जिला पंचकूला में ‘वंदे मातरम’ स्मरण उत्सव आयोजन की तैयारियां शुरू
उपायुक्त सतपाल शर्मा ने वंदे मातरम स्मरण उत्सव की तैयारियां समय पर पूरी करने के दिए निर्देश
पंचकूला 5 नवंबर : भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत ‘वंदेमातरम’ के 150वीं वर्षगांठ पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में देशभक्ति और स्वदेशी भावना को सशक्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का स्मरणोत्सव 7 नवंबर 2025 से शुरू होगा जो विभिन चरणों में साल भर जारी रहेगा।
जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचकूला में ‘वंदे मातरम’ स्मरण उत्सव आयोजन की तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने सभी जिला अधिकारियों को ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला भर में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ देशभक्ति और राष्ट्र एकता की भावना के साथ में मनाई जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के महत्व को समझाना और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।
बैठक से पूर्व हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला के उपायुक्तों को ‘वंदे मातरम’ स्मरण उत्सव के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से ‘वंदेमातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भर में ‘स्मरण उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा, जिसका राज्य स्तरीय समारोह 7 नवंबर को जिला अंबाला में होगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सभी विद्यालयों और कॉलेजों में ‘वंदेमातरम 150 एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम होंगे।
स्मरणोत्सव कार्यक्रम के 4 चरण होंगे। पहला चरण 7-14 नवंबर, 2025, दूसरा चरण 26 जनवरी, 2026 (गणतंत्र दिवस के आसपास) तीसरा चरण 7-15 अगस्त, 2026 और चौथा चरण 1-7 नवंबर, 2026 तक आयोजित होगा।
बैठक में एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया एवं अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
