 

मिशन के श्रद्धालु निरंतर पौधारोपण ,सफाई अभियान , रक्तदान शिविर तथा आपदाओं में निरन्तर मानवता की सेवा में अग्रसर रहते हैं। यही सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की सिखलाई है।

संत निरंकारी सत्संग भवन की पिंजौर ब्रांच के मुखी जगदीश राम ने डॉ सिमरजीत के नेतृत्व में गवर्नमेंट मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल , सेक्टर 16 से रक्त के यूनिट एकत्रित करने आये डॉक्टरों व अन्य सभी गणमान्य का शिविर में पहुंचने पर धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!