जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 को ध्यान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है। पैनल अधिवक्ता 17 जून तक जागरुकता अभियान के तहत व्हाट्सएप वेब, वीडियों कॉफ्रेंसिंग व वोडियों कॉलिंग द्वारा लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आमजन को प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके तथा मौलिक कर्तव्यों के बारे में जनता में जागरूकता पैदा की जा सके।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
