पंचकूला, 24 जुलाई-
जिला नगर योजनाकार द्वारा रायपुररानी के विकास प्लान का प्रारूप अधिसूचित कर दिया गया है। इस प्रारूप पर यदि किसी नागरिक को कोई आपत्ति है या सुझाव देना चाहते है तो 16 अगस्त तक जिला सचिवालय सेक्टर-1 के कमरा नंबर 330 में यह आपत्ति व सुझाव दर्ज करवाये जा सकते है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये दावे और आपत्तियां जिला नगर योजनाकार कार्यालय के ई-मेल पत्ते डीटीपीवनडाॅटटीसीपीडाॅटपंचकूला/जीमेल पर दर्ज करवाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के उपरांत प्राप्त होने वाले दावें व आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
Watch This Video Till End….
