राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का जनता दरबार का क्रम जारी*

*पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुनी जन समस्याएं, अधिकतम का किया मौके पर निपटारा*

*पंचकूला का प्रतिनिधि होने के नाते लोगों की समस्याओं को हल करवाना उनकी प्राथमिकता – श्री ज्ञानचंद गुप्ता*

*कर्ण काॅलोनी वासियों की सीवरेज की समस्या का जल्द होगा समाधान, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 19 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगांे की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे जनता दरबार के क्रम में आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में जन समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकतम शिकायतों का निवारण करते हुए बाकि शिकायतों के समाधान के लिए संबन्धित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने कुल 30 शिकायतों को सुना।

श्री गुप्ता ने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से वे लोगों से सीधे रूबरू होते हैं और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका जनता दरबार का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा और कोई भी व्यक्ति जनता दरबार में आकर अपनी समस्या उन्हें बता सकता है। पंचकूला का प्रतिनिधि होने के नाते उनकी समस्याओं को हल करवाने का उनकी प्राथमिकता है। 

कर्ण काॅलोनी बतौड़ में सीवरेज की समस्या का समाधान करते हुए श्री गुप्ता ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव बरवाला के साथ-साथ कर्ण काॅलोनी में भी सीवरेज डालने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि काॅलोनी के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। कर्ण काॅलोनी गांव बरवाला से जुड़ी हुई है और हरियाणा सरकार द्वारा उसे अप्रूव्ड किया जा चुका है। इस अवसर पर कर्ण काॅलोनी वासियों ने काॅलोनी को रेगुरलाइज करवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद भी किया। काॅलोनी में ही एक गली बनाने की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने संबन्धित अधिकारी को दूरभाष पर जल्द से जल्द अस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गली निर्माण का कार्य आदर्श ग्राम योजना के तहत उपलब्ध फंड से करवाया जाए। 

गांव नाडा साहिब उपरलावास के लोगों ने श्री गुप्ता से अनुरोध किया कि उनके गांव के कुछ घरों में एक फेस बिजली की तार का कनेक्शन है। जिसके कारण लोगों के घरों में पर्याप्त बिजली नहीं आ पाती इसलिए इन घरों के लिए तीन फेस बिजली की तार डाली जाए ताकि गांव वासियों को पूरी बिजली मिल सके और उनकी समस्या का स्थाई समाधान हो। इस पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता को इस संबन्ध में तुरंत कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

सेक्टर-26, 25, 28 और 27 की रेजिडेंट वेल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से गुहार लगाई कि एन्हासमेंट की रि-कलक्यूलेश हो चुकी है और जिसका सत्यापन भी किया जा चुका है, लेकिन इसको जमा करवाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी नहीं हुए हैं। श्री गुप्ता ने सोसायटी के पदाधिकारियों को जल्द से समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर पार के सेक्टरों के एन्हासमेंट के कुछ मामले लम्बित हैं और जल्द ही इन सभी मामलों का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।

इसके अलावा जनता दरबार में श्री गुप्ता ने पुलिस, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), राजस्व विभाग और खेल विभाग से संबन्धित शिकायतों को सुना और अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, राकेश कुमार, सुदेश बिड़ला, जिला महामंत्री परमजीत कौर, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मार्केट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा और सोनू बिड़ला भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Valedictory Ceremony of the CSDE Summer Skill Enhancement Course for Research Scholars

Chandigarh July 7, 2024

For Detailed

The valedictory ceremony of the 30-hour Summer Skill Enhancement Course on ‘Artificial Intelligence Tools for Research’ was held at the Centre for Skill Development & Entrepreneurship (CSDE), Panjab University, Chandigarh, on July 6. The course aimed to equip participants with knowledge and hands-on experience using AI tools for academic research and writing and concluded successfully. The Chief Guest, Prof. Harsh Nayyar, Director of the Research and Development Cell at Panjab University ,highlighted the importance of keeping pace with technological advancements and how acquiring relevant skill sets can differentiate between people with similar backgrounds and experience levels. He emphasised that AI has the potential to revolutionise research by enabling more accurate data analysis, automating repetitive tasks, and uncovering patterns that traditional methods might miss. He noted that AI tools can significantly enhance the efficiency and scope of research, allowing researchers to tackle more complex problems and generate innovative solutions. The participating research scholars shared their appreciation of how the knowledge gained will assist them in their ongoing research and future openings. The ceremony concluded by awarding certificates to research scholars who successfully completed the course.

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

IGNOU extends Fresh Admission & Re-Registration up to 15th July, 2024

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for online admission to all Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programmes and online Re-registration of all Masters and Bachelors for the session July, 2024 session till 15th July, 2024. Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Center Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programmes of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in.

SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website (www.ignou.ac.in) or IGNOU Chandigarh’s website (www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook page https://www.facebook.com/RCCHD . 

Dr.  Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that students should Re-registered to the subsequent year/semester till 15th July, 2024 for July, 2024 session to continue their study. For Re-registration process the candidate has to register himself/herself (if not registered) on the official website i.e. https://onlinerr.ignou.ac.in/ . Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the registration and submit the requisite fees online. In case a learner faces any difficulty he/she can approach the RC Chandigarh office for support.  

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में महिलाओं को योजनाओं से करवाया अवगत*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के मिशन शक्ति के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा द्वारा ब्लॉक बरवाला, पंचकूला में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को सस्क्तिकरण की महत्ता को समझाया गया, जिसके तहत विभिन्न विभागों से आए विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई। कृषि विज्ञान केंद्र से विशेषज्ञ डॉ. अंजू एवं वंदना द्वारा उत्पादों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पाद जैसे फल हैं, सब्जियां हैं। उनको कैसे खराब होने से बचाया जाए। इसी कार्य को अगर महिलाएं चाहें तो रोजगार के रूप में भी ले सकते हैं। 

कृषि विभाग के जय प्रकाश शर्मा ने बताया गया कि कैसे औरतें अपने खेतों में नई तकनीक के इस्तेमाल से ज्यादा उपज कर सकती है। शिक्षा विभाग के प्रदीप शर्मा द्वारा शिक्षा के महत को समझते हुए बताया गया कि किस प्रकार महिलाओं की शिक्षा न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए उत्थान के लिए आवश्यक है। जिला कल्याण विभाग से ऑफिसर प्रदीप कुमार द्वारा कम आय वाले लोगों के लिए व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए व विधवा औरतों के लिए विभाग द्वारा चलायी गई अलग – अलग स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें वह आवेदन करके इन स्कीमों का लाभ ले सकते हैं, जोकि उनके डिपार्टमेंटल वेब साइट उपलब्ध है।

स्वयं सहायता समूह ग्रुप की रमन रानी ने बताया कि वह किस प्रकार घर के काम के साथ में ही खेती व व्यापार व्यवसाय से जुड़ी और कैसे इस व्यवसाय में कार्य करते हुए प्रगति की। 

हरियाणा महिला विकास निगम की शालू सूद ने कहा कि निगम द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के लिए बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से उस ऋण पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है। हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से व्यक्तिगत ऋण स्कीम, हरियाणा मातृशक्ति उघमिता योजना, विधवाओं के लिए अनुदान राशि स्कीम, शिक्षा ऋण स्कीम जिला में संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि व्यक्तिगत ऋण स्कीम में 25 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 10000 रुपये सामान्य जाति और अनुसूचित जाति के लिए 25000 रुपये, हरियाणा मातृशक्ति उघमिता योजना मे 7 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति तीन वर्ष तक व विधवाओं के लिए अनुदान राशि स्कीम में 100 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति 3 साल अधिकतम 50000 रुपये और शिक्षा ऋण स्कीम मे 5 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति प्रति वर्ष दी जाती है। कार्यक्रम के अन्त में डब्ल्यूसीडीपीओ बरवाला बिमला बहोरिया ने धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*Chandigarh Administration committed to dedicated Water Conservation efforts under “Jal Shakti Abhiyan: Catch The Rain – 2024″*

*Adviser to Administrator reviews progress and gives directions*

For Detailed

*Chandigarh, June 24:-* In a strategic move to address pressing water scarcity, the Chandigarh Administration has embarked on a comprehensive water conservation initiative under the “Jal Shakti Abhiyan: Catch The Rain – 2024” campaign.

The campaign, launched by the Ministry of Jal Shakti, Government of India, is centered around the theme “Nari Shakti se Jal Shakti,” emphasizing the pivotal role of women in water conservation.

Sh. Rajeev Verma, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh today reviewed the progress plan with Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner, and other senior officials of the UT Administration and the MC Chandigarh. 

The Adviser to Administrator expressed satisfaction with Chandigarh’s water conservation efforts, stating, “Chandigarh’s water conservation efforts under the Jal Shakti Abhiyan exemplify the city’s commitment to sustainable resource management. By harnessing the power of women’s participation, we are not only addressing water scarcity but also empowering local communities to be active stewards of their natural resources.”

Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner, highlighted the multifaceted approach adopted by variousdepartments. Key interventions include Rain Water Harvesting Structures in private houses built on plots of one kanal or more, which have rainwater, in 116 schools and 38 Anganwadis and other Govt buildings. The Adviser directed the departments to prepare an action plan for the saturation of schools, Anganwadis, and government buildings with rainwater harvesting structures.

Utilization of Tertiary Treated Water: The MCC is proposing amendments to the Building Bylaws making the use of tertiary treated water compulsory to optimization of the extensive city wide TT water nextwork being laid under AMRUT 2.0.This initiative aims to strengthen the tertiary treated water supply network, covering all villages, roundabouts, road berms, greenbelts, parks, and institutions, potentially saving 20-25 MGD of fresh water, in addition to the 10 MGD being saved currently. 

Rejuvenation of Water Bodies: 7 abandoned ponds have been rejuvenated into Amrit Sarovars, with the Dhanas Pond to be rejuvenated under AMRUT 2.0. The way forward includes adding Amrit Sarovars and lakes to the revenue records.

Afforestation: The various departments plan to plant more than 2 lac saplings in the financial year 2024-25 as part of its afforestation efforts.

Embracing the “Nari Shakti se Jal Shakti” approach, the MCC has integrated women’s participation in its water conservation initiatives. Women Self-Help Groups are actively involved in the maintenance and cleaning of Amrit Sarovars, awareness campaigns, and water quality testing initiatives. The upcoming 24/7 pan-city water supply project will also have a dedicated gender-budgeting component.

Chandigarh’s innovative water conservation initiatives under the “Jal Shakti Abhiyan: Catch The Rain – 2024” campaign serve as a model for other regions to emulate, showcasing the power of collaborative efforts and the transformative potential of “Nari Shakti se Jal Shakti.”

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त ने सैक्टर-16 स्थित महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप सैंटर (सखी) का किया दौरा

श्री गर्ग ने जिला के नागरिकों से समाज में फैली सामाजिक बुराईयों को जड से मिटाने का किया आहवान 

For Detailed

पंचकूला, 10 जून उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने सैक्टर-16 स्थित महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप सैंटर (सखी) का दौरा किया और वंहा महिलाओं को दी जाने वाली काउंसलिंग और अन्य सुविधाओं को बारिकी से जांचा। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समाज से बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी अन्य सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। 

 श्री गर्ग ने महिला बाल विकास विभाग की डीपीओ को निर्देश दिए कि समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के लिए एनजीओ तथा सामाजिक संस्थाओं के साथ तालमेल स्थापित कर लोगों को जागरूकता कैंप के माध्यम से कुरितियों के दुष्प्रभाव के बारे में बताएं ताकि जिले के लोग इन सामाजिक बुराईयों से बच सकें। 

 महिला बाल विकास विभाग की डीपीओ सविता नेहरा ने सखी केंद्र पर एक ही छत के नीचे बलात्कार पीडित, साईबर क्राईम, यौन शोषण, गुमशुदा, बाल यौन शोषण, महिला तस्करी, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, एसिड अटैक, दहेज उत्पीडन जैसी सामाजिक बुराईयों के प्रति महिलाओं व बच्चों को काउंसलिंग तथा जागरूक और सखी केंद्र पर दी जाने वाली सलाह व सुविधाओं के बारे में उपायुक्त को विस्तार से बताया। श्रीमती नेहरा ने बताया कि सखी केंद्र पर मैडिकल मनोवैज्ञानिक, बाल विवाह, दहेज उत्पीडन, घरेलू हिंसा जैसी अन्य कुरीतियों तथा अत्याचारों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया जाता है। इसके लिए महिला हैल्पलाईन नंबर 181 व 112 पर जिले की कोई भी लडकी, महिला व बच्चे काॅल कर या सीधे वन स्टाप संैटर पर आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाकर उसके बारे में सलाह ले सकते है।

 सखी केंद्र की लीगल काउंसलर शीनम राणा ने उपायुक्त को बताया कि सखी ने 2019 से 2024 तक 960 महिलाओं को वन स्टाप सैंटर के माध्यम से उनकी कानूनी, मनोवैज्ञानिक तथा काउंसलिंग करके पीडित महिलाओं को हर तरह से सलाह दी गई है। उन्होने बताया कि 2 बाल विवाह भी हमारी टीम द्वारा पुलिस की मदद से रूकवाए गए। उन्होने बताया कि सखी केंद्र पर हर प्रकार की पीडित महिलाओं को 5 दिनों के लिए अस्थाई सैल्टर भी उपलब्ध करवाया जाता है। पीडित महिलाओं को 5 दिनों के बाद नारी निकेतन भेज दिया जाता है। घरेलू हिंसा से पीडित महिला व पुरूषों की काउंसलिंग भी सखी केंद्र पर की जाती है। 

उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने जिला के नागरिकों से समाज में फैली सामाजिक बुराईयों को जड से मिटाने का आहवान किया।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*पंचकूला जिला ने किए लू से निपटने के लिए व्यापक उपाय: उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 6 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला में लू के प्रभाव को कम करने और आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए हैं। उन्होंने जिला राजस्व और आपदा प्रबंधन अधिकारी को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से फोन करने पर तुरंत पानी के टैंकर भेजे जाते हैं। मई के मध्य से ही लगातार लू के कारण भीषण गर्मी की स्थिति से जूझ रहा है। आंधी-तूफान के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन जल्द ही तापमान में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भीषण लू के चलते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रभावी उपाय किए हैं। विभाग का लक्ष्य त्वरित चिकित्सा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना और आमजन को इससे सुरक्षित रहने में सक्षम बनाना है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि गर्मी से होने वाली थकावट या डी-हाइड्रेशन वाले लोगों को तत्काल राहत पहंुचाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रमुख स्थानों पर ओरल रिहाइड्रेशन कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। आपात स्थिति की संभावना के दृष्टिगत, एम्बूलेंस को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं और 112 आपातकालीन हेल्पलाइन के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इससे हीट स्ट्रोक की घटनाओं के मामले में त्वरित प्रतिक्रिया समय सुनिश्चित होता है। 

उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार हीट रिलेटेड इलनेस (एचआरआई) से निपटने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य पेशेवरों को हीट स्ट्रोक के मामलों का प्रभावी ढंग से निदान और उपचार करने की विशेषज्ञता से लैस करता है।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*मतदाता ऑनलाइन व ऑफलाइन सर्च कर सकते हैं अपना नाम: जिला निर्वाचन अधिकारी*

*भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पर उपलब्ध हैं कई ऑनलाइन सेवाएं*

For Detailed

पंचकूला, 21 मई – उपायुक्त एवं जिला निवार्चन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला में लोकसभा आम चुनाव के तहत शनिवार 25 मई को मतदान होने हैं। भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदाता केवल तभी वोट डाल सकते हैं जब उनका नाम मतदाता सूची (निर्वाचक नामावली) में प्रदर्शित हो। इसके लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें। यह कार्य ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदान किए गए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) कई ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है। इनमें मतदाता सूची खोजना, ई-ईपीआईसी डाउनलोड करना, मतदान केंद्रों और अधिकारियों का पता लगाना, मतदाता सूची में अनिवासी भारतीय (एनआरआई) के नाम शामिल करना, सुधार के लिए आवेदन करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को स्थानांतरित करना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत उपयोगकर्ता इसमें लॉग इन कर सकते हैं शिकायतें दर्ज करें, जबकि नए उपयोगकर्ता अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके पंजीकरण कर सकते हैं, इस प्रकार मतदाता पहुंच और जुड़ाव को सुव्यवस्थित किया जा सकता है। उपयोगकर्ता अपने राज्य का नाम चुनकर अपना नाम मतदाता सूची में खोज सकते हैं। खोज करने के लिए पहला नाम, अंतिम नाम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, लिंग आदि जैसे विवरण भी आवश्यक हैं। जिलेवार खोज विकल्प भी उपलब्ध है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि सबसे पहले मतदान कार्मिक मतदाता सूची में आपके नाम और आपके आईडी प्रूफ की जांच करेगा। इसके उपरांत मतदान कार्मिक आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा, आपको एक पर्ची देगा और एक रजिस्टर (फार्म 17क) पर आपके हस्ताक्षर लेगा। आपको यह पर्ची तीसरे मतदान कार्मिक के पास जमा करनी होगी और अपनी स्याही लगी अंगुली दिखानी होगी और इसके बाद आपको मतदान बूथ की ओर प्रस्थान करना होगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपने पसंद के उम्मीदवार के प्रतीक के सामने के बैलेट बटन को दबाकर अपना मत दर्ज करें। वीवीपैट मशीन के पारदर्शी विंडो पर दिखने वाली पर्ची की जांच करें। उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम और प्रतीक वाली यह पर्ची 7 सेकेंड के लिए दिखाई देगी और फिर यह सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिर जाएगी। जब आप किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं डालना चाहते हैं उस स्थिति में आप नोटा (इनमें से कोई नहीं) विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। यह ईवीएम मशीन पर अंतिम बटन होता है। मतदाता को मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य किसी उपकरण को मतदान बूथ के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, वोटर आईडी के अलावा और भी कई ऐसे डॉक्यूमेंट हैं जिन्हें दिखाकर मतदाता को वोट डालने की अनुमति मिल जाती है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने लगभग एक दर्जन डॉक्यूमेंट निर्धारित किए हुए है। आपमें से कई लोग ऐसे होंगे, जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग ने बगैर वोटर आईडी कार्ड के भी मतदाताओं को वोट डालने का विकल्प दिया हुआ है, जिनका प्रयोग कर वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

ये दस्तावेज दिखाकर कर सकते हैं मताधिकार का प्रयोग

1. पासपोर्ट

2. ड्राइविंग लाइसेंस

3. अगर आप सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी हैं या फिर, पीएसयू और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं तो कंपनी की फोटो युक्त आईडी के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है।

4. पैन कार्ड

5. आधार कार्ड

6. पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक।

7. मनरेगा जॉब कार्ड।

8. लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड।

9. पेंशन कार्ड जिस पर आपकी फोटो लगी हो और अटेस्टेड हो।

10. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड।

11. एमपी-एमएलए-एमएलसी की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से निकालें वोटर कार्ड: जिला निर्वाचन अधिकारी*

*उपायुक्त ने की अपील, 25 मई को मतदान केंद्र में अवश्य जाएं, बीएलओ करेगा स्वागत, दर्शनाभिलाषी रहेंगे पीठासीन अधिकारी व चुनाव टीम*

For Detailed

पंचकूला, 21 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2024 में भागीदार होने के लिए अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से वोटर कार्ड अभी से निकाल लें और बच्चे भी अपने माता-पिता को कहें कि ‘चुनाव का पर्व- देश का गर्व’ का मौका, इसलिए मतदान के लिए अवश्य जाएं। बीएलओ स्वागत के लिए मौजूद रहेगा और पीठासीन अधिकारी व चुनाव टीम आपके दर्शनाभिलाषी रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वैसे तो जिला का मतदाता राजनीतिक रूप से जागरूक है। फिर भी चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए विभाग ने स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक पहलें की हैं। स्कूली बच्चों की स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मतदान केंद्रों में किस प्रकार वोट डाला जाता है, उसकी मॉकड्रिल भी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, बच्चों के लिए 10 हजार रुपये तक के पुरस्कार भी घोषित किये हैं। विभाग ने इस बार स्कूलों के लिए 25 हजार के विशेष पुरस्कार देने की भी एक अनूठी शुरुआत की है। इसमें सरकारी व प्राइवेट स्कूल सभी भागीदार बन सकते हैं। 

डा. यश गर्ग कहा कि अधिकांश पोलिंग स्टेशन स्कूलों में ही होते हैं, इसलिए विभाग ने यह पहल की है ताकि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो। पंचकूला जिला में स्थायी व अस्थायी मतदान केंद्रों की संख्या 424 है, जहां पर हीट वेव को देखते हुए अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोट के बिना लोकतंत्र का यह महोत्सव अधूरा है, इसलिए हर मतदाता को अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

-पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 मई को अधीक्षक अभियंता कार्यालय, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5 में की जाएगी                    

For Detailed

पंचकूला, 09 मई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 मई (मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।    

               
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


        उन्होंने जिले के उपभोक्ताओं से अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।

https://propertyliquid.com