पंचकूला, 23 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 24 अक्तूबर को होने वाली विधानसभा चुनावों की मतगणना के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतगणना केन्द्र की स्थापना की गई है जबकि 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर 1 स्थित राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में मतगणना केन्द्र बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा व सामान्य पर्यवेक्षक एसएस गिल ने मतगणना से एक दिन पूर्व दोनो मतगणना केन्द्रों का दौरा करके वहां पर किए गए सुरक्षा प्रबंधों एवं गणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्री आहूजा ने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 15 राउंड में होगी जिसके लिए 64 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इसी प्रकार कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 16 राउंड में होगी जिसके लिए 60 कर्मचारियों की डयूटी काउंटिंग स्टाफ में लगाई गई है। दोनो मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और जिला पुलिस उपायुक्त की कड़ी निगरानी में एसीपी और निरिक्षक के साथ कुल 72 सुरक्षा कर्मी स्ट्रोंग रूम को 24 घंटे अपने घेरे में रखे हुए है। बाहर की सुरक्षा व्यवस्था में अन्य जवान लगाये गए है।
Watch This Video Till End….
