पंचकूला, 26 सितंबर-
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डाॅ. जे गणेशन ने बताया कि हरियाणा राज्य की 55 बाजरा मंडियों और 17 मक्का मंडियों में खरीद 1 अक्तूबर से शुरू होगी। डाॅ. गणेशन आज पंचकूला किसान भवन में मार्किंट कमेटी के सचिवों की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धान, बाजरा और मक्का की सुचारू खरीद के लिये सभी प्रबंध किये गये है। सभी मंडियों में पेयजल, शौचालय, प्रकाश व सड़कों तथा साफ सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी संबंधित सचिवों को खरीद प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। खाद्यानों की सुचारू खरीद के लिये निर्देश जारी किये। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी फसल को साफ सुथरा एवं सुखाकर लायें ताकि उन्हें फसल बेचने में कठिनाई का सामना न करना पड़ा।
इस अवसर पर हरियाणा विकास कृषि विपणन बोर्ड की सचिव अमृता सिवाच, एमडी आईएचएम डाॅ. जेएस यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….
