पंचकूला, 19 अगस्त-
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 26 अगस्त से 10 सितंबर तक माता मनसा देवी मंदिर परिसर पंचकूला में युवा मूर्तिकारों के लिये राष्ट्रीय स्तर का शिविर आयोजित किया जायेगा।
विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय आधुनिक समकालीन मूर्तिकला पर आधारित इस शिविर में राज्य के सभी मूर्ति कला के कलाकार जो पत्थर में पांच से 10 व 12 फुट के आधुनिक अमूर्त मूर्तिशिल्प बनाने में निपुण हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जायेगा। इस शिविर के लिये विभाग द्वारा कलाकारों के पंजीकरण फार्म जारी किये गये थे और बड़ी संख्या में कलाकारों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि जो कलाकार अभी तक अपने फार्म प्रस्तुत नहीं कर पाये है, वे अपना पंजीकरण विभाग के कार्यालय में शीघ्र करवायें ताकि उन्हें भी इस शिविर का हिस्सा बनने का अवसर मिल सके। उनहोंने बताया कि इसके बारे में कोई भी मार्गदर्शन दूरभाष नंबर 0170-5059158 से प्राप्त किया जा सकता है।
