पंचकूला, 21 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए विजय रंजन को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9431642996 है।
नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक के साथ, जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ तथा ए.एस.आई. नरेश कुमार की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त मतगणना पर्वेक्षक विजय रंजन के साथ उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त आर. के. सिंह उनका सहयोग करेगें।
