ITI तथा अन्य प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए इग्नू तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय में करार
इग्नू तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक MOU पर हस्ताक्षर किए गए इस MOU का उद्देश्य व्यवसायिक शिक्षा के प्रशिक्षुओं को उच्च शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए
राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, ITI’s, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रों तथा जन शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को उच्च शिक्षा के लिए रास्ता प्रदान करना है। इस MOU के तहत 32 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, 3000 से अधिक ITI, 500 प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र तथा 300 जन शिक्षण संस्थाओं को इग्नू से जोड़ा जाएगा तथा यह सब केंद्र इग्नू के पंजीकरण केंद्र, परीक्षा केंद्र तथा प्रशिक्षण केंद्र के लिए वर्क सेंटर बनेंगे। इन प्रशिक्षुओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा कि वह इग्नू की त्रि-वर्षीय डिग्री प्रोग्राम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक प्रोजेक्ट संचालन कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और इग्नू के प्रतिनिधि होंगे जो इन गतिविधियों का समय – समय पर अवलोकन करेंगे। यह MOU प्रारंभ में 10 वर्षों के लिए होगा तथा दोनों की सहमति से इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा। यह MOU राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के शाश्वत विकास उद्देश्य- 4.4 को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसका उद्देश्य देश में 2035 तक नामांकन अनुपात को 50% करना है।
श्री राजेश अग्रवाल सचिव, भारत सरकार ने इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि यह MOU तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा। प्रारंभ में 32 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान को इग्नू का केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि विदेशी भाषा की ट्रेनिंग, स्वास्थ्य से संबंधित कौशल शिक्षा, फैशन डिजाइनिंग तथा कुछ अन्य कार्यक्रम भी इस पार्टनरशिप के तहत जोड़े जाएंगे।
इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय के सचिव के इन प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया तथा विश्वास दिलाया कि इग्नू अपने 21 विद्यापीठ तथा 56 क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से इन कार्यक्रमों को क्रियान्वयन करके सफल बनाएगा। इस मौके पर प्रोफेसर आर पी दास PVC, प्रोफेसर सत्यकाम PVC, प्रोफेसर उमा कांजीलाल PVC, प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती PVC, श्रीमती अनुराधा वेमुरी संयुक्त सचिव MSDE, डॉक्टर बी के राव निदेशक MSDE तथा आर के गुप्ता निदेशक MSDE ने भी अपने विचार रखे। MOU में डॉक्टर बी के राव निदेशक MSDE तथा डॉ वी बी नेगी रजिस्ट्रार इग्नू ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्रीकांत महापात्रा निदेशक क्षेत्रीय सेवा प्रभाग इग्नू ने किया।