पंचकूला,
पुलिस थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला की टीम द्वारा थाना के अभियोगांक संख्या 145/19 धारा 323, 377, 406, 420, 498-ए, 506 भा0द0सं0 के तहत आरोपी नारायण राय को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी नारायण राय पुत्र रोशन लाल जिला करनाल के बड़ागांव का रहने वाला है ।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया गया कि दिनांक 25.05.2019 को थाना चण्डीमंदिर मे एक महिला द्वारा दहेज प्रताडना, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने बारे एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी । पुलिस द्वारा अभियोग मे कार्यवाही करते हुए आरोपी नारायण राय को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।
Watch This Video Till End….
