
पंचकूला, 14 नवंबर : जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव टोडा, जिला पंचकूला में अस्पृश्यता उन्मूलन विषय पर वाद-विवाद संगोष्ठी योजना के अंर्तगत एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण व अन्तोदय (एस०ई०डब्लयू०ए), विभाग हरियाणा द्वारा चलाई जा रही है। योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों तथा समाज में समानता, भाईचारा, राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करना तथा अस्पृश्यता और अन्य सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन करना है।
इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर भाषण एवंम निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता में तनु ने प्रथम, उकता ने द्वितिय और महन रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध लेखन प्रतियोगिता में राशी प्रथम स्थान पर रही, जबकि गुंजन और देवांशी द्वितिय और तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या एंव अध्यापकगण उपस्थित रहें और विजेताओं को सम्मानित किया गया व जलपान करवाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को समाज में समानता, भाईचारे और अस्पृश्यता कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया गया है।