एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

*Chandigarh Administration committed to dedicated Water Conservation efforts under “Jal Shakti Abhiyan: Catch The Rain – 2024″*

*Adviser to Administrator reviews progress and gives directions*

For Detailed

*Chandigarh, June 24:-* In a strategic move to address pressing water scarcity, the Chandigarh Administration has embarked on a comprehensive water conservation initiative under the “Jal Shakti Abhiyan: Catch The Rain – 2024” campaign.

The campaign, launched by the Ministry of Jal Shakti, Government of India, is centered around the theme “Nari Shakti se Jal Shakti,” emphasizing the pivotal role of women in water conservation.

Sh. Rajeev Verma, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh today reviewed the progress plan with Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner, and other senior officials of the UT Administration and the MC Chandigarh. 

The Adviser to Administrator expressed satisfaction with Chandigarh’s water conservation efforts, stating, “Chandigarh’s water conservation efforts under the Jal Shakti Abhiyan exemplify the city’s commitment to sustainable resource management. By harnessing the power of women’s participation, we are not only addressing water scarcity but also empowering local communities to be active stewards of their natural resources.”

Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner, highlighted the multifaceted approach adopted by variousdepartments. Key interventions include Rain Water Harvesting Structures in private houses built on plots of one kanal or more, which have rainwater, in 116 schools and 38 Anganwadis and other Govt buildings. The Adviser directed the departments to prepare an action plan for the saturation of schools, Anganwadis, and government buildings with rainwater harvesting structures.

Utilization of Tertiary Treated Water: The MCC is proposing amendments to the Building Bylaws making the use of tertiary treated water compulsory to optimization of the extensive city wide TT water nextwork being laid under AMRUT 2.0.This initiative aims to strengthen the tertiary treated water supply network, covering all villages, roundabouts, road berms, greenbelts, parks, and institutions, potentially saving 20-25 MGD of fresh water, in addition to the 10 MGD being saved currently. 

Rejuvenation of Water Bodies: 7 abandoned ponds have been rejuvenated into Amrit Sarovars, with the Dhanas Pond to be rejuvenated under AMRUT 2.0. The way forward includes adding Amrit Sarovars and lakes to the revenue records.

Afforestation: The various departments plan to plant more than 2 lac saplings in the financial year 2024-25 as part of its afforestation efforts.

Embracing the “Nari Shakti se Jal Shakti” approach, the MCC has integrated women’s participation in its water conservation initiatives. Women Self-Help Groups are actively involved in the maintenance and cleaning of Amrit Sarovars, awareness campaigns, and water quality testing initiatives. The upcoming 24/7 pan-city water supply project will also have a dedicated gender-budgeting component.

Chandigarh’s innovative water conservation initiatives under the “Jal Shakti Abhiyan: Catch The Rain – 2024” campaign serve as a model for other regions to emulate, showcasing the power of collaborative efforts and the transformative potential of “Nari Shakti se Jal Shakti.”

https://propertyliquid.com

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

उपायुक्त ने सैक्टर-16 स्थित महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप सैंटर (सखी) का किया दौरा

श्री गर्ग ने जिला के नागरिकों से समाज में फैली सामाजिक बुराईयों को जड से मिटाने का किया आहवान 

For Detailed

पंचकूला, 10 जून उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने सैक्टर-16 स्थित महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप सैंटर (सखी) का दौरा किया और वंहा महिलाओं को दी जाने वाली काउंसलिंग और अन्य सुविधाओं को बारिकी से जांचा। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समाज से बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी अन्य सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। 

 श्री गर्ग ने महिला बाल विकास विभाग की डीपीओ को निर्देश दिए कि समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के लिए एनजीओ तथा सामाजिक संस्थाओं के साथ तालमेल स्थापित कर लोगों को जागरूकता कैंप के माध्यम से कुरितियों के दुष्प्रभाव के बारे में बताएं ताकि जिले के लोग इन सामाजिक बुराईयों से बच सकें। 

 महिला बाल विकास विभाग की डीपीओ सविता नेहरा ने सखी केंद्र पर एक ही छत के नीचे बलात्कार पीडित, साईबर क्राईम, यौन शोषण, गुमशुदा, बाल यौन शोषण, महिला तस्करी, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, एसिड अटैक, दहेज उत्पीडन जैसी सामाजिक बुराईयों के प्रति महिलाओं व बच्चों को काउंसलिंग तथा जागरूक और सखी केंद्र पर दी जाने वाली सलाह व सुविधाओं के बारे में उपायुक्त को विस्तार से बताया। श्रीमती नेहरा ने बताया कि सखी केंद्र पर मैडिकल मनोवैज्ञानिक, बाल विवाह, दहेज उत्पीडन, घरेलू हिंसा जैसी अन्य कुरीतियों तथा अत्याचारों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया जाता है। इसके लिए महिला हैल्पलाईन नंबर 181 व 112 पर जिले की कोई भी लडकी, महिला व बच्चे काॅल कर या सीधे वन स्टाप संैटर पर आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाकर उसके बारे में सलाह ले सकते है।

 सखी केंद्र की लीगल काउंसलर शीनम राणा ने उपायुक्त को बताया कि सखी ने 2019 से 2024 तक 960 महिलाओं को वन स्टाप सैंटर के माध्यम से उनकी कानूनी, मनोवैज्ञानिक तथा काउंसलिंग करके पीडित महिलाओं को हर तरह से सलाह दी गई है। उन्होने बताया कि 2 बाल विवाह भी हमारी टीम द्वारा पुलिस की मदद से रूकवाए गए। उन्होने बताया कि सखी केंद्र पर हर प्रकार की पीडित महिलाओं को 5 दिनों के लिए अस्थाई सैल्टर भी उपलब्ध करवाया जाता है। पीडित महिलाओं को 5 दिनों के बाद नारी निकेतन भेज दिया जाता है। घरेलू हिंसा से पीडित महिला व पुरूषों की काउंसलिंग भी सखी केंद्र पर की जाती है। 

उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने जिला के नागरिकों से समाज में फैली सामाजिक बुराईयों को जड से मिटाने का आहवान किया।

https://propertyliquid.com

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

*पंचकूला जिला ने किए लू से निपटने के लिए व्यापक उपाय: उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 6 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला में लू के प्रभाव को कम करने और आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए हैं। उन्होंने जिला राजस्व और आपदा प्रबंधन अधिकारी को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से फोन करने पर तुरंत पानी के टैंकर भेजे जाते हैं। मई के मध्य से ही लगातार लू के कारण भीषण गर्मी की स्थिति से जूझ रहा है। आंधी-तूफान के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन जल्द ही तापमान में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भीषण लू के चलते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रभावी उपाय किए हैं। विभाग का लक्ष्य त्वरित चिकित्सा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना और आमजन को इससे सुरक्षित रहने में सक्षम बनाना है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि गर्मी से होने वाली थकावट या डी-हाइड्रेशन वाले लोगों को तत्काल राहत पहंुचाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रमुख स्थानों पर ओरल रिहाइड्रेशन कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। आपात स्थिति की संभावना के दृष्टिगत, एम्बूलेंस को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं और 112 आपातकालीन हेल्पलाइन के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इससे हीट स्ट्रोक की घटनाओं के मामले में त्वरित प्रतिक्रिया समय सुनिश्चित होता है। 

उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार हीट रिलेटेड इलनेस (एचआरआई) से निपटने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य पेशेवरों को हीट स्ट्रोक के मामलों का प्रभावी ढंग से निदान और उपचार करने की विशेषज्ञता से लैस करता है।

https://propertyliquid.com

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

*मतदाता ऑनलाइन व ऑफलाइन सर्च कर सकते हैं अपना नाम: जिला निर्वाचन अधिकारी*

*भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पर उपलब्ध हैं कई ऑनलाइन सेवाएं*

For Detailed

पंचकूला, 21 मई – उपायुक्त एवं जिला निवार्चन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला में लोकसभा आम चुनाव के तहत शनिवार 25 मई को मतदान होने हैं। भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदाता केवल तभी वोट डाल सकते हैं जब उनका नाम मतदाता सूची (निर्वाचक नामावली) में प्रदर्शित हो। इसके लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें। यह कार्य ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदान किए गए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) कई ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है। इनमें मतदाता सूची खोजना, ई-ईपीआईसी डाउनलोड करना, मतदान केंद्रों और अधिकारियों का पता लगाना, मतदाता सूची में अनिवासी भारतीय (एनआरआई) के नाम शामिल करना, सुधार के लिए आवेदन करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को स्थानांतरित करना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत उपयोगकर्ता इसमें लॉग इन कर सकते हैं शिकायतें दर्ज करें, जबकि नए उपयोगकर्ता अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके पंजीकरण कर सकते हैं, इस प्रकार मतदाता पहुंच और जुड़ाव को सुव्यवस्थित किया जा सकता है। उपयोगकर्ता अपने राज्य का नाम चुनकर अपना नाम मतदाता सूची में खोज सकते हैं। खोज करने के लिए पहला नाम, अंतिम नाम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, लिंग आदि जैसे विवरण भी आवश्यक हैं। जिलेवार खोज विकल्प भी उपलब्ध है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि सबसे पहले मतदान कार्मिक मतदाता सूची में आपके नाम और आपके आईडी प्रूफ की जांच करेगा। इसके उपरांत मतदान कार्मिक आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा, आपको एक पर्ची देगा और एक रजिस्टर (फार्म 17क) पर आपके हस्ताक्षर लेगा। आपको यह पर्ची तीसरे मतदान कार्मिक के पास जमा करनी होगी और अपनी स्याही लगी अंगुली दिखानी होगी और इसके बाद आपको मतदान बूथ की ओर प्रस्थान करना होगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपने पसंद के उम्मीदवार के प्रतीक के सामने के बैलेट बटन को दबाकर अपना मत दर्ज करें। वीवीपैट मशीन के पारदर्शी विंडो पर दिखने वाली पर्ची की जांच करें। उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम और प्रतीक वाली यह पर्ची 7 सेकेंड के लिए दिखाई देगी और फिर यह सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिर जाएगी। जब आप किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं डालना चाहते हैं उस स्थिति में आप नोटा (इनमें से कोई नहीं) विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। यह ईवीएम मशीन पर अंतिम बटन होता है। मतदाता को मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य किसी उपकरण को मतदान बूथ के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, वोटर आईडी के अलावा और भी कई ऐसे डॉक्यूमेंट हैं जिन्हें दिखाकर मतदाता को वोट डालने की अनुमति मिल जाती है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने लगभग एक दर्जन डॉक्यूमेंट निर्धारित किए हुए है। आपमें से कई लोग ऐसे होंगे, जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग ने बगैर वोटर आईडी कार्ड के भी मतदाताओं को वोट डालने का विकल्प दिया हुआ है, जिनका प्रयोग कर वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

ये दस्तावेज दिखाकर कर सकते हैं मताधिकार का प्रयोग

1. पासपोर्ट

2. ड्राइविंग लाइसेंस

3. अगर आप सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी हैं या फिर, पीएसयू और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं तो कंपनी की फोटो युक्त आईडी के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है।

4. पैन कार्ड

5. आधार कार्ड

6. पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक।

7. मनरेगा जॉब कार्ड।

8. लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड।

9. पेंशन कार्ड जिस पर आपकी फोटो लगी हो और अटेस्टेड हो।

10. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड।

11. एमपी-एमएलए-एमएलसी की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र।

https://propertyliquid.com

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

*अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से निकालें वोटर कार्ड: जिला निर्वाचन अधिकारी*

*उपायुक्त ने की अपील, 25 मई को मतदान केंद्र में अवश्य जाएं, बीएलओ करेगा स्वागत, दर्शनाभिलाषी रहेंगे पीठासीन अधिकारी व चुनाव टीम*

For Detailed

पंचकूला, 21 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2024 में भागीदार होने के लिए अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से वोटर कार्ड अभी से निकाल लें और बच्चे भी अपने माता-पिता को कहें कि ‘चुनाव का पर्व- देश का गर्व’ का मौका, इसलिए मतदान के लिए अवश्य जाएं। बीएलओ स्वागत के लिए मौजूद रहेगा और पीठासीन अधिकारी व चुनाव टीम आपके दर्शनाभिलाषी रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वैसे तो जिला का मतदाता राजनीतिक रूप से जागरूक है। फिर भी चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए विभाग ने स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक पहलें की हैं। स्कूली बच्चों की स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मतदान केंद्रों में किस प्रकार वोट डाला जाता है, उसकी मॉकड्रिल भी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, बच्चों के लिए 10 हजार रुपये तक के पुरस्कार भी घोषित किये हैं। विभाग ने इस बार स्कूलों के लिए 25 हजार के विशेष पुरस्कार देने की भी एक अनूठी शुरुआत की है। इसमें सरकारी व प्राइवेट स्कूल सभी भागीदार बन सकते हैं। 

डा. यश गर्ग कहा कि अधिकांश पोलिंग स्टेशन स्कूलों में ही होते हैं, इसलिए विभाग ने यह पहल की है ताकि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो। पंचकूला जिला में स्थायी व अस्थायी मतदान केंद्रों की संख्या 424 है, जहां पर हीट वेव को देखते हुए अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोट के बिना लोकतंत्र का यह महोत्सव अधूरा है, इसलिए हर मतदाता को अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

https://propertyliquid.com

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

-पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 मई को अधीक्षक अभियंता कार्यालय, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5 में की जाएगी                    

For Detailed

पंचकूला, 09 मई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 मई (मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।    

               
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


        उन्होंने जिले के उपभोक्ताओं से अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।

https://propertyliquid.com

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 16590 मीट्रिक टन गेहूं और 636 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 631 मीट्रिक टन सरसों और 4419 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


    उन्होंने बताया कि 16590 मीट्रिक टन गेहूं में से 7150 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 8950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 490 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 636 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 38 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 33 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया  गया। 4419 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 1971 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 2300 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 148 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत ओ आर एफ प्रतियोगिता में बच्चों ने किया कमाल

प्रवेश उत्सव के दौरान इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से नामांकन अभियान को मिलेगा बल

*कक्षा तीसरी की छात्रा ने 120 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से शब्द पढ़कर किया कमाल *

*कक्षा 2 के विद्यार्थी 90 शब्द प्रति मिनट वह कक्षा एक के विद्यार्थी ने 70 शब्द प्रति मिनट बढ़कर सभी का मन मोहा *

For Detailed

पंचकूला मार्च 31: उपायुक्त एवं जिला एफ एल एन मिशन डायरेक्टर सुशील सारवान के नेतृत्व एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में चल रहे निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश उत्सव के दौरान क्लस्टर स्तरीय ओरल रीडिंग फ्लुएंसी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में किया गया जिसमें क्लस्टर सेक्टर 19 के कक्षा 1, 2 व 3 के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्लस्टर सेक्टर 19 के सभी विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर 4 की विद्यार्थी खुशी ने 120 शब्द प्रति मिनट पढ़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 2 की विद्यार्थी दिव्यांशी ने 90 शब्द प्रति मिनट पढ़ कर प्रथम स्थान एवं कक्षा पहली के विद्यार्थी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 19 के विद्यार्थी अजीत ने 70 शब्द प्रति मिनट पढ़कर उपस्थित सभी अध्यापकों व नया दाखिला लेने आए विद्यार्थियों के अभिभावकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया व क्लस्टर मुखिया निर्मल ढुल को इस प्रकार का पहला इनिशिएटिव लेने एवं एबीआरसी सिम्मी शर्मा इस सफल आयोजन में सहयोग के लिए शुभकामनाएं दी ।जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से नामांकन अभियान पर बहुत ही सकारात्मक एवं लाभकारी प्रभाव पड़ेंगे तथा अभिभावक राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को जान पाएंगे ।
भविष्य में जिले के अन्य क्लस्टर स्तरों पर भी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने संबंधी रूपरेखा तैयार की जा रही है |

https://propertyliquid.com

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

विश्व उपभोक्ता दिवस पर वाणिज्य विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 15 मार्च :  राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, पंचकूला के वाणिज्य विभाग ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन किया, जिसमे वाणिज्य विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जिसमें उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला गया ।
   प्राचार्य यशपाल सिंह ने छात्रों की प्रदर्शन की सराहना की,और उपभोक्ता जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राध्यापिका प्राची गोयल द्वारा किया गया था । इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के हेड  कृष्णा उप्पल, के साथ वाणिज्य विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

*MC Chandigarh opens seventh ‘Rupee Store’ at sector 56*

*Committed towards promoting sustainability and inclusivity*

For Detailed

*Chandigarh, March 15:-* Aiming to provide affordable items to those in need while promoting the concept of reducing, reusing and recycling, the Municipal Corporation has started its seventh ‘One Rupee Store’ at the Community Centre, Sector-56 , here today for two days.

City Mayor, Sh. Kuldeep Kumar inaugurated the store in the presence of area councillor Sh. Manaur, other senior officials of MCC, and prominent members of the ward.

While speaking on the occasion, the Mayor said that the MCC’s permanent RRR center in Sector 17 has received an overwhelming response from citizens, enabling the establishment of this store. The aim of this initiative is to provide affordable items to those in need while promoting the concept of reducing, reusing, and recycling. The store offers a variety of items such as books, electronics, clothing, crockery, kitchenware, toys, and bed sheets, all priced at just Rs. 1 per item.

He said that the Municipal Corporation has set up its permanent RRR center at New Bridge Market, near Jagat Cinema in Sector 17, where citizens are encouraged to donate items that are no longer in use to help those in need. He added that after cleaning, repairing, and refurbishing the donated items collected at the RRR center in Sector 17, the MCC is committed to organizing more such one-rupee stores in different areas/wards of the city.

Municipal Commissioner, Ms. Anindita Mitra, IAS, expressed her gratitude towards the citizens of tricity for their overwhelming response and support. She noted that this is the seventh successful one-rupee store, and the MCC is committed to serving the community by establishing more such stores throughout the city. The launch of this store is a testament to the MCC’s efforts towards creating sustainable and inclusive practices that benefit citizens from all walks of life. She said that the MCC is showing its commitment towards promoting sustainability and inclusivity with opening of these kind of stores in the colony areas of the city.

She said that since 2023, the Municipal Corporation has embarked on a journey to promote sustainable behavior and practices among its citizens. As part of this initiative,  have successfully organized six one-rupee stores in Dhanas, Manimajra, Maloya, Sunder Nagar, Ramdarbar, and a special store for Safaimitras. These stores have collectively sold approximately 15,000 items, she added.

https://propertyliquid.com