*राज्यपाल ने विजेता टीम को अटल ट्रॉफी व 1 लाख रूपये की नकद राशि ईनाम स्वरूप भेंट की*
* उपविजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ट्रॉफी व 51,000 रुपये की राशि से किया सम्मानित*

पंचकूला, 11 नवंबर : हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने आज सैक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रथम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जिलास्तरीय गली क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में सैक्टर-1 की विजेता टीम को अटल ट्रॉफी व 1 लाख रूपये की नकद राशि ईनाम स्वरूप देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी मौजूद रही।
इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल ने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला को 1 लाख रूपये देने की घोषणा की।
हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का थीम ‘‘छक्का लगाओ नशा भगाओ‘‘ बडा ही प्रेरणादायक है। इससे युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है और लग्न और मेहनत से खेल खेलकर मैडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि हरियाणा के खिलाडियों ने खेलों में विश्वस्तर पर मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से पूरे प्रदेश में खेल करवाए जाने चाहिए ताकि गली व गांव की छुपी हुई प्रतिभा को निखरने का प्लेटफार्म मिले। उन्होने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट करवाकर यह सोसायटी जिले के ग्रामीण परिवेश के खिलाडियों को तराशने का काम कर रही है।
प्रोफेसर घोष ने इससे पूर्व सभी खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय किया और स्वयं क्रिकेट खेलकर खिलाडियों की हौसलाअफजाई की। राज्यपाल ने उपविजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ट्रॉफी व 51,000 रुपये की राशि ईनाम स्वरूप प्रदान की। प्रोफेसर घोष ने इस अवसर पर जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सहयोग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला, सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल , गेस्ट आफ आनर रोहित सिंगला व युवराज कौशिक को भी मौमेंटो देकर सम्मानित किया।
प्रोफ़ेसर घोष ने सतलुज, राजकीय माडल संस्कृति स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की सराहना की। उन्होने कहा कि मुझे दोबारा इस तरह के टूर्नामेंट में आने का मौका मिला तो मैं युवा खिलाडियों के बीच आकर अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट में स्कूल, कॉलेज, लेबर कॉलोनी और उद्योग जगत से कुल 116 टीमें ने भाग लिया , जिन्हें आठ जोन में विभाजित किया गया था । प्रत्येक जोन का नाम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा गया । इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित कर उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है। इस टूर्नामेंट में लगभग 1400 खिलाडियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रर्दशन किया। उन्होने खिलाडियों को बधाई व शुभकामनांए दी।
इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवी नगर, फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन बीबी सिंगल, प्रधान श्री डी.पी. सोनी, डीपी सिंघल, महासचिव श्री एन.डी. शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र मेहता, सचिव श्री जितेंद्र महाजन, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, पार्षद श्री हरेंद्र मलिक, भाजपा युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष श्री अमित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
