ऑनलाइन माध्यम से पाँच जिलों में सरदार पटेल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
पुस्तक-पाठन को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाए विद्यार्थी
किताबें न केवल ज्ञान बढ़ाती हैं, बल्कि इतिहास और संस्कृति से भी जोड़ती हैं- मुख्यसचिव
पंचकूला नवंबर 7: हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि आज के समय में पुस्तकों की महत्ता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। समय व्यतीत करने के लिए उपलब्ध अन्य विकल्पों के कारण हम यह भूल जाते हैं कि पुस्तकों के माध्यम से हम देश और प्रदेश के गौरवशाली इतिहास से जुड़े रह सकते हैं।
मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी आज पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित चतुर्थ पंचकूला पुस्तक मेला का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रकाशकों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रदर्शित पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के बिजली निगमों द्वारा श्री पी.के. दास के मार्गदर्शन में वर्ष 2022 से पंचकूला में पुस्तक मेले का आयोजन प्रारंभ किया गया था। अब तक इसके तीन संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं और आज चौथे संस्करण का शुभारंभ हुआ है। मुख्य सचिव ने कहा कि पुस्तकों की उपयोगिता आज के युग में पहले की तुलना में कहीं अधिक बढ़ गई है। हमारे पास मनोरंजन और समय व्यतीत करने के अनेक साधन हैं, परंतु किताबें न केवल हमारे ज्ञान को बढ़ाती हैं बल्कि हमें अपने इतिहास और संस्कृति से भी जोड़ती हैं।
संयुक्त परिवार प्रणाली के महत्व पर बोलते हुए श्री रस्तोगी ने कहा कि जब हम हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं, वहीं सामाजिक और पारिवारिक जुड़ाव में पिछड़ते जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने अध्यापकों, परिवार के सदस्यों और समाज से जुड़ने का प्रयास करें ताकि वे भावनात्मक रूप से मजबूत बनें और जीवन की हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें।
मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे पुस्तक-पाठन को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। अपनी आयु और रुचि के अनुसार उचित पुस्तकों का नियमित अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि श्री पी.के. दास द्वारा पंचकूला में पुस्तक मेले की परंपरा प्रारंभ की गई थी, जिसका लाभ आने वाले समय में विद्यार्थियों और आमजन दोनों को मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी और लोगों के ज्ञानवर्धन में अहम भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने रिमोट का बटन दबाकर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत करनाल के कैमला, पंचकूला के बाड़ गोदाम, सोनीपत के राठधाना व धनाना, अंबाला के बडी घेल व सैन माजरा तथा कैथल के सजूमा, खानपुर और चौसला में स्थापित सरदार पटेल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
इससे पूर्व, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री पी.के. दास ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनकी रुचि और आवश्यकता के अनुसार विभिन्न भाषाओं में पुस्तकें उपलब्ध होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से लगातार तीन वर्षों से पंचकूला पुस्तक मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी अपने प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पुस्तक मेले के आयोजन से बच्चों और आमजन को जहां विभिन्न पुस्तकों को पढ़ने और खरीदने का अवसर मिलेगा, वहीं उनके जीवन में मूल्य आधारित सकारात्मक परिवर्तन भी आएगा।
इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री श्यामल मिश्रा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री मनीराम शर्मा, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
