सिरसा 10 जुलाई…… जिला पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कल से विशेष अभियान चलाया जाएगा । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन के आदेशों की अनदेखी कर नियमों की अवहेलना कर मास्क ने पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर उनके चालान काटे जाएंगे । उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों व यातायात थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सार्वजनिक स्थलों बाजारों व आमजन के आवागमन वाले मार्गों व रास्ते पर नाकाबंदी कर इस संबंध में विशेष अभियान चलाया जाए और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उनके चालान काटे जाएं ।
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.
© 2025 News 7 World. Hosted at Server Plugs.
