पंचकूला, 23 जुलाई-
रोजगार विभाग द्वारा 22 से 26 जुलाई तक व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों का रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन किया जा रहा हैं। इस सप्ताह के दौरान सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी विवेक अत्रेय सहित अन्य विशेषज्ञ विद्यार्थियों व युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
Watch This Video Till End….
यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि इस सप्ताह के तहत 22 जुलाई को संस्कृति माॅडल सीनियर सेकेडरी स्कूल सेक्टर-20 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कैरियर परामर्शदाता एके खन्ना और प्रज्ञा संस्थान के निदेशक सतीश शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के बाद केरियर का चयन करने संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करके विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया गया है। इस सप्ताह के तहत 24 जुलाई को ग्राम सचिवालय मोरनी में ऋण और स्वरोजगार जागृति शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में विशेषज्ञ एसएल पाॅल तथा जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के जिला प्रबंधन द्वारा भी इस विषय पर जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को ही सेक्टर-6 स्थित हंसराज पब्लिक स्कूल में भी ऐसा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा जबकि 25 व 26 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में विद्यार्थियों को केरियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
Watch This Video Till End….
