सिरसा 21 मई।

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आगामी 26 मई को जिला में नायब तहसीलदार की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा करवाने के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को ओवर आलइंचार्ज बनाया गया है, उपमंडलाधीश सिरसा को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा 26 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टिï से सुपरवाईजर व पुलिस कर्मचारियों की डियुटी लगाई गई है। उन्होंने सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय बनाए रखने के लिए अपना अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें।
