
पंचकूला, 7 नवंबर:पंचकुला में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन श्री सुभाष चंद्र ने नगर निगम के वार्ड नंबर-2, स्वास्तिक विहार मार्केट में मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने अभियान के तहत की गई गतिविधियों की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।हाल ही में श्री सुभाष चंद्र ने इस मार्केट में जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के सहयोग से स्वच्छता अभियान भी चलाया था।
बैठक में पार्षद सुरेश वर्मा, सीएम विंडो के नॉमिनेटेड सदस्य विपिन, मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुनील, रंजीत, अक्षत, अजय और संजीव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।