
पंचकुला : परमपूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी गुरुदेव स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से पंचकुला की प्रसिद्ध सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट द्वारा आज दिनांक 16 नवंबर दिन रविवार को ट्रस्ट के मुख्य सदस्य श्री संजय गर्ग जी एव श्रीमती अंजुम गर्ग के निवास स्थान पर हवन किया गया।
यह पुण्यकारी हवन प्रातः 8.15 बजे गीता के 18 अध्यायों मे से एक एक श्लोकों का उच्चारण कर आरंभ किया गया। जो लगभग 9 बजे तक चला। हवन मे उपस्थित सभी श्रद्धालुओं द्वारा गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र , हनुमान चालीसा एवं श्री कृष्ण जी के महामंत्र द्वारा पूर्ण आहुति डालने के पश्चात श्री राधे कृष्ण जी की आरती की गई ।
इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष परविंदर ढींगरा जी, महासचिव धर्मपाल सिंगला जी, मुख्य ट्रस्टी दीपक लूथरा जी, वृषभान गर्ग जी, नीरज मित्तल जी, परवीन अग्रवाल जी, सुशील बिंदल जी, रिम्पी गर्ग जी,एमपी अरोड़ा जी, साहिल गोयल जी,संजय गर्ग जी,ओपी पाहवा जी, अदित्य gargसुनीता लूथरा जी, गीता गर्ग अंजुम जी, एवं अन्य परिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।