सिरसा, 18 नवंबर। निदेशक रोजगार विभाग हरियाणा के कुशल निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा संजीवनी होस्पिटल, पुनिया होस्पिटल, दी टाइम्स प्रिंट मीडिया व याशि कन्सलटिंग सर्विस प्रा0 लि0 के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय, सिरसा में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 70 प्रार्थियों ने भाग लिया व उनमें से 38 प्रार्थियों का चयन किया गया ।

इस प्लेसमेंट ड्राईव में संजीवनी होस्पिटल से एचआर अजीत, पूनिया होस्पिटल के एचआर अतरी, दी टाइम्स प्रिंट मीडिया से महेन्द्र जैन व याशि कन्सलटैंसी से श्री जसवंत व स्वपनिल जोशी जी ने प्लेसमेंट ड्राइव में आए हुए प्रार्थियों को अपनी कंपनियों के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर सहायक रोजगार अधिकारी के अतिरिक्त जिला रोजगार कार्यालय सिरसा का स्टाफ भी मौजूद रहा ।
Watch This Video Till End….
