उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि विकास के लिये शांतिपूर्ण वातावरण जरूरी है और आतंकवाद किसी भी रूप में हो, वह विकास को प्रभावित करता है।
उपायुक्त आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाॅल में आयोजित आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रतिभागियों को आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिये सहयोग देने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपायुक्त के साथ शपथ ली कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझभूझ कायम करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पंहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।
इस अवसर पर नगराधीश गगनदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में विभिन्न कार्यालयों व पुलिस के कर्मचारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-21 17:06:252019-05-21 17:06:28सभी नागरिक आतंकवाद की समस्या से निपटने में करें सहयोग- उपायुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कैंप कार्यालय में मतगणना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद डा. सुभीता ढाका, सीटीएम जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री सहित मतगणना से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।
7.59 बजे तक पहुंचने वाले ईटीपीबीएस बैलेट पेपर को ही गणना में किया जाएगा शामिल
उपायुक्त ने कहा कि 23 मई को 7.59 बजे तक पहुंचने वाले इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स सिस्टम (ईटीपीबीएस) बैलेट पेपर को ही गणना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात पहुंचने वाले ईटीपीबीएस बैलेट पेपर को मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना प्रात: 8 बजे शुरु होगी। उन्होंने कहा कि ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की गणना के लिए 9 स्केनिंग टेबल लगाई जाएगी। इन स्केनिंग टेबल पर प्रशिक्षित कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई जाएगी। ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की गणना के कार्य को संबंधित विधानसभा के एआरओ स्वयं मोनिटरिंग करेेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की स्केनिंग उपरांत उनकी गिनती की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संबंधित कर्मचारियों को पूर्ण प्रशिक्षण दें ताकि गणना के समय दिक्कत न आए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करें तथा केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को ही मतगणना केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति रहेगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। इस बैठक में एसई बिजली निगम रणबीर सिंह, एसई पब्लिक हैल्थ प्रदीप कुमार, उप निदेशक कृषि बाबूलाल, खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-20 12:02:202019-05-20 12:02:23डीसी ने चुनाव अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जिला प्रशासन द्वारा 21 मई को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में एंटी टेररिस्ट डे मनाया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए नगराधीश गगनदीप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह की अध्यक्षता में देश से आतंकवाद की समस्या को समाप्त करने में सहयोग देने की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को स्टाफ सहित इस कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिये गये है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-20 10:33:302019-05-20 10:33:33जिला प्रशासन द्वारा 21 मई को उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में एंटी टेररिस्ट डे मनाया जायेगा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि अम्बाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र के लिये जिला पंचकूला में कालका और विधानसभा क्षेत्रों में 12 मई को हुये मतदान की मतगणना के लिये व्यापक प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14 तथा पंचकूला के लिये राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1 में मतगणना की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मतगणना कंेद्रों पर प्रातः 8 बजे मतगणना आरम्भ हो जायेगी और यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक की देख रेख में की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के मतगणना एजैंट भी उपस्थित रहेगे और इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी से प्रवेश पास बनवाने होंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी संसद, विधायक, जिला परिषद व ब्लाक समिति चेयमैन या ऐसा व्यक्ति जिसे सरकार की और से सुरक्षा प्रदान की गई हो व मतगणना एजैंट नहीं बन सकते।
उपायुक्त ने बताया कि मतगणना के दौरान सभी मतदान केंद्रो के बाहर सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेगे। उन्होंने बताया कि सरकारी डयूटी पर तैनात कर्मचारियों, मतगणना एजैंटों व चुनाव आयोग द्वारा अधिकृृत पत्रकारों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के परिषर में जाने की अनुमति नही होगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-18 07:59:522019-05-18 07:59:54कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध – डाॅ. बलकार सिंह
मतगणना के लिए रेण्डमाईजेशन से हुआ ड्ïयूटी निर्धारण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया संबंधी सभी एआरओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कहा ऐसी कोई गतिविधि ना होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित होती हो
सिरसा लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए ड्ïयूटी निर्धारण हेतू गत सायं लघुसचिवालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में प्रथम रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया का सफलतम समापन किया गया। रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, डीआरओ राजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, चुनाव तहसीलदार रामनिवास, एडीआईओ सुषमा मौजूद थी। रेण्डमाईजेशन उपरांत उपायुक्त ने सभी एआरओ को मतगणना प्रक्रिया संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ मतगणना प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों बारे अवगत करवाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को की जाएगी। इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में की जाएगी। मतगणना का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रात: 8 बजे से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी निर्धारण के लिए आज प्रथम रेण्डमाईजेशन की गई। इसमें मतगणना में किन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी रहेगी का निर्धारण हुआ है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आगामी दिनों में द्वितीय व तृतीय रेण्डमाईजेशन भी की जाएगी। द्वितीय रेण्डमाईजेशन 22 मई को की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों को मतगणना ड्ïयूटी के लिए विधानसभा क्षेत्र निर्धारित किए जाएंगे। इसी प्रकार अंतिम व तीसरी रेण्डमाईजेशन 23 मई को प्रात: 5 बजे की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों को टेबल निर्धारित होंगी, यानि कौन कर्मचारी किस टेबल पर मतगणना प्रक्रिया बाबत ड्ïयूटी पर रहेगा का निर्धारण होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया कम्प्यूटर के माध्यम से सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई है। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेण्डमाईजेशन उपरांत उपस्थित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों व चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों बारे अवगत करवाया। उन्होंने ए.आर.ओ. से कहा कि मतगणना प्रक्रिया का कार्य बड़ा ही जिम्मेवारीभरा व महत्वपूर्ण है, इसलिए मतगणना में ड्ïयूटी पर तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी प्रक्रिया के बारे पूरी तरह से प्रशिक्षित होना चाहिए। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वयं भी और अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मतगणना प्रक्रिया बारे प्रशिक्षण दें और उन्हें मतगणना प्रक्रिया संबंधी सभी गाइडलाईन व संचालन की पूर्ण जानकारी दें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ये ध्यान रखे कि मतगणना के दौरान कोई भी ऐसी गतिविधि ना करे और ना ही करने दें, जिससे कि मतगणना प्रक्रिया बाधित होती हो। मतगणना में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों बड़े ही धैर्यपूर्वक कर्तव्यनिष्ठïा की भावना से मतगणना प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-18 06:26:432019-05-18 06:26:45उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी एआरओ की मौजूदगी में कम्प्यूटराईज तरीके से सम्पन्न हुई रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया
कहा मतगणना संबंधी सभी तैयारियां समय रहते कर लें पूर्ण, मतगणना में लगे हर अधिकारी व कर्मचारी को दें प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने फतेहाबाद के भोडिया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चारों विधानसभा फतेहाबाद, रतिया, टोहाना व नरवाना के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का भी निरीक्षण किया और एक बैठक लेकर संबंधित उपमंडलाधीश एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन किया।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि 23 मई को प्रात: 8 बजे मतगणना का कार्य आरंभ होगा। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9 विधानसभा आते हैं, जिसमें फतेहाबाद जिला में चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य होगा जबकि सिरसा जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ी जिम्मेवारी एवं महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कत्र्तव्यों का पालन करते हुए बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाएं।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाए, ताकि मतगणना के दौरान किसी कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ी ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए इससे जुड़ा हर अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्ïयूटी कार्य में निपुण व कुशल हो। इसके लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण जरूर दें। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम व सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी प्रशिक्षण लें। उन्होंने संबंधित एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी से कहा कि वे प्रतिदिन कम से कम दो बार मतगणना केंद्र के अंदर बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण करें और सुरक्षा के दृष्टिगत हर गतिविधियों पर नजर रखें।
इस मौके पर फतेहाबाद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभीता ढाका, फतेहाबाद उपमंडलाधीश सुरजीत सिंह नैन, रतिया उपमंडलाधीश डॉ किरण सिंह, टोहाना उपमंडलाधीश सुरेन्द्र बैनीवाल, नरवाना उपमंडलाधीश जयबीर सिंह, डीआईओ सिकंदर, नायब तहसीलदार चंद्रभान नागपाल आदि मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-17 16:30:062019-05-17 16:30:09उपायुक्त ने किया फतेहाबाद मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त ने 23 मई को होने वाली मतगणना बारे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मतगणना प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से हो इसके लिए मतदान प्रक्रिया के संबंधी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता हों।
ये निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज मतगणना को लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कही। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, राजस्व अधिकारी राजेंद्र सिंह, सिटीएम जयबीर यादव, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, चुनाव तहसीलदार रामनिवास सहित अन्य चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को होगी। इसी कड़ी में लोकसभा क्षेत्र सिरसा के मतों की गणना का कार्य चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में किया जाएगा। यहां पर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र क्रमश: सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली, कालंावाली व रानियां की मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य बड़ा ही महत्वपूर्ण और जिम्मेवारीभरा होता है, इसलिए प्रशासन की ओर से मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों को पहले से ही पुख्ता किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण देकर मतगणना प्रक्रिया में दक्ष व निपुण बनाया जाए, ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से चले, इसके लिए मतगणना प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारी व अधिकारी अपनी ड्यूटी कार्य में निपुण हों। चुनाव तहसीलदार को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि मतगणना का प्रशिक्षण दस टेबल लगाकर किया जाए। प्रत्येक टेबल पर प्रिंटर व स्कैनर भी लगाएं, ताकि कर्मचारियों को प्रैक्टिकली रूप से प्रशिक्षित किया जा सके।
उन्होंने सभी एआरओ को कहा कि मतगणना के लिए हमारी तैयारी इस प्रकार से हों कि मतगणना में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो और मतगणना सुचारू रूप से चले। उन्होंने कहा कि मतगणना की व्यवस्थाओं का प्रबंध इस प्रकार से हो कि विश्वविद्यालय को किसी प्रकार का नुकसान व अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-17 10:35:242019-05-17 10:48:03मतगणना के लिए अधिकारी समय रहते पूरी कर लें तैयारी : उपायुक्त
उपायुक्त डॉ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 15 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 53430 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि तक बरवाला अनाजमंडी में 23625 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 9823 टन तथा रायपुररानी अनाजमंडी में 19982 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। हैफेड द्वारा 15 मई तक 43660 टन गेहूं खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा भंडारण निगम द्वारा इस अवधि तक 9823 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि खरीदे गये अनाज को मंडियों से साथ की साथ उठवाया जा रहा है और अब तक 50440 टन गेहंू का उठान किया जा चुका है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-16 10:31:442019-05-16 10:31:47उपायुक्त ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 15 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 53430 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह ने कहा कि जिला में सामान्य मतदाताओं के साथ साथ दिव्यांग मतदाता के लिये मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किये गये है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान केंद्रो पर 81 व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा मोरनी क्षेत्र के दुर्गम इलाको में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये रैडक्रास के 6 आरोग्य वाहन परिवहन सुविधा उपलब्ध करवायंेगे।
उपायुक्त ने यह जानकारी आज जिला सचिवालय के काॅन्फ्रैंस रूम में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 12 मई को जिला पंचकूला के 01 कालका व 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 376271 मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। ऐसे मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत 11 प्रकार के अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकार मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 171030 है, जिसमें 90700 पुरूष व 80318 महिला तथा 12 किन्नर (थर्ड जैंडर) मतदाता है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 205173 है, जिनमें 108926 पुरूष व 96240 महिला व 7 किन्नर (थर्ड जैंडर) मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला में 711 सर्विस वोटर है, जिनमें 660 सैनिक शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिये जिला में 254 भवनों में 410 मतदान केंद्र स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 213 तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 197 मतदान केंद्र स्थापित किये गये है। मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि जिला में 36 भवनो पर 86 मतदान केंद्र अतिसवेंदनशील तथा 19 भवनों में 31 सवेंदनशील मतदान केंद्रो की पहचान करके वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि मतदान करवाने के लिये 1808 पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी तैनात किये गये है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 278 माइक्रो आब्जोर्वर ड्यूटी पर तैनात किये गये है। इसके अलावा 9 स्कवायड टीमें और 6 फ्लाईंग टीमें भी तैनात है। उन्होंने बताया कि जिला में तैनात की गई एस.एस.टी टीमों द्वारा लगभग 14 लाख कीमत की शराब व अन्य समान जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की अवधि के दौरान टोल फ्री नम्बर 1950 पर 341 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनका निर्धारित समय अवधि में निपटान किया गया है। इसी प्रकार सी-विजिल पर भी 71 शिकायते प्राप्त हो चुकी है।
नियंत्रण कक्ष किये गये है स्थापित
मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रो पर बारीकी से नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मतदान सम्बंधी किसी समस्या के बारे में विधानसभा स्तर के अथवा जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष पर जानकारी दी जा सकती है। यह नियंत्रण कक्ष प्रातः 6 बजे से मतदान प्रक्रिया पूरी होने पर काम करेगे। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण क़क्ष का नम्बर 0172-2582295, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0172-2582283, 2582297 है। इसी प्रकार जिला स्तरीय नियंत्रण के नम्बर 0172-2561262, 2566262 है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-11 13:28:312019-05-11 13:28:3312 मई के मतदान को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन व पुलिस के पुख्ता प्रबंध
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी मतदान केंद्रो पर आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है
उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के 10 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के कारणपुर, एस.डी.ओ आॅफिस पब्लिक हैल्थ कार्यालय, कालका राजकीय महाविद्यालय के नाॅर्थ विंग एच.एम.टी पिंजौर स्थित सेट विवेकानन्द मिलेनियम हाई स्कूल, एस.डी.ओ कृषि विभाग, राजकीय आई.टी.आई बिटना, टीपरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ईस्ट व मिडल विंग, अमरावती हाई स्कूल कालका तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुररानी स्थित मतदान केंद्रो से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग होगी।
इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालय बुडनपुर, पंचकूला सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 2, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21, पंचकूला संस्कृृति माॅडल राजकीय विद्यालय सैक्टर 20, राजकीय मिडल स्कूल अभयपुर, राजकीय विद्यालय रामगढ़, राजकीय उच्च विद्यालय खेतपराली, राजकीय विद्यालय रत्तेवाली, राजकीय विद्यालय कोट, राजकीय मिडल स्कूल खंगेसरा, राजकीय उच्च विद्यालय जलौंली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड में स्थित मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग की जायेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-11 13:11:282019-05-11 13:11:31उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी