State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

पीएम श्री राजकीय  कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, में  मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस  

For Detailed

पंचकूला 21 फरवरी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता जयबीर सिंह रंगा ने विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के बांग्लादेश से जुड़े इतिहास के साथ मातृभाषा का राष्ट्र निर्माण के संबंध में महत्व बताते हुए कहा दुनिया में 7000 से भी ज्यादा भाषाएं और भारत में आधिकारिक रूप से 22 भाषाएं प्रचलन में हैं। हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व है जिसके बल पर भारत की विश्व स्तर पर  पहचान कायम है।

विद्यालय की छात्राओं ने भी मातृभाषा पर  प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान विस्तार से व्याख्यान दिए जिनमें ठीक उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को इनाम दिए गए।

इस अवसर पर शिक्षक चंद्रमोहिनी शर्मा, योगिता जोशी, सीमा, मीना अत्री, प्रियंका, मोनिका जोशी, रितु, इकबाल गिल, सोनिया, वंदिता, संजीव, मोना वालिया उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

अधिकारीगण आमजन के जीवन को सरल बनाने के लिए करें काम – उपायुक्त

21 फरवरी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की होगी बैठक

दिशा की बैठक में 26 विभागों की 67 योजनाओं की होगी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 19 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाएं। आमजन को सभी प्रकार के लाभ मिलने चाहिएं। अधिकारी- कर्मचारी आमजन के जीवन को सरल बनाने के लिए काम करें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की बैठक के उपरांत जिला के अधिकारियों से योजनाओं पर चर्चा कर रहीं थी।

उपायुक्त ने बताया कि 21 फरवरी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में सुबह 11 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता अम्बाला लोकसभा सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री वरूण चौधरी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, दिशा मंडल के निर्देशानुसार 26 विभागों की 67 योजनाओं को समीक्षा में शामिल किया गया है। बैठक में सांसद के अलावा स्थानीय विधायक, नगर निगम मेयर, जिला परिषद और नगर परिषद चेयरमैन के अलावा पंचायत समिति पिंजौर, बरवाला, रायपुर रानी व मोरनी के अध्यक्ष को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, जिला खेल अधिकारी नील कमल, उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आशीष चौहान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

TRANSFUSING NEXT GEN PERSPECTIVE: PROMOTING MENSTRUAL HYGIENE AWARENESS THROUGH THEATRE

Chandigarh, January 29, 2025

For Detailed

The Enactus SSBUICET team of Panjab University, in collaboration with Girls Hostel No. 9, Panjab University conducted an engaging workshop on Menstrual Health and Hygiene. Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of Enactus, highlighted that this workshop which is 80th in Mytharche series aimed to empower participants with essential knowledge and foster open discussions about menstruation.

The workshop was graced by the presence of Prof. Simrit Kahlon, Dean Student Welfare (Women) and Prof. Naresh Kumar, Associate Dean Student Welfare. Prof. Kahlon applauded the Enactus team for their initiatives centered on women’s health and well-being. She acknowledged their steadfast dedication to social entrepreneurship and innovative community service, highlighting the significant and enduring impact of their efforts. Prof. Naresh highlighted that continued dedication of team reflects a strong commitment to bridging gaps in education, healthcare, skill development and economic empowerment for underserved communities.

Dr. Rajni Lamba, CEO of The Rural Environmental Enterprises Development Society (The REEDS), delivered a comprehensive expert talk on the importance of menstrual hygiene. Her discussion covered the biological aspects of menstruation, the significance of proper hygiene and strategies for combatting societal stigma. She highlighted the critical need for accessible menstrual hygiene products for women especially in rural areas. The workshop also included a skit, which depicted the challenges women face due to menstrual stigma and limited resources.

Dr. Nishima Wangoo and Dr. Varinder Kaur, Wardens of Hostel No. 9 & 10, residents of Girl’s Hostels and Enactus members actively participated in the workshop, highlighting the community’s strong commitment to fostering a healthy dialogue on menstrual health. The event concluded with a Q&A session where participants shared personal stories and discussed ways to promote menstrual equity. Muskan Sihag, President of Enactus, emphasized that the event celebrated womanhood and aligned with Enactus Panjab University’s mission to promote inclusivity. She also shared that eco-friendly, cloth-based sanitary napkins were distributed to the hostel staff, sponsored by Versatile Enterprises Pvt. Ltd., Ludhiana.

Prof. Amit Chauhan, Dean Student Welfare conveyed that Enactus team is showcasing exemplary youth leadership and compassion. Their efforts are making a profound impact by transforming lives and encouraging others to contribute to society.

https://propertyliquid.com

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

संविधान निर्माताओं के सपने साकार करने के लिए एकजुटता से करें कार्य – प्रधान सचिव डी सुरेश

गणतंत्र दिवस हमे देश के लिए काम करने और विकास में योगदान की देता है प्रेरणा

For Detailed

पंचकूला 26 जनवरी – भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में प्रधान सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग श्री डी. सुरेश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और नागरिकों को प्रजातंत्र में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम अपने देश के संविधान, परंपरा और लोकतंत्र की स्थापना का जश्न मना रहे हैं। यह दिन हमें देश के विकास में हमारी भूमिका की याद दिलाने और हमें देश के लिए काम करने और विकास में अहम योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. अंबेडकर ने हमारे देश को मजबूत और सबके लिए न्याय एवं समान अधिकार संविधान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबा साहब ने भारत के संविधान का प्रमुख वास्तुकार और गणराज्य का संस्थापक माना जाता है। बाबा साहब ने संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सबसे बड़े लोकतन्त्र की रूपरेख तैयार कर देश को समर्पित की। संविधान में बाबा साहब का योगदान भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। बाबा साहब ने भारत को संपूर्ण प्रभुता सम्पन्न और न्यायवादी बनाने के साथ साथ विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बनाया।

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत अधिकारी श्री आर.पी. साहनी ने की। इसके अलावा कई अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए।

गणतंत्र समारोह में महासभा के प्रधान सुरेश मोरका ने उपस्थित सम्मानित सदस्यों का अभिवादन किया। मुख्य रूप से वी.पी. चौधरी, सेवानिवृत्त सेशन जज , जयबीर रंगा महासचिव, श्री गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 पंचकूला, राजकपूर एहलावत अध्यक्ष, डी पी पूनिया सेक्रेटरी जनरल, फेडरेशन ऑफ श्री गुरु रविदास व भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर सभाएं हरियाणा, मनोहर लाल डिप्टी सेक्रेटरी, डा किशोर कुमार प्रोफेसर एच ए यू, अशोक कुमार एग्जामिनर टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा, डा रेनू एजुकेशन विभाग हरियाणा, शशि कांत कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग हरियाणा, महिंद्र सिंह राठी, सत्यवान सरोहा प्रधान ऑल इंडिया अंबेडकर सभा, संतोष अहलावत, रामेश्वर दयाल चीफ मैनेजर एसबीआई, सरदार हरपाल सिंह चीफ इंजीनियर पंजाब तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गणतंत्र दिवस के ऊपर अपने विचार रखें।

गणतंत्र दिवस समारोह पर गायक मनोज कुमार चौहान के देश भक्ति से ओतप्रोत मनभावक गीत आकर्षण का केंद्र बने। इसके अलावा समारोह में संविधान प्रस्तावना का वाचन भी करवाया गया और शहीदों के साथ संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। स्कूली बच्चों ने बाबा साहब के बनाए गए संविधान पर विस्तार से चर्चा की।

समारोह में अन्य वक्ताओं ने अपने देश के लिए एकजुट होने और विकास में अहम योगदान देने का संकल्प करवाया। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी एक सामूहिक जिम्मेदारी है और संविधान निर्माताओं के सपने पूरा करने के लिए हमें सामूहिक रूप से काम करना चाहिए। समारोह मुख्य अतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में अटूट लंगर वितरित किया।

https://propertyliquid.com

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

हाफ मैराथन के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण करें खिलाड़ी

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा जिला सोनीपत में 9 फरवरी 2025 को हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं शामिल होंगें। उन्होंने बताया कि सोनीपत हाफ मैराथन में पंजीकरण करने के लिए खिलाड़ी वेबासाइट https://sonipathalfmarathon.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।

https://propertyliquid.com

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना

पूरक आहार के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन प्रोटीन मिल्क बार, इन्स्टेन्ट खीर मिक्सचर और नए पौष्टिक आहार लाभार्थियों को करवा रहे उपलब्ध

For Detailed

पंचकूला, 7 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली महिलाओ व किशोरियों को पूरक आहार के तहत प्रोटीन मिल्क बार, इन्स्टेन्ट खीर मिक्सचर और नए पौष्टिक आहार को दिसंबर 2024 से आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन दिए जाने वाले आहार के साथ साथ लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पूरक आहार के तहत वर्ष 2015 में जारी निर्देशों अनुसार रेसपी उपलब्ध करवाई जा रही थी, परंतु लाभार्थियों की रुचि को देखते हुए अगस्त 2020 से मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत मीठा सुगंधित स्किमड दूध शुरू करने और सक्षम आंगनवाड़ी पोषण 2.0 के तहत पोषक तत्वों के मानक को पूरा करने करने के लिए सरकार द्वारा कुछ रेसपी में बदलाव किया गया। उन्होंने बताया कि इनमें मुरमुरा मिक्सचर के स्थान पर बाजरा मिक्सचर व मीठा सुगंधित स्किमड दूध के स्थान  पर Fortified मीठा स्किमड मिल्क पाउडर व इनके साथ ही नए पौष्टिक आहार को शामिल किया गया है। इनमें प्रोटीन मिल्क बार, इन्स्टेन्ट खीर मिक्सचर,  नए पौष्टिक आहार को दिसंबर 2024 से आगंनवाडी केंद्रों में प्रतिदिन दिए जाने वाले आहार के साथ साथ लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है |

उन्होंने बताया कि बाजरा मिक्सचर में रोस्टेड बाजरा, रोस्टेड सोया, रोस्टेड चना व रोस्टेड मूँगफली का प्रयोग किया गया है | प्रोटीन मिल्क बार में मूँगफली, गुड ,राइस सिरप व नारियल पाउडर, की  भरपूर मात्र है जो कि शरीर में पोषक तत्वों कि कमी को पूरा करते है| मिल्क बार सभी लाभार्थियों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है |

उन्होंने बताया कि इन्स्टेन्ट खीर मिक्सचर में चावल, मिल्क पाउडर, मूँगफली, नारियल चीनी सभी का उपयोग किया गया है, जो कि सर्वांगीण विकास के साथ-साथ, स्वाद में भी भरपूर है। Fortified मीठा स्किमड मिल्क पाउडर भी फ्लैवर व स्वाद के साथ सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर है। आंगनवाड़ी केंद्रों में 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती व दूध पिलाने वाली महिलाओ को मिलने वाले यह तीनों पोषक आहार सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। 1 से 20 जनवरी तक विभागीय हिदायतों के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों में शीतकालीन अवकाश रहेगा।

उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को दिया जाने वाला राशन पोषण ट्रैकर एप पर फ़ीड किया जाता है, जिसका उदेश्य लाभार्थियों को योजनाओ बारे जागरूक करना व आंगनवाड़ी केंद्र से मिलने वाले लाभों के बारे में प्रोत्साहित करना है। साथ ही सरकारी सिस्टम व लाभार्थियों के बीच पारदर्शिता लाना है।

https://propertyliquid.com

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

MCC opens ‘Rupee Store’ at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

For Detailed

*Chandigarh, December 25:-* Aiming to provide affordable items to those in need while promoting the concept of Reduce, Reuse, and Recycle (RRR), the Municipal Corporation of Chandigarh has organized its ‘One Rupee Store’ at the Community Centre in Indira Colon, Manimajra.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar, in the presence of MC Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi and area Councillor Smt. Suman Devi, inaugurated the new store, attended by prominent persons of the ward.

Speaking on the occasion, City Mayor Kuldeep Kumar said that the MCC’s permanent RRR Center in Sector 17 has received an overwhelming response from citizens over the past year, enabling the establishment of this new Rupee Store. The aim of the Rupee Store is to provide affordable access to various items, such as books, electronics, clothing, crockery, kitchenware, toys, and bed sheets, all priced at just Rs. 1 per item, while promoting the RRR concept.

He further shared that the Sector 17 RRR Center collected various items including clothes, books, footwear, and other items like crockery, toys, electronics, bags, home décor, and furniture. After cleaning, repairing, and refurbishing these donated items, the MCC is committed to organizing more such one-rupee stores in different areas and wards of the city.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, expressed gratitude to the citizens of the Tricity for their overwhelming response and support. He noted that this is the most successful one-rupee store, and the MCC is committed to establishing more such stores throughout the city to serve the community. The establishment of this store is a testament to the MCC’s efforts towards creating sustainable and inclusive practices that benefit citizens from all walks of life.

Since 2023, the MCC has embarked on a journey to promote sustainable behavior and practices among its citizens. As part of this initiative, 10 one-rupee stores have already been successfully organized in Dhanas, Manimajra, Maloya, Sunder Nagar, Ramdarbar, a special store for Safaimitras, Sector 56, and Daddumajra.

The Commissioner emphasized that this initiative aims to protect and preserve the environment, instilling a pro-planet behavioral change through individual action in daily life. The MCC is reaffirming its dedication to sustainability and working towards a future where emphasis is placed on resourceful utilization, mindful consumption, and waste reduction. By embracing the principles of RRR, the Corporation is on a mission to create a Garbage Free City that is more resilient, equitable, and sustainable for generations to come.

https://propertyliquid.com

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में कालका के रमेश की नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

उपायुक्त आज हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने के निर्दश दिए हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

उपायुक्त ने दीपक की नदी के पास कृषि जमीन  पर डंगे लगवान की मंाग पर  संज्ञान लेते हुए जिला सोयल कंर्जवेशन विभाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सैक्टर-6 निवासियों की गलत कट खोलने व इसकी वजह से कई दुर्घटना होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कमेटी गठित करके 3 दिन के भीतर कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रीमती  मोनिका गुप्ता ने ब्लाक बरवाला के गांव आसरेवाली के सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर निगम को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, वन, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

समाधान शिविर में शिकायत आते ही परिषद की टीम ने विश्वकर्मा कॉलोनी से उठवाया टावर का गिरा हुआ सामान

लघु सचिवालय, नगर निगम और एसडीएम कार्यालय कालका में प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का हो रहा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 4 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस में लघु सचिवालय के अलावा नगर निगम कार्यालय पंचकूला और एसडीएम कार्यालय कालका में भी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविरों को आयोजन कर शिकायतों का निपटान किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वो समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं को रखकर निपटान करवाएं।

लघु सचिवालय में आज एसडीएम गौरव चौहान की अध्यक्षता में 12 शिकायतों को सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटान किया गया। शिविर के दौरान कालका की विश्वकर्मा कॉलोनी के लोगों ने गिरे हुए टावर का सामान उठाने की गुहार लगाई। नगर परिषद कालका ने समाधान शिविर के समाप्त होने से पहले टावर का सामान उठवाकर शिकायत का निपटान करवाया गया। वहीं गांव बुढ़नपुर निवासी गोपाल ने बिजली निगम से बिजली का बिल ठीक करने की अपील की।

शिविर में जिलावासी पवन कुमार ने शिवालिक बोर्ड के अधीन आने वाली सड़क का निर्माण करवाने, सतबीर कटारिया ने रास्ते से कब्जा हटवाने और शीला देवी ने परिवार पहचान पत्र में इनकम को दुरूस्त करवाने की गुहार लगाई। वहीं मोहित कुमार ने अवैध माइनिंग रूकवाने, हरबंस कौर ने अपने मकान पर हुए कब्जे को छुड़वाने की अपील की। इसके अलावा कैलाश चंद ने अपने परिवार पहचान पत्र में जुड़े अनजान लोगों को पीपीपी से बाहर करवाने और एक अन्य शिकायत में 3 दिन से बंद जमीन की रजिस्ट्री को शुरू करवाने की गुहार लगाई।

नगर निगम पंचकूला में आयोजित समाधान शिविर में शहर निवासी प्राणनाथ सूद की प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट की गुहार पर त्वरिक कार्रवाई करते हुए समाधान किया गया। इस मौके पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, एसीपी आशीष कुमार, डीडब्ल्यूओ विशाल बंसल, एक्सईएन बिजली निगम अशीष चोपड़ा, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ समीर शर्मा, एक्सईएन एचएसवीपी एनके पायल, एएफएसओ बलजीत मलिक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

3 दिसम्बर को शिकायत निवारण मंच सुनेगा उपभोक्ताओं की शिकायतें

For Detailed

पंचकूला, 1 दिसम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 03 दिसम्बर, 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बहरहाल मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com