राजकीय माडल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल कालका में उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन
“वंदे मातरम” के गायन से ह्दय में देशप्रेम की ज्योति होती है प्रज्वलित- श्रीमती शक्ति रानी शर्मा
पंचकूला, 7 नवंबर कालका की विधायिका श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम‘‘ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय माडल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल कालका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि “वंदे मातरम” के गायन से ह्दय में देशप्रेम की ज्योति प्रज्वलित होती है।
कार्यक्रम में विधायक ने मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह दिन उस भावनात्मक यात्रा का प्रतीक है जिसने भारत माता को “वंदे मातरम” के माध्यम से हमारी आत्मा से जोड़ा। आज जब हम इस गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने का पावन पर्व मना रहे हैं, तो हम केवल एक रचना का नहीं, बल्कि एक संस्कृति, एक चेतना और एक संकल्प का उत्सव मना रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाकर वातावरण को देशभक्ति के रंग मे ंरंग दिया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, तहसीलदार विवेक गोयल, बीडीपीओ विनय प्रताप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
