पंचकूला, 20 अगस्त-
राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय के बैठक हाल में सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई।
उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन यह संकल्प लेने का दिन है कि हम आपसी मतभेदों का समाधान संवैधानिक तरीके से और परस्पर बातचीत करके निकालें। उन्होंने कहा कि समाज में जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। किसी भी विवाद का समाधान हिंसा के माध्यम से नहीं होना चाहिए क्योंकि यह एक स्वस्थ और संवैधानिक माध्यम नहीं है। उन्होंने कहां कि प्रत्येक भारतवासी को क्षेत्र, धर्म, जाति और सम्प्रदाय की भावना से उपर उठकर देश की भावनात्मक एकता और सद्भावना में सहयोग करना चाहिए।
Watch This Video Till End….
समाज के हर व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत हितों से पहले राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने की विचारधारा का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर नगराधीश गगनदीप सिंह और प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….


