Panchkula:
महात्मा गांधी की 150वीं व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती को कृतज्ञ राष्ट्र ने श्रद्वासुमन व स्वच्छता को समर्पित करके मनाया। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के संकल्प को सभी भारतवासी अपने जीवन में दृढ़ संकल्प होकर अपनाएं, इसी के तहत जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में स्वच्छता अभियान मनाया गया।
इसी कड़ी में पंचकूला जिले के गांव रत्तेवाली स्थित शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को 116वीं जयंती पर श्रद्वासुमन अर्पित किए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा के दौरान इन दोनों के विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डाला व उनकी शिक्षाओं को सबके समक्ष रखकर सांझा किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना ने विद्यार्थियों से अपील की जिस प्रकार देश की इन दो शखसियतों ने अपना जीवन देश के मान-सम्मान को समर्पित किया, इसी प्रकार विद्यार्थी बेहतर शिक्षा ग्रहण करके भी देश के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से विद्यालय, अपने घर व आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर व प्लास्टिक मुक्त रखने की भी अपील की।
प्रार्थना सभा के पश्चात् विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय व तत्पश्चात् गांव की प्रत्येक गली में विभिन्न टोलियों में बंटकर गांव को साफ किया। विद्यार्थियों ने प्लास्टिक के लिफाफों व बोतलों आदि को एकत्रित किया व लोगों को इसका प्रयोग न करने का आहवान् किया।
विद्यार्थियों द्वारा गांव में स्थित आंगनवाड़ी के पास स्वच्छता व सिंगल यूज प्लास्टिक पर आधारित नुक्कड़ नाटिका भी पेश की। जिसे गांववासियों ने खूब सराहा
Watch This Video Till End….



